रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 83

आधारशिला स्कूल में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए सेरिमनी कार्यक्रम किया गया आयोजित

0

स्कूलों में नए शिक्षा सत्र से आरंभ होने वाली विभिन्न गतिविधियों में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में चांदपुर के आधारशिला स्कूल में शिक्षा सत्र 2023 24 के लिए सेरिमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को विभिन्न विभागों का दायित्व दिया गया। राइफलमैन संजय कुमार हाउस के कैप्टन अंशिका मित्तल एवं पल्लव अग्रवाल वॉइस कैप्टन निलांशी बादल एवं ध्रुव गुप्ता चुने गए। मेजर विक्रम बत्रा हाउस के कैप्टन अनन्या मित्तल, अब्दुल बासित, वाइस कैप्टन आभ्या सिंह, तन्मय चौहान, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव, हाउस के कैप्टन तरंग ढाका एवं नमन तोमर, वाइस कैप्टन यशिका सैनी एवं दिव्यांश माथुर, कैप्टन मनोज पांडे, हाउस के कैप्टन मृदुलिका कर्णवाल एवं पारितोष मित्तल, वाइस कैप्टन लक्षी एवं ध्रुव शर्मा चुने गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल ने सभी हेड बॉयज को बेज लगाकर शपथ दिलाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा

ट्रैक्टर ट्राली और मारुति कार की हुई आमने सामने की टक्कर

बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम दयालवाला से फज़लपुर रोड पर ट्रेक्टर और मारुती की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे टक्कर में मारुती गाड़ी के आगे वाले हिस्से ट्रेक्टर के अंदर धस गया। टक्कर लगने के बाद चंदक के नजदीकी ग्राम किशनपुर के मारुति कार में सवार आधा दर्जन लोगों ने ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। और घायल ट्रेक्टर चालक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया हैं। घायल के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

गन्ने गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

0

अफज़लगढ़ के गांव सुआवाला में अज्ञात कारणों से गन्ने व गेंहू की फसल में आग लगने से किसान को हजारो रूपए का आर्थिक नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे दिलाने की मांग की हैं। थाना क्षेत्र के गांव सुआवाला निवासी जमालुद्दीन व गांव हरपुर निवासी अंगद सिंह का खेत गांव सुआवाला के समीप बस स्टैंड तिराहे के नजदीक है। गांव सुआवाला निवासी जमालुद्दीन के गेहूं के खेत में अचानक अज्ञात कारणो से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी खेत स्वामी अंगद सिंह निवासी गांव हरपुर के गन्ने की फसल को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर किसान जमालुद्दीन, अंगद सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा फसलों को आग के बढ़ते हुए विकराल रूप से बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई। पीड़ित किसानों के मुताबिक आग लगने से उसकी लगभग एक एकड़ गेंहू व एक एकड़ गन्ने की फसल जलने से उनका लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। उधर हल्का लेखपाल का कहना हैं नुकसान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट विभाग को भेज दी जायेगी। नियमानुसार कार्रवाई कर पीड़ित किसान को मुआवज़ा दिलाया जाएगा।

दुकान में घुसकर युवक पर आरोपियों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से की मारपीट

चांदपुर में दुकान में घुसकर युवक पर आरोपियों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से की मारपीट टाइल्स की दुकान चलाता है पीड़ित।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव स्याऊ में एचए ट्रेडर्स के नाम से टाइल्स की दुकान है। आरोप है कि दुकानदार कैसर अली की दुकान में घुसकर 4 से 5 लोगों ने तोड़फोड़ की और उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथ ही लाठी डंडों से भी उन्हें पीटा गया है। पीड़ित दुकानदार कैसर अली ने बताया थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। दोनों ओर से तहरीर आई है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पानी की तलाश में जोढे पर पहुंची गाय दलदल में फंसी

0

अफज़लगढ़ में स्थानीय नचना नदी के समीप एक पानी के जोढे में आवारा गाय पानी पीने के लिए दलदल के किनारे पानी की तलाश में जा पहुंची। जैसे ही आवारा गाय पानी की दलदल में पहुंची वहीं पर गाय जोढे में फस गई। राहगीरों की मदद से नगरपालिका के कर्मचारियों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही कर्मचारी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए बड़ी मशक्कत से नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू कर गाय को सकुशल दलदल से निकाल लिया गया है। उधर नगरपालिका के कर्मचारियों का कहना है कि गाय पानी पीने के लिए जोढे में आई थी। पानी पीते पीते गाय जोढे में फिसल कर फस गई तथा गाय किसी अनहोनी से बच गई और गाय को सकुशल निकालकर नगरपालिका के कर्मचारियों ने गाय को गौशाला में भेज दिया है।

प्रशासन ने चुनाव प्रचार से जुड़े होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनर हटवाने किए शुरू

नगर निकाय चुनाव का एलान हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही बिजनौर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिले की 18 निकाय क्षेत्र में अफसर सक्रिय हो गए। अफसरों ने आचार संहिता के लगते ही चुनाव प्रचार से जुड़े होर्डिंग्स पोस्टर एवं बैनर हटवाने शुरू कर दिए हैं। अफसर रात से ही एक्शन मोड में दिखाई दिए। यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने देर शाम निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। काफी दिनों से चुनाव के इंतज़ार में बैठे अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है।एसडीएम सदर मोहित कुमार का कहना है की नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिये होर्डिंग बैनर पोस्टर और वॉल पेंटिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया गया है। 24 घंटे के अंदर सभी चुनाव प्रचार सामग्री हटा ली जाएगी।

10 नलो के परीक्षण में केवल एक नल का पानी पीने लायक

0

चांदपुर के ब्लॉक जलीलपुर स्थित ग्राम नारनौर के एक विद्यालय में इंडिया मार्का नल के पानी का जल सखी द्वारा परीक्षण कराया गया। नल का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया। फसलों की बढ़वार के लिए खेतों में जहरीली दवाई का प्रयोग भूगर्भ में पहुंच रहा है। जिसका असर पानी पर पड़ रहा है। जमीन से निकलने वाले पानी की शुद्धता अब पीने योग्य नहीं रही है। 10 नलों के परीक्षण में केवल एक नल का पानी पीने योग्य निकल रहा है। दूषित पानी को पीने से मानव के शरीर सहित मुख्य अंग लीवर फेफड़े एवं गुर्दों पर पड़ रहा है। गंगा किनारे बसे गांवों की बात की जाए तो इन गांवों में भूजल स्तर तो काफी ऊपर है परंतु इन गांवों में हैंडपंप से निकलने वाला पानी भी पीने योग्य नहीं है। जो जांच में फेल हो चुका है

शादाब अहमद ने रोज़ा इफ्तार का कराया आयोजन

0

नहटौर मे रमज़ान के चलते रोजा इफ्तार पार्टी का दोर शुरू हो गया है जिस के चलते नहटौर के मोहल्ला दखनी सराय निवासी निवासी समाज वादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष शादाब अहमद अंसारी ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया इस रोजा इफ्तार पार्टी मे नगर के रानीतिक व गेर राजनीतिक लोगो ने सिरकत की। रोजा इफ्तार के पश्चात सपा नेता शादाब अंसारी ने इफ्तार पार्टी मे आये लोगो का आभार प्रकट किया।

देसी शराब की हट्टी के बाहर खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

0

बिजनौर नगर पालिका स्थित देसी शराब की हट्टी के बाहर खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दरअसल आपको बता दें बिजनौर कोतवाली शहर थाना के नगर पालिका स्थित देसी शराब की हट्टी के बाहर खून से लथपथ लाश मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास की दुकानों लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जाम लगाने वाले भाजपा नेता सहित 47 पर मुक़दमा पंजीकृत

0

चांदपुर में 5 अप्रैल को एक 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिस पर मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया था। इकलौते बालक की हत्या से गुस्साए लोगो ने पुलिस कोतवाली चौराहे पर जाम कर रात भर हंगामा किया था। मृतक के पिता ने 3 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था और सभी को फांसी दिलाए जाने की मांग की थी। पुलिस ने अंकित के हत्यारे मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्यारे मुकेश ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया की उसने पेसो के लेन देन को लेकर अंकित की हत्या की थी। चांदपुर पुलिस कोतवाली में 7 लोगों को नामजद तथा 30, 40 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुकदमा पंजीकृत होने से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। जाम में आवागमन अवरुद्ध होने तथा मार्ग में आने जाने वाले वाहनों में बैठी सवारिया, बच्चों, बुजुर्गोंव बिमार व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे जीवन रक्षक सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई है। इस कारण जाम लगाने वालों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है।