प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने किया हंगामा

0
7

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम माहूपुर निवासी हरीराज सिंह पुत्र पतराम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्रवधू रितु पत्नी अतुल को 1 सितंबर को मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया था। भर्ती करते समय चिकित्सक ने 15000 रूपये जमा किए थे। चिकित्सक ने मरीज को डिस्चार्ज करते हुए 8000 रूपये और जमा किए तथा 5 सितंबर को उसकी पुत्रवधू रितु को धामपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक के लिए रेफर कर दिया गया और कहा गया कि महिला का गर्भ समाप्त हो गया है। इसकी सफाई कराई जानी है। जब वह अपने पुत्रवधू को लेकर धामपुर के चिकित्सालय में गए तो चिकित्सको ने बताया कि महिला का गर्भाशय और उसकी आंते अंदर से कटी हुई और क्षतिग्रस्त हैं। इसके बाद महिला के परिजन महिला को मुरादाबाद के कोसमोश चिकित्सालय में ले गए। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों और ग्रामीणों को लगी वैसे ही वह स्योहारा में मुरादाबाद रोड स्थित क्लीनिक पर आए।
इनका कहना है कि लापरवाही से उनकी पुत्रवधू की मौत हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। कस्बा इंचार्ज का कहना है कि पुलिस कानून के दायरे में कार्यवाही करेगी। उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील की है। क्लीनिक के बाहर क्लिनिक पर पुलिस तैनात है। क्लीनिक को कंपाउंडरों ने अंदर से बंद किया हुआ है। उल्लेखनीय रहे कि शहर क्षेत्र में अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा लगातार ऑपरेशन किया जा रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान मरीजों की अक्सर मौत हो जाती है। परंतु चिकित्सा विभाग और कानून को चांदी का जूता दिखाकर यह लोग अपना व्यवसाय तेजी से चला रहे हैं।

Leave a Reply