गन्ने गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

0
8

अफज़लगढ़ के गांव सुआवाला में अज्ञात कारणों से गन्ने व गेंहू की फसल में आग लगने से किसान को हजारो रूपए का आर्थिक नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे दिलाने की मांग की हैं। थाना क्षेत्र के गांव सुआवाला निवासी जमालुद्दीन व गांव हरपुर निवासी अंगद सिंह का खेत गांव सुआवाला के समीप बस स्टैंड तिराहे के नजदीक है। गांव सुआवाला निवासी जमालुद्दीन के गेहूं के खेत में अचानक अज्ञात कारणो से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी खेत स्वामी अंगद सिंह निवासी गांव हरपुर के गन्ने की फसल को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर किसान जमालुद्दीन, अंगद सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा फसलों को आग के बढ़ते हुए विकराल रूप से बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई। पीड़ित किसानों के मुताबिक आग लगने से उसकी लगभग एक एकड़ गेंहू व एक एकड़ गन्ने की फसल जलने से उनका लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। उधर हल्का लेखपाल का कहना हैं नुकसान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट विभाग को भेज दी जायेगी। नियमानुसार कार्रवाई कर पीड़ित किसान को मुआवज़ा दिलाया जाएगा।

Leave a Reply