गुरूवार, मई 8, 2025
होम ब्लॉग पेज 41

संभल में हिस्ट्रीशीटर के परिजनों का जिला अस्पताल में किया हंगामा

0

संभल में हिस्ट्रीशीटर के परिवार की महिलाओं ने पुलिस से भिडंत की है। महिलाओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा काटा। एक महिला ने अपने कपड़े फाड़ दिए। वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। चोरी के एक मामले म़ें जेल भेजे जाने से पूर्व हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल कराने के लिए पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां पूरा बवाल हुआ। पुलिस हंगामा करने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
थाना हयातनगर पुलिस चोरी के एक मामले में कोटला सरायतरीन निवासी हिस्ट्रीशीटर अकरम पुत्र असलम को न्यायालय में पेश करने से पूर्व मेडिकल कराने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची थी। इसी दौरान पीछे पीछे हिस्ट्रीशीटर के परिवार की महिलाएं भी अस्पताल पहुंच गईं। महिलाएं पुलिस पर गलत तरीके से अकरम को जबरन जेल भेजने का गंभीर आऱोप लगाती रहीं। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और जमकर हंगामा काटा। काफी देर तक बबाल मचता रहा। इस बीच एक महिला ने अपने कपड़े फाड़ लिए, जिससे माहौल बिगाड़ा जा सके। महिला पुलिसकर्मियों ने हालात को संभाला। जिला संयुक्त चिकित्सालय में बवाल होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई, लेकिन हिस्ट्रीशीटर के परिवार की महिलाएं पुलिस से आधा घंटे तक खींचतान करती रहीं। थाना हयात नगर पुलिस ने इस बवाल के बीच मुश्किल से आरोपी का मेडिकल कराया और उसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया। पत्नी स्वादेहीन ने बताया कि पुलिस ने कहीं और से चोरी का माल बरामद कर अकरम के ऊपर लगा दिया। इसके लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये लिए हैं।
सीओ संभल जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना हयातनगर क्षेत्र में 3 4 सितंबर की रात को मुकीम के कारखाने की दीवार फांदकर एक गैस सिलेंडर व एक सौ पचहत्तर पीतल की नोव को चोरी का मुकदमा थाना हयातनगर में पंजीकृत हुआ था, जिसमें हयातनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकरम को गिरफ्तार किया। इस संबंध में एक सौ पचहत्तर पीतल की नोव बरामद की गई। आरोपी को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। सीओ ने बताया कि उसके परिवार जनों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर पुलिस के साथ अभद्रता की। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिसमें पुलिस के द्वारा उसके परिवार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने किया हंगामा

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम माहूपुर निवासी हरीराज सिंह पुत्र पतराम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्रवधू रितु पत्नी अतुल को 1 सितंबर को मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया था। भर्ती करते समय चिकित्सक ने 15000 रूपये जमा किए थे। चिकित्सक ने मरीज को डिस्चार्ज करते हुए 8000 रूपये और जमा किए तथा 5 सितंबर को उसकी पुत्रवधू रितु को धामपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक के लिए रेफर कर दिया गया और कहा गया कि महिला का गर्भ समाप्त हो गया है। इसकी सफाई कराई जानी है। जब वह अपने पुत्रवधू को लेकर धामपुर के चिकित्सालय में गए तो चिकित्सको ने बताया कि महिला का गर्भाशय और उसकी आंते अंदर से कटी हुई और क्षतिग्रस्त हैं। इसके बाद महिला के परिजन महिला को मुरादाबाद के कोसमोश चिकित्सालय में ले गए। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों और ग्रामीणों को लगी वैसे ही वह स्योहारा में मुरादाबाद रोड स्थित क्लीनिक पर आए।
इनका कहना है कि लापरवाही से उनकी पुत्रवधू की मौत हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। कस्बा इंचार्ज का कहना है कि पुलिस कानून के दायरे में कार्यवाही करेगी। उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील की है। क्लीनिक के बाहर क्लिनिक पर पुलिस तैनात है। क्लीनिक को कंपाउंडरों ने अंदर से बंद किया हुआ है। उल्लेखनीय रहे कि शहर क्षेत्र में अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा लगातार ऑपरेशन किया जा रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान मरीजों की अक्सर मौत हो जाती है। परंतु चिकित्सा विभाग और कानून को चांदी का जूता दिखाकर यह लोग अपना व्यवसाय तेजी से चला रहे हैं।

खेत में गाय के अवशेष मिलने से मचा हड़कम

बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के खादर क्षेत्र में गाय के अवशेष मिलने पर मचा हड़कंप। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। अवशेष को कब्जे में लेकर चिकित्सीय परीक्षण कराया।
उत्तर प्रदेश सरकार में गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके लिए बहुत सख्त कानून बनाया गया है परंतु गौ हत्यारे बाज नहीं आ रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले रात्रि को शरारती तत्वों ने एक गाय की हत्या कर डाली। गाय के अवशेष दतियाना एवं सुजातपुर खादर गांव के बीच किसी खेत में डाल दिए गए। ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी कि खेत में गाय के अवशेष डाले गए हैं तो घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गये तथा आक्रोश दिखाने लगे। गाय की हत्या की सूचना पर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आस्वस्थ किया कि इस कांड में जो भी लिप्त होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा ।मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण माने इसके बाद पुलिस ने गाय के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर चौकी पर ले तथा पशु चिकित्सक से चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को साथ लेकर गाय के अवशेष को गहरा गड्ढा कर कर दबवा दिया।

स्योहारा रामलीला कमेटी ने मुख्यमंत्री से की धनराशि की मांग

0

स्योहारा मे स्थानीय रामलीला मैदान में पिछले एक सौ पचास सालो से राम लीला कमेटी द्वारा रामलीला मंच व दशहरे के मेले का आयोजन किया जाता रहा है ,लेकिन इस बार ये आयोजन खटाई में पड़ते नज़र आ रहा है ,क्योंकि इस बार कमेटी के पास ये आयोजन कराने के लिए धनराशि नही है, जिसकी मांग करते हुए रामलीला कमेटी ने एक मीटिंग का आयोजन करते हुए सीएम योगी से आयोजन कराने में मदद की गुहार लगाई है , ज़्यादा जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह त्यागी ने बताया कि स्थानीय रामलीला मैदान में जो नुमाइश लगती थी ,उसके ठेके के पैसे से रामलीला मंच और दशहरे के मेले का आयोजन होता था, लेकिन गत दो वर्षों से नुमाइश का ठेका तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और ठेके की राशि सरकारी राजकोष में जमा कराया जा रहा है, जिस कारण इस बार रामलीला मंच व मेले का आयोजन असम्भव है इसलिए सीएम योगी जी से उस राजस्व को रामलीला कमेटी को देने की गुहार लगाई गई है, ताकि इस बार भी परम्परागत मेले व मंच का आयोजन किया जा सके। इस मौके पर राजवीर सिंह त्यागी, पिंटू, नीटू जोशी, राजपाल सिंह प्रजापति, अविनाश जोशी, अमर सिंह, सुनील कुमार, महेंद्र शर्मा, पप्पू शर्मा, आदि भी मौजूद रहे

नहटौर में गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप

0

नहटौर के ग्राम मुस्सेपुर में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई और पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग करने तथा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। वही गांव व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग फैसला कराने में लग गए। समाचार लिखे जाने तक ना तो थाने में तहरीर दी गई थी और ना ही फैसला हुआ था ।
जानकारी के अनुसार नहटौर क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर निवासी निजामुद्दीन पुत्र नवाब अली का निकाह तीन वर्ष पूर्व सहसपुर देहात निवासी मकबूल उर्फ बुल्ला पुत्र बशीर की पुत्री शबाना परवीन 25 वर्ष के साथ हुआ था। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व शबाना परवीन का विवाद ससुराल पक्ष के लोगो से हो गया था। जिसमे वह बीमार हो गई थी जिसका उपचार निजी चिकित्सक के यहाँ चल रहा था जिसके संबंध में शबाना ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया जाता है कि मामले में कुछ लोगों द्वारा समझौता करा दिया गया था । रात्रि में पुन पति पत्नी में विवाद हो गया। आरोप है कि शबाना के पति निजामुद्दीन ने मंगलवार की देर शाम फिर शबाना के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत शबाना ने फोन द्वारा अपने भाई महबूब से की। मृतका के भाई महबूब ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12 बजेपर गांव से उसके पास फोन गया। कि उसकी बहन की मौत हो गई है जिसके बाद मृतका के परिजन मुस्सेपुर पहुँचे और उन्होंने सुसराल पक्ष पर दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर महिला उप निरीक्षक रीनू पवार व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे औऱ शव को कब्जे में लेकर सील कर दिया तथा अपने साथ थाने ले आए। वहीं नगर व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग दोनो पक्षों में समझौते के प्रयास में लग गए।
इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका की तबीयत खराब चल रही थी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों पक्ष कानूनी कार्यवाही नहीं चाह रहे हैं इसलिए शव का पंचनामा भरकर परिजनों द्वारा लिखित में देने पर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। बताया जाता है कि म्रतका करीब 6 माह की गर्भवती थी तथा एक वर्ष पूर्व उसके डेढ़ वर्ष के पुत्र की बीमारी से मौत हो गई थी।

हल्दौर में स्पेशल लाइब्रेरी का किया गया शुभारंभ

हल्दौर क्षेत्र मे स्पेशल लाइब्रेरी का शुभारंभ पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री संदीप जोशी ने किया। इस अवसर पर संदीप जोशी ने कहा स्पेशल की इस वातानुकूलित लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा, विद्यार्थी लाइब्रेरी में अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे यह हल्दौर क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, इस अवसर पर स्पेशल लाइब्रेरी के डायरेक्टर रामनाथ शर्मा ने कहा कि, अब हल्दौर स्थित राम दर्शन नगर कॉलोनी में हल्दौर क्षेत्र के बच्चे स्पेशल वातानुकूलित लाइब्रेरी में अपनी पसंद की मैगजीन, न्यूज़पेपर अन्य बुक पढ़ सकते हैं, स्पेशल लाइब्रेरी में बच्चों के बैठने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। यह हल्दौर क्षेत्र की पहली वातानुकूलित लाइब्रेरी है इससे बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सुरेश शर्मा ,सुनील कुमार, ब्रह्म सिंह चौधरी ,नरदेव सिंह ,विपिन कुमार ,हरीश कुमार ,नेपाल सिंह ,दिनेश कुमार सहित गामान्य लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर स्पेशल लाइब्रेरी के डायरेक्टर रामनाथ शर्मा द्वारा पूजा अर्चना के बाद अटूट भंडारा कराया गया।

बिजनौर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाई भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ

बिजनौर मे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के प्रथम वर्ष गांठ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आवहान पर, जिला बिजनौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी के नेतृव में ,बिजनौर मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कार्यालय से मुख्य डाक घर चोक, शम्भूदयाल चोक, राम का चौराहा, रोडवेज चौक से जिला कांग्रेस कार्यालय तक भारत जोड़ो पद यात्रा की, और जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी के संचालन में बैठक हुई। बैठक ओर पद यात्रा में मुख तिथि प्रदेश सचिव जिला प्रभारी लव कश्यप मौजूद रहे। कार्यकर्ताओ ने पदयात्रा में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाज़ी की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जिला प्रभारी लव कश्यप ने सभा को सम्बोधित करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सभी कांग्रेस जनो का धन्यवाद किया। और सभी कार्यकर्ताओं का आवहान करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस जन राहुल गांधी के सन्देश को लेकर घर घर जाये। और सभी कार्यकर्ता आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाये, उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। नफरत पर मोहब्बत भारी पड़ेगी।

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने पूजा कर गायों को माला पहनाकर खिलाया गुड़

0

जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पालिका अमरोहा द्वारा अमरोहा शहर में संचालित गौशाला में गौ पूजा के कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने, विद्वान ब्राह्मण की उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजा कर गायों को माला पहनाकर गुड़ खिलाया और गायों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्मी कंपोस्ट के बारे में जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश तथा लंपी डिजीज से पशुओं को बचाने के लिए समुचित चिकित्सा का प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रिशिपाल नागर, जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरिंदर सिंह, नगर पालिका अमरोहा के कर्मचारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

जनपद में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

चांदपुर नगर के आधारशिला द स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया। आधारशिला द स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी मालाएँ बनाईं तो वही कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने सुंदर नारियल एवं सुंदर-सुंदर गिफ्ट बॉक्स बनाए। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने सुंदर थाल सजाए। कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की रंग बिरंगी मटकी बनाई। ये सभी क्रियाकलाप विद्यालय में आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने सभी वस्तुओं को बहुत ही लगन एवं परिश्रम से बनाया। बच्चों द्वारा बनाई गई सभी चीजे आकर्षक लग रही थी। जो देखते ही बन रही थीं। विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक कर्णवाल एवं श्रीमती एकता कर्णवाल ने इन सभी बच्चों के द्वारा सुंदर आकर्षक चीज बनाने की सराहना की एवं सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस क्रियाकलाप में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं श्रीमती एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्रीमती बबीता त्यागी की उपस्थिति रही।
उधर धामपुर के मोहल्ला खतियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मेड सभा में जन्माष्टमी के अवसर पर एक शाम कान्हा के नाम का आयोजन किया गया। प्रातः काल श्री राधा कृष्ण जी को नरेश वर्मा उमा वर्मा दीपमाला वर्मा तथा सुमन वर्मा ने पंचामृत से स्नान कर कर वस्त्र परिवर्तित करके तथा मंदिर परिसर में राम डोर की स्थापना की और भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मीनू आर्य, महिमा वर्मा ,पायल वर्मा, प्रीति वर्मा, माही वर्मा, उमा वर्मा तथा अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश वर्मा, शलभ वर्मा, जितेंद्र वर्मा का विशेष योगदान रहा। अंत में आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

जनपद में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा वृंदावन कान्हा के रंग में रंग गया है। हर ओर उत्साह, उमंग और भक्ति का माहौल है। राधा दामोदर मंदिर में दो सौ इक्यावन किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया। वृंदावन के शाह जी मंदिर में एक सौ एक किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया। गुरुवार तड़के श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित भगवत भवन में कार्यक्रमों की शुरुआत मंगला आरती के साथ की गई। इसके बाद सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली गई। वहीं वृंदावन के राधा रमण मंदिर में भगवान कृष्ण का सवा मन यानी 50 किलो दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से अभिषेक किया गया
कान्हा के जन्मदिन पर ब्रज के मंदिरों को दुल्हन-सा सजाया है। प्रेम मंदिर, बांके बिहारी, रंगनाथ, द्वारकाधीश, राधा रमण, इस्कॉन समेत 25 मंदिर रोशनी से जगमगा रहे हैं। जन्मभूमि स्थित गर्भगृह में कारागार की तरह सजावट की गई है। जन्माष्टमी पर 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के मथुरा आने की संभावना है। रास्ते, चौराहे और घाटों पर भी भव्य सजावट की गई है। श्री कृष्ण जन्मस्थान पर सबसे पहले श्री गणेश पूजन, नव ग्रह पूजन होगा। एक हजार आठ कमल पुष्पों से भगवान श्रीकृष्ण का आह्वान किया जाएगा।