“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया आयोजन

0
289

स्योहारा के एम क्यू इंटर कॉलेज में 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के, कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय एवं लेफ्टिनेंट कर्नल ओम बहादुर गुरुंग के, निर्देशन में एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा, के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी के नेतृत्व में, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का, एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य भारत छोड़ो आंदोलन, जो अगस्त माह 1942 में महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया था। और इस समय महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा भी दिया था। इस आंदोलन का मकसद भारत से अंग्रेजों को खदेड़ना था, क्योंकि महात्मा गांधी ने अपने इस कार्यक्रम में देशवासियों से पूरी तरह तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बना कर, देश से अंग्रेजों को खदेड़ने था। इसी ऐतिहासिक घटना को याद करने के मकसद से स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और 1942 की इस घटना को स्लोगन एवं पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में कैडेट्स इलमा मलिक। फातमा नसीम। इलमा। सानिया नसीम। सुल्तान। अभिषेक सैनी। मोहम्मद अदनान। लकी कुमार। अर्पित कुमार आदि एनसीसी कैडेट्स का सहयोग रहा।

Leave a Reply