मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 86

आने वाली 5 अप्रैल को बाबा खाटू श्याम का विशाल जागरण के लिए किया गया भूमि पूजन

0

बिजनौर जिले के चांदपुर नगर में आने वाली 5 अप्रैल को बाबा खाटू श्याम का विशाल जागरण के लिए भूमि पूजन किया गया। तैयारियां शुरू हुई।
नगर के हिंदू इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसके लिए आयोजन स्थल पर भूमि पूजन करके पंडाल एवं मंच बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जागरण में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक राज पारीक कोलकाता। श्रद्धा पंडित कानपुर। सजल शर्मा मेरठ। श्रीकांत कोहली चांदपुर। अन्य प्रसिद्ध गायक अपने भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेगे।

धामपुर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन

0

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा धामपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा धामपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण भी किया गया।
दरअसल आपको बता दे जनपद बिजनौर के धामपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्जनों शिकायतें आयी जिनके निस्तारण हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्शल,उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी धामपुर, इंदु सिद्धार्थ व सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन तहसील समाधान दिवस के बाद कोतवाली धामपुर का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। कोतवाली पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी एवं प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रालय, हवालात,बैरक, मैस, शौचालय, विवेचना कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बिक्री, चोरी के मोबाइल व वाहन, चोर गिरोह की सूचना ग्राम प्रहरि से तत्काल हल्का दरोगा तथा कोतवाल को देने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों के संतुष्ट ना होने पर रजिस्टर में संतुष्ट ना होने का कारण अवश्य लिखने के साथ ही साइबर सेल के बारे में भी जानकारी ली। कोतवाली के दारोगाओ से पिस्टल तथा असला संबंधी जानकारी भी ली निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिए। पुलिस अधीक्षक ने पाई गई कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी पूर्वी, धर्म सिंह मार्शल, सीओ इंदु सिद्धार्थ,कोतवाल माधो सिंह बिष्ट सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

गाली गलौच करने और मारपीट कर फावड़े से प्रहार कर किया घायल

0

स्योहारा क्षेत्र के ग्राम निवासी एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगो पर गाली गलौच करने और मारपीट कर फावड़े से प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम मेवा नवादा निवासी फरजाना पुत्री मोहम्मद हुसेन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो दोपहर जब जंगल से घर वापस लौट रही थी तो गांव के ही अहमद हुसैन, उस्मान व सुलेमान उसको रोकते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर महिला से मारपीट करते हुए फावड़े से वार कर फरजाना को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को सीएचसी में लाया गया साथ ही तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।

चांदपुर में समाधान दिवस काकी आयोजन लोगों की सुनी समस्याएं

0

चांदपुर तहसील के विशाल सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने की। उनके साथ उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी एवं तहसीलदार प्रभा सिंह ने शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को सुना तथा संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि शिकायतों का पारदर्शिता से निस्तारण होना चाहिए तथा दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के बाद ही शिकायत का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पूर्व के संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व की शिकायत एवं उनके निस्तारण की समीक्षा की थी जिसमें कई शिकायतों के निस्तारण पर आपत्ति जताते हुए शिकायतों के निस्तारण को पारदर्शिता से किए जाने के कड़े निर्देश दिए थे। संपूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह, सीडीपीओ महेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ड्रग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी।

0

बिजनौर ड्रग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के मुस्कान हॉस्पिटल पर मारा छापा।कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई। बिना लाइसेंस के चल रहे मेडकिल स्टोर को किया सीज। एक लाख से अधिक कीमत की दवाइयां जप्त की गई।
दरअसल बिजनौर ज़िले में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले में जगह जगह खुले अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य व ड्रग विभाग की टीम ने कोतवाली शहर क्षेत्र के चांदपुर की चुंगी पर स्थित मुस्कान हॉस्पिटल पर एसडीएम के नेतृत्व में छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में बिना लाइसेंस के चल रहे, मेडिकल को सीज कर दिया और वँहा रखी करीब एक लाख की दवाइयां जप्त कर की। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर उमेश भारती ने बताया

शिव मंदिर मेड सभा में श्री राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया

0

धामपुर के मोहल्ला खतियान स्थित सुनारो वाले शिव मंदिर मेड सभा में राम नवमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातकाल आलोक आर्य द्वारा हवन संपादित कराया गया। जिसमें नरेश वर्मा। उमा वर्मा। आदित्य आर्य। मीनू आर्य। दीपमाला वर्मा। सुमन वर्मा। प्रेमवती आदि उपस्थित रहे। भजन संध्या कार्यक्रम में सबसे पहले महिला कमेटी द्वारा राम रक्षा स्त्रोत का पाठ किया गया तथा उमा वर्मा द्वारा राम होना सहज तो नहीं मगर जो सहज हो गया वही राम है। कमलेश वर्मा द्वारा किसी का कोई सहारा किसी का कोई सहारा मेरा तो राम प्यारा दीपमाला वर्मा द्वारा जपते चलो जपते चलो राम नाम की माला जपते चलो। सुमन वर्मा द्वारा पालो पालो जी राम नाम का गहना आदि मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति मय बना दिया। इसके उपरांत महिलाओं ने डांडिया नृत्य का आयोजन किया जिसमें नेहा वर्मा। सोनी वर्मा। कंचन वर्मा। तनु वर्मा। दीपमाला वर्मा। उमा वर्मा। सुमन वर्मा। पायल वर्मा कमलेश वर्मा। आदि महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम का आयोजन नरेश वर्मा तथा सौरभ वर्मा ने किया।

बिजनौर जिले की नगर निकाय आरक्षण सूची जारी

बिजनौर जिले की 12 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत के आरक्षण की सूची शासन से जारी कर दी गई है। चेयरमेन पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हजारों नेताओं को जिस घड़ी का महीनों से इंतजार था वह इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बिजनौर जिले की 12 नगर पालिका का आरक्षण है। बिजनौर सदर सीट महिला आरक्षित। किरतपुर जरनल सीट। शेरकोट पिछड़ा वर्ग आरक्षित। हल्दौर एससी आरक्षित। अफजलगढ़ पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित। चांदपुर जनरल सीट। नगीना जनरल सीट । नजीबाबाद जनरल सीट। स्योहारा जनरल सीट। नूरपुर जनरल सीट। नहटौर पिछडा वर्ग। धामपुर जनरल सीट। जबकि जिले की 6 नगर पंचायत का आरक्षण है। झालू जनरल सीट। मंडावर जनरल। बढ़ापुर पिछड़ा वर्ग। सहसपुर महिला सीट। जलालाबाद पिछड़ा वर्ग महिला। साहनपुर जरनल सीट धोशित की गई हैं।

डीएम और एसपी द्वारा जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण

0

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ कारागार में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसी भी तरह से किसी भी बंदी के पास कोई ऐसा सामान ना हो जिससे कि जेल सुरक्षा को सेंध लग सके इसकी भी जांच पड़ताल की। निरीक्षण में महिला बैरक, पुरुष बैरक को चेक किया गया जेल में साफ सफाई व्यवस्था सहित खाने पीने संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बंदियों से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान कारागार के अंदर और बैरको में किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध चीज नहीं पाई गई।

किसानों को बिचौलियों से बचाएं उनके गेहूं की वाजिब खरीद कराएं जिलाधिकारी

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागर में 1 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ होने वाली गेंहूँ खरीद कार्य से जूडे कार्मिकों एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने संबंधित कार्यशाला में अधिकारियां को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी क्रय केन्द्र प्रभारी निर्धारित समय तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेंहूं खरीद कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्य विभाग के पीसीएफ एवं नैफेड के क्रय अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्रों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ संचालित करें और केन्द्रों पर सभी आवश्यक उपकरण एवं समाग्री उपलब्ध रखें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसानों को बिचौलियों से बचाते हुए उनके गेहूं का वाजिब कराएं ताकि उन्हें शासन द्वारा संचालित गेहूं खरीद योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र में किसानों को कोई समस्या उत्पन्न न हो एवं तौल की कोई गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिचौलियों पर कडी निगाह रखें यदि उनके द्वारा किसानों को उनके द्वारा बहकाना प्रकाश में आता है तो उनके विरूद्व कार्यवाही करें।

स्टंट करना पड़ा महंगा आधा दर्जन मोटरसाइकिलो पर हो गई कार्यवाही

0

बिजनौर में स्टंटबाज़ों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। सड़क पर स्टंट वीडियो का वायरल का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और ऐसे लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 5 स्टंट बाजों को बाइक सहित पकड़ा है और एमवी एक्ट में केस दर्ज करके जांच में जुटी है।
मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां की सड़कों पर पिछले काफी दिनों से स्टंटबाज युवक बाइकों पर सवार होकर शहर की सड़कों पर खुलेआम स्टंट कर साइलेंसर से फायर की आवाज निकालते है। जिससे कई बार लोग डर जाते है ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कुछ युवक शहर की सड़कों पर बाइक पर सवार होकर स्टंटबाज़ी कर रहे हैं और बाइक से तेज़ आवाज़ के साइलेंसर से फायर की आवाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का निर्देश दिया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाकर 5 बाइक सवार स्टंटबाजों को बाइक सहित पकड़ा है और सभी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने सभी की बाइक को सीज कर दिया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। कोतवाल नरेंद्र गौड़ का कहना है कि 5 बाइक को सीज कर दिया है पांचों युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।