85 ग्राम प्रधानों को वितरित किए मिट्टी के कलश

0
14

स्योहारा मे 85 ग्राम प्रधानों को मिट्टी के कलश वितरण किए गए। आपको बता दें जनपद बिजनौर के स्योहारा खंड विकास कार्यालय डबाकरा हाल में ,कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राणा प्रियंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, देश में बीते एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। यह महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई है। राज्य में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है। जिसके खंड विकास कार्यालय बुढनपुर के डबाकरा हाल में, मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश अभियान के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक के पुत्र जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर, राणा प्रियंकर सिंह ,ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, खंड विकास अधिकारी रामकुमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा नेपाल सिंह ने संयुक्त रूप से, ग्राम प्रधानों को मिट्टी इकट्ठा करने के लिए कलश का वितरण किया। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए प्रियकर राणा ने कहा, कि देश 1947 में आजाद हुआ और निश्चित तौर पर पिछले 9 साल के अंदर, देश के जनमानस की भावना को बाहर निकालने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले साल से जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसमे देश की जनता ने, बढ़-चढ़कर भाग लिया था । आज मेरी माटी मेरा देश के तहत ,अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसमें आप सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि, देश में शहीद वीर वीरांगनाओ को सम्मान देने के लिए, नई पहल शुरू की गई है ।इस अभियान को मेरी माटी मेरा देश नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को हमेशा ही एकजुट करने का काम किया है। मन की बात कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रधानों आहवान किया है। कि वह कलशों में मिट्टी एकत्र करें। ताकि इन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ व देश की राजधानी दिल्ली भेजने का काम पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में प्रधान पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply