वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0
133

चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांदपुर में महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी चांदपुर रीतु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सी ओ चांदपुर सुनीता दहिया तथा महाविद्यालय प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु सिंह ने छात्र छात्राओं से सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलों में सहभागिता पर बल दिया उन्होंने छात्रों से संयमित जीवनशैली अपनाने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि सी ओ चांदपुर सुनीता दहिया ने छात्रों से कहा, कि खेल व्यक्तित्व को निखारने का माध्यम है तथा खेलों के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के भी अनेक अवसर मिलते हैं। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में राजीव कुमार को चैंपियन तथा मोहम्मद आदिल को उप चैंपियन घोषित किया गया। महिला वर्ग में कुमारी टिम्पल महाविद्यालय की चैंपियन रही व कुमारी रेनू महिला वर्ग में उप चैंपियन घोषित की गई। चैंपियन एवं उप चैंपियन खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुँवर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने समापन समारोह के अतिथि सुनील चैधरी, सौरभ चैधरी, तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना एवं क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर अशोक कुमार सहित उपस्थित सम्मानित शिक्षकगण के साथ पुरस्कार प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता का कुशल संचालन प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Reply