खेत में गाय के अवशेष मिलने से मचा हड़कम

0
20

बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के खादर क्षेत्र में गाय के अवशेष मिलने पर मचा हड़कंप। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। अवशेष को कब्जे में लेकर चिकित्सीय परीक्षण कराया।
उत्तर प्रदेश सरकार में गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके लिए बहुत सख्त कानून बनाया गया है परंतु गौ हत्यारे बाज नहीं आ रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले रात्रि को शरारती तत्वों ने एक गाय की हत्या कर डाली। गाय के अवशेष दतियाना एवं सुजातपुर खादर गांव के बीच किसी खेत में डाल दिए गए। ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी कि खेत में गाय के अवशेष डाले गए हैं तो घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गये तथा आक्रोश दिखाने लगे। गाय की हत्या की सूचना पर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आस्वस्थ किया कि इस कांड में जो भी लिप्त होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा ।मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण माने इसके बाद पुलिस ने गाय के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर चौकी पर ले तथा पशु चिकित्सक से चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को साथ लेकर गाय के अवशेष को गहरा गड्ढा कर कर दबवा दिया।

Leave a Reply