प्रशासन ने चुनाव प्रचार से जुड़े होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनर हटवाने किए शुरू

0
61

नगर निकाय चुनाव का एलान हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही बिजनौर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिले की 18 निकाय क्षेत्र में अफसर सक्रिय हो गए। अफसरों ने आचार संहिता के लगते ही चुनाव प्रचार से जुड़े होर्डिंग्स पोस्टर एवं बैनर हटवाने शुरू कर दिए हैं। अफसर रात से ही एक्शन मोड में दिखाई दिए। यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने देर शाम निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। काफी दिनों से चुनाव के इंतज़ार में बैठे अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है।एसडीएम सदर मोहित कुमार का कहना है की नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिये होर्डिंग बैनर पोस्टर और वॉल पेंटिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया गया है। 24 घंटे के अंदर सभी चुनाव प्रचार सामग्री हटा ली जाएगी।

Leave a Reply