आधारशिला स्कूल में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए सेरिमनी कार्यक्रम किया गया आयोजित

0
30

स्कूलों में नए शिक्षा सत्र से आरंभ होने वाली विभिन्न गतिविधियों में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में चांदपुर के आधारशिला स्कूल में शिक्षा सत्र 2023 24 के लिए सेरिमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को विभिन्न विभागों का दायित्व दिया गया। राइफलमैन संजय कुमार हाउस के कैप्टन अंशिका मित्तल एवं पल्लव अग्रवाल वॉइस कैप्टन निलांशी बादल एवं ध्रुव गुप्ता चुने गए। मेजर विक्रम बत्रा हाउस के कैप्टन अनन्या मित्तल, अब्दुल बासित, वाइस कैप्टन आभ्या सिंह, तन्मय चौहान, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव, हाउस के कैप्टन तरंग ढाका एवं नमन तोमर, वाइस कैप्टन यशिका सैनी एवं दिव्यांश माथुर, कैप्टन मनोज पांडे, हाउस के कैप्टन मृदुलिका कर्णवाल एवं पारितोष मित्तल, वाइस कैप्टन लक्षी एवं ध्रुव शर्मा चुने गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल ने सभी हेड बॉयज को बेज लगाकर शपथ दिलाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा