ड्रग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी।

0
23

बिजनौर ड्रग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के मुस्कान हॉस्पिटल पर मारा छापा।कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई। बिना लाइसेंस के चल रहे मेडकिल स्टोर को किया सीज। एक लाख से अधिक कीमत की दवाइयां जप्त की गई।
दरअसल बिजनौर ज़िले में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले में जगह जगह खुले अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य व ड्रग विभाग की टीम ने कोतवाली शहर क्षेत्र के चांदपुर की चुंगी पर स्थित मुस्कान हॉस्पिटल पर एसडीएम के नेतृत्व में छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में बिना लाइसेंस के चल रहे, मेडिकल को सीज कर दिया और वँहा रखी करीब एक लाख की दवाइयां जप्त कर की। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर उमेश भारती ने बताया