स्टंट करना पड़ा महंगा आधा दर्जन मोटरसाइकिलो पर हो गई कार्यवाही

0
9

बिजनौर में स्टंटबाज़ों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। सड़क पर स्टंट वीडियो का वायरल का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और ऐसे लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 5 स्टंट बाजों को बाइक सहित पकड़ा है और एमवी एक्ट में केस दर्ज करके जांच में जुटी है।
मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां की सड़कों पर पिछले काफी दिनों से स्टंटबाज युवक बाइकों पर सवार होकर शहर की सड़कों पर खुलेआम स्टंट कर साइलेंसर से फायर की आवाज निकालते है। जिससे कई बार लोग डर जाते है ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कुछ युवक शहर की सड़कों पर बाइक पर सवार होकर स्टंटबाज़ी कर रहे हैं और बाइक से तेज़ आवाज़ के साइलेंसर से फायर की आवाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का निर्देश दिया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाकर 5 बाइक सवार स्टंटबाजों को बाइक सहित पकड़ा है और सभी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने सभी की बाइक को सीज कर दिया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। कोतवाल नरेंद्र गौड़ का कहना है कि 5 बाइक को सीज कर दिया है पांचों युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply