रविवार, मई 4, 2025
होम ब्लॉग पेज 47

बिजनौर में पिंजरे में कैद हुआ नरभक्षी गुलदार

0

बिजनौर में लोगों की जान का दुश्मन बना नरभक्षी गुलदार, आखिरकार वन विभाग के लगाए पिंजरे में हुआ कैद। गुलदार की दहाड़ सुनकर आसपास के सैकड़ों लोगों की, भीड़ मौके पर जमा हो गई।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आखिर पांच माह बीतने व वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद, पहली कामयाबी मिली। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सादकपुर में वन विभाग की ओर से लगाए गए, पिंजरे में गुलदार फंस ही गया। दर्जनो लोगो को मौत के धाट उतारने वाले गुलदार के फंसने पर गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 2 जुलाई को सादकपुर भटपुरा मार्ग पर 30 जुलाई को गुलदार के हमले में हुई भटपुरे में, युवती जमना की मौत के बाद सर्वेश वत्सल, के ट्यूबवेल पर पिंजरा लगाया गया। हालांकि 31 जुलाई को दो पिंजरे गांव निवासी चमन सिंह, व नत्थू सिंह के खेतों पर भरपुरा खैरूल्लापुर नहर मार्ग पर लगाए गए थे। गुलदार की मौजूदगी गांव सादकपुर में पिंजरा लगाए स्थान पर मिल रही थी। सोमवार शाम को भी ग्रामीणो ने गुलदार की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी थी, जिसके बाद यह पिंजरा लगाया गया था। वहीं कहीं न कहीं वन विभाग की दुश्वारियां भी कम हुई हैं, और उन्हें पहली सफलता हासिल हुई है। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर। मुस्सेपुर। बादशाहपुर। मच्छमार। भटपुरा व हसनपुर में गुलदार ने जमकर आतंक मचाया था। अब देखना यह है कि पिंजरे मे फंसा गुलदार नरभक्षी घोषित किया खूनी गुलदार है, या कोई अन्य गुलदार है।

85 ग्राम प्रधानों को वितरित किए मिट्टी के कलश

0

स्योहारा मे 85 ग्राम प्रधानों को मिट्टी के कलश वितरण किए गए। आपको बता दें जनपद बिजनौर के स्योहारा खंड विकास कार्यालय डबाकरा हाल में ,कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राणा प्रियंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, देश में बीते एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। यह महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई है। राज्य में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है। जिसके खंड विकास कार्यालय बुढनपुर के डबाकरा हाल में, मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश अभियान के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक के पुत्र जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर, राणा प्रियंकर सिंह ,ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, खंड विकास अधिकारी रामकुमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा नेपाल सिंह ने संयुक्त रूप से, ग्राम प्रधानों को मिट्टी इकट्ठा करने के लिए कलश का वितरण किया। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए प्रियकर राणा ने कहा, कि देश 1947 में आजाद हुआ और निश्चित तौर पर पिछले 9 साल के अंदर, देश के जनमानस की भावना को बाहर निकालने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले साल से जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसमे देश की जनता ने, बढ़-चढ़कर भाग लिया था । आज मेरी माटी मेरा देश के तहत ,अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसमें आप सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि, देश में शहीद वीर वीरांगनाओ को सम्मान देने के लिए, नई पहल शुरू की गई है ।इस अभियान को मेरी माटी मेरा देश नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को हमेशा ही एकजुट करने का काम किया है। मन की बात कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रधानों आहवान किया है। कि वह कलशों में मिट्टी एकत्र करें। ताकि इन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ व देश की राजधानी दिल्ली भेजने का काम पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में प्रधान पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।

बाढ़ के पानी से हजारों बीघा गन्ने की फसल बर्बाद

बाढ़ के पानी से खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव की हजारों बीघा गन्ने की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। किसानों ने फसल के मुआवजे के साथ गंगा पर बंदा बनाने की पुरजोर मांग की। एक माह होने को आ गया है ।बाढ़ का पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है । एक सप्ताह में दो बार बाढ़ का पानी खादर क्षेत्र में फैल चुका है। बाढ़ का पानी फैलने का क्रम एक माह से जारी है । चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। हजारों बीघा गन्ने की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है ।वहीं दूसरी ओर किसानों के पशु भी चारे के अभाव में दम तोड़ने को तैयार हैं। एक माह से बाढ के पानी के भयावह दृश्य को देखकर हर किसान कह रहा है। कि सरकार गन्ने की नष्ट फसल का मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा मात्र देगी। इससे बेहतर है कि हमें मुआवजा न देकर इस समस्या का स्थाई समाधान करें ।तथा गंगा जी के किनारे पूर्व की ओर तटबंध का निर्माण कम से कम 5 किलोमीटर पहले से करें। बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष, किसानों की गन्ने की फसल तबाह हो जाती है। जिस कारण किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। किसान के परिवार भुखमरी के कगार पर है। किसानों का कहना है कि बैंक से कर्ज लेकर रुपया फसल मे लगा दिया गया है। फसल के नष्ट होने के बाद कर्ज की अदायगी कैसे होगी। किसानो ने यह भी मांग रखी है कि कृषि कार्ड में बीमा की राशि काटी जाती है, तो फसल के नष्ट होने पर मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है। खादर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर, रायपुर, जलालपुर ,सीकरी ,नारनौर, खानपुर, खद्दन, मुदापुरा ,स्याहली, खानपुर पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं। इन गावो को बाढ़ ग्रस्त घोषित करते हुए कर्ज माफ करने की मांग की गयी है।

सिंचाई विभाग की लापरवाही से कटी नहर की पटरी

सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर की पटरी तेज पानी की धार से कटी तथा नहर का पानी खेतों में फैला। किसानों के सामने खड़ी हुई आफत। जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी अमला मौके पर पहुंचा। दरसल भरी गर्मियों में नहर खाली पड़ी रहती हैं। परंतु वर्षा ऋतु में खाली पड़ी नहरों में पानी छोड़ दिए जाने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो जाते हैं। जिस कारण किसानों को इन अधिकारियों की लापरवाही भरनी पड़ती है। ऐसा ही एक उदाहरण चांदपुर तहसील के ग्राम कमालपुर के समीप नहर का है । यह नहर भरपूर गर्मी सूखी पड़ी रहती है। परंतु वर्षा ऋतु में बाढ़ का पानी इस नहर में छोड़ दिए जाता है। बाढ़ का पानी नहर में छोड़ दिए जाने से, पानी के तेज बहाव के कारण कमालपुर की पुलिया के निकट, नहर की पटरी की मिट्टी कट गई । जिस कारण नहर का अधिकतर पानी मिट्टी के कटान के साथ, खेतों की ओर बहने लगा। पानी से मिट्टी का कटान इतनी तेज हुआ, कि पटरी के निकट 11 हजार की लाइन के खड़े 4 खंबो के गिरने की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने इस बाबत जिलाधिकारी को फोन पर जानकारी दी तो, जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा नहर की टूटी पटरी को सही कराने का काम जारी कराया गया, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया, कि बिजली विभाग ने हमारी नहर की पत्नी से सटाकर खंबे लगाए हैं जो गलत हैं। 11 हजार की लाइन का खंबा नीचे से मजबूती लेकर खड़ा करना चाहिए। किसी वजह से पानी के तेज बहाव से अगर खंभे गिर जाते हैं। उस समय विद्युत आपूर्ति जारी हो तो किसी प्रकार की भी अनहोनी घट सकती है। फिलहाल सिंचाई एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर टूटी पटरी को सही कराने में जुट गई है।

चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0

बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए, थाना चांदपुर पुलिस द्वारा नियमित कराई जा रही चेकिंग में दो शातिर बदमाशों को कार व हथियार सहित पकड़ा है। पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की घटना का भी खुलासा किया। बिजनौर जनपद के पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही के अंतर्गत, चांदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो कार व हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने बदमाशों द्वारा प्रयोग में ली जा रही गाड़ियो को, पकड़े जाने पर एक स्थानीय चोरी की घटना का भी खुलासा कर दिया है। पकड़े गए अपराधी वसीम उर्फ काला, पुत्र मुशर्रफ निवासी बुध बाजार थाना नौगांवा, जनपद अमरोहा तथा नईम पुत्र मुशर्रफ निवासी मुस्तफाबाद ,थाना दयालपुर, शाहदरा दिल्ली बताए गए हैं। इनके पास से पुलिस ने वैगन आर कार तथा दो चाकू नाजायज बरामद किए हैं। वसीम उर्फ काला पर 1 दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमे दर्ज है। तथा नईम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस वसीम उर्फ काला पर निकटवर्ती प्रदेश उत्तराखंड एवं दिल्ली मे भी अपराधिक मुकदमो का रिकॉर्ड खंगाल रही है। पकड़ी गई वैगनआर गाड़ी 20 जुलाई को भाजपा नेता के आवाज से चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने 15 दिन बाद कार चोरी की घटना का खुलासा किया है। शातिर अपराधी काला एवं नईम को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार ,उप निरीक्षक नितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष त्यागी, कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार शामिल रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक का आयोजन

0

बिजनौर के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत और हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के लिए, व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा, कि यह स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता दिवस को हम जश्न के रूप में मनाते हुए, विगत वर्ष की भांति हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें। हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह, हर्षाेल्लास एवं आर्कषक तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम को पूर्ण संकल्प सहभागिता और उत्सवधर्मिता के साथ मनाएं, तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्मारक पट्टिका शिलाफलकम् का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें।

कई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सड़कें तालाब में तब्दील

पहाड़ो व मैदानी इलाकों में हो रही बेतहाशा मुलसलाधार बारिश से, गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार के भीम गोड़ा बाँध से, कई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाने की वजह से, बिजनौर के गंगा खादर इलाके के दर्जनों गाँव की मुसीबतें बढ़ने लगी है। कई कई फ़ीट पानी सड़को पर चल रहा है। जिसकी वजह से सड़के तालाब में तब्दील होती नजर आ रही है, सड़को से होता हुआ पानी किसानों की लहलहाती फसलों में दाखिल हो चुका है। जिससे फसलें चौपट होने की कगार पर जा पहुँची, प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद दर्जन भर गाँव मे, बाढ़ का खतरा मंडराने के साथ साथ गाँव का मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है। ये है बिजनौर का गंगा खादर का चाँदपुर दतियाना मेरठ मार्ग, ंजहाँ पर हरिद्वार बाँध से पानी छोड़ें जाने के बाद, लोगो की मुसीबतें बढ़ती हुई साफ तौर से देखी जा सकती है। सड़को पर दौड़ रहा तेज़ बहाव के साथ कई कई फ़ीट पानी, अचानक आने के बाद खेतो पर काम कर रहे किसान, सड़को पर जान जोखिम में डाल कर होकर गुजर रहे है । तीन से चार फीट पानी सड़को से होता हुआ किसानों के खेतों में जा घुसा, जिसे लेकर किसानो को नुकसान होने का पूरा अंदेशा है। तेज़ी से आता पानी खेतो में जलमग्न हो चुका है। जिधर भी नज़र डालो चारो तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। सड़के पानी मे सराबरो होने के बावजूद, जान जोखिम में डालकर स्कूली वाहन गुज़र रहे है। ऐसे में किसान से लेकर राहगीर पानी के सैलाब को देखकर खौफज़दा है। सड़को व खेत खलियान में घुसे पानी से निकलने के लिए किसान अपनी बैल गाड़ी में अपने घर की और जाते नज़र आ रहे है।

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया आयोजन

स्योहारा के एम क्यू इंटर कॉलेज में 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के, कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय एवं लेफ्टिनेंट कर्नल ओम बहादुर गुरुंग के, निर्देशन में एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा, के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी के नेतृत्व में, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का, एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य भारत छोड़ो आंदोलन, जो अगस्त माह 1942 में महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया था। और इस समय महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा भी दिया था। इस आंदोलन का मकसद भारत से अंग्रेजों को खदेड़ना था, क्योंकि महात्मा गांधी ने अपने इस कार्यक्रम में देशवासियों से पूरी तरह तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बना कर, देश से अंग्रेजों को खदेड़ने था। इसी ऐतिहासिक घटना को याद करने के मकसद से स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और 1942 की इस घटना को स्लोगन एवं पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में कैडेट्स इलमा मलिक। फातमा नसीम। इलमा। सानिया नसीम। सुल्तान। अभिषेक सैनी। मोहम्मद अदनान। लकी कुमार। अर्पित कुमार आदि एनसीसी कैडेट्स का सहयोग रहा।

नगीना रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित नये भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया शिलान्यास

नगीना में भारत सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना में चयनित 508 रेलवे स्टेशनों में से, एक नगीना रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित नये भवन का, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का सौंदर्यीकरण व कायाकल्प किया जाएगा। इस मौके पर भारी वर्षा के बावजूद नगर के व्यापारी, समाजसेवी, राजनीतिक हस्तियां, व स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनते हुए कार्यक्रम को एल इ डी स्क्रीन पर देखा। इस मौके पर रेलवे स्टाफ पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद रहा। इस मौके पर नोडल डी सी एम चेतन तनेजा। स्टेशन अधीक्षक हरीश सिंह। पंचपाल वाणिज्य अधीक्षक जीशान अली के अलावा, एसडीम शैलेंद्र कुमार सिंह। सीओ संग्राम सिंह। पालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील। समाजसेवी शाहनवाज खलील। ब्लॉक प्रमुख तृप्ति राजपूत। काजी अरशद मसूद। मुफ्ती मोनिस। भाजपा नेता पूर्व विधायक सतीश गौतम सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर रेलवे पुलिस आर पी एफ व रेलवे स्टाफ मुस्तैद रहा। भारी वर्षा के बावजूद नगर के गणमान्य नागरिक ऐतिहासिक पल के साक्षी रहे। और शिलान्यास कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर बड़े ही मनोयोग से देखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं का किया आनलाइन शिलान्यास

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए, विभिन्न योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों को बड़ी सौगातें दीं हैं।
दरअसल, बिजनौर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिजनौर स्टेशन का शिलान्यास किया। स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में, हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। लोगों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना। इससे पहले कार्यक्रम में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने, वाले बिजनौर के 18 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, जिले के तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। बिजनौर नगीना और नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया। इन स्टेशनों पर जन सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही पार्क, तालाब सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। रेलवे विभाग की ओर से जिले में एक प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिताएं छह स्कूलों में कराई गई थी। जिसमें 18 विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया। इन विजेता विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पदक और प्रशस्ति पत्र देकर, बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ता। स्कूली बच्चे। महिलाओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में रेलवे की खूबियां गिनाई।
बाईट- सुभाष वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष भाजपा।