उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं। संभल जनपद मे नगर पंचायत और एक नगर पालिका परिषद सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। गिरी नगर में भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशी लता वार्ष्णेय ने करारी शिकस्त दी है। जबकि नगर पालिका परिषद संभल में एआईएमआईएम की प्रत्याशी आसिया मुशीर ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना संभली को कल 22,000 के अंतर से हराया है।
अमरोहा में नौ निकाय चुनावों के परिणाम देर रात तक जारी हो गए। अमरोहा की नौ निकायों में तीन पर भाजपा, दो-दो पर सपा और बसपा जबकि एक पर आप और एक लोकदल पार्टी ने अपने कब्जे में ली है। अमरोहा नगर पालिका में शशि जैन को जनता ने फिर से चेयरमैन बनाया है। वहीं पहली बार नगर पंचायत बनी सैद नगली में भाजपा प्रत्याशी अनुकीर्ति चौधरी ने 4315 वोटों से जीत हासिल कर बसपा प्रत्याशी को हराया है।डॉ. अनुकीर्ती चौधरी सीएम योगी के पूर्व ओएसडी रहे अभिषेक कौशिक की धर्म पत्नी हैं। इसके साथ ही पिछले 25 सालों से चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज रहने वाले पूर्व मंत्री एवं सपा कांठ विधायक कमाल अख्तर का परिवार इस बार भी उझारी नगर पंचायत पर दबदबा बनाये रखने में कायम रहा। कमाल अख्तर की पत्नी हुमैरा अख्तर लगातार दूसरी बार यहां से चौयरमैन बनी हैं।अमरोहा जिले में निकाय चुनाव को लेकर सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी गजरौला में पहली बार बसपा जीती है। यहां बसपा प्रत्याशी राजेंद्री देवी उर्फ उमा देवी ने 1187 वोटों से भाजपा की कमलेश आर्य को हराया है। बसपा प्रत्याशी राजेंद्री देवी को 15245 वोट मिले हैं। राजेंद्री देवी पूर्व विधायक हरपाल सिंह की धर्म पत्नी हैं। मालूम रहे कि पूर्व विधायक हरपाल सिंह को मतदान के दिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वह बूथ कैपचरिंग की शिकायत करने मतदान केंद्र पर गए थे। शाम तक भी जब पुलिस ने पूर्व विधायक को नहीं छोड़ा तो हजारों की संख्या में उनके समर्थक थाने के गेट पर पहुंचे थे। उन्हें छोड़ने की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने पूर्व विधायक को तत्काल छोड़ दिया था।
शेरकोट थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, जानकारी के अनुसार एनएच हाईवे 74 पर स्थित शेरकोट में प्राचीन महादेव मनोकामना मंदिर पर शेरकोट थाना प्रभारी किरनपाल सिंह के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पहले विधि विधान पूर्वक पंडित विशाल भारद्वाज के द्वारा मनोकामना मंदिर पर हवन पूजन कराया गया। हवन पूजन में शेरकोट थाना प्रभारी किरनपाल सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चौकी प्रभारी शेरकोट बबलू सिंह, एसआई मुन्नालाल गौतम, एसआई भारत सिंह समस्त शेरकोट पुलिस स्टाफ मनोकामना मंदिर पर उपस्थित रहे। स्पेशल ब्रांच नरेंद्र सिंह, भंडारे में शेरकोट के गणमान्य लोग राजवीर गहलोत सहित, सैकड़ों की संख्या में राहीगीरो ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर शेरकोट के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
मुरादाबाद में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के हाजी रिजवान कुरैशी को 3589 वोटों से हराया। भाजपा के विनोद अग्रवाल को 121415 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 117826 वोट मिले। भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है। विनोद अग्रवाल लगातार तीसरी बार मेयर का चुनाव जीते हैं। इससे पहले 2 बार उनकी पत्नी बीना अग्रवाल मेयर रही थीं।जबकि एक सांसद और 5 विधायकों वाली सपा चौथे पायदान पर खिसक गई। सपा प्रत्याशी हाजी रईसउद्दीन 16वें राउंड की गिनती पूरी होने तक महज 10294 वोट ले पायें। अपनी हार पक्की देख दोपहर 2 बजे वो मतगणना स्थल से लौट गए। सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने सपा के वोटर्स को वोट नहीं डालने दिए, जिसकी वजह से ये हालात पैदा हुए हैं।इससे पहले सुबह रिजर्व गेट से जाने पर भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। मेयर सीट के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे ।
मातृ दिवस के अवसर पर चांदपुर स्थित आधारशिला स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने मां के ऊपर भावनात्मक गीत एवं प्रेरणादायक प्रसंग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल की पत्नी श्रीमती एकता कर्णवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां शब्द का बहुत बड़ा महत्व है । हमारे यहां मां को देवों का स्थान दिया गया है इसीलिए मातृ देवो भवरू, पितृ देवो भवरू कहां जाता है मां कारण हम लोग सात जन्म भी नहीं उतार सकते। इसलिए मां को उच्च स्थान दिया गया है। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी। जिसका अर्थ है जन्म देने वाली मां और जिस भूमि पर हमारा जन्म हुआ है वह स्वर्ग से भी महान है। उन्होंने विद्यालय की सभी बच्चों से कहा कि हमें अपनी माता का सम्मान करना चाहिए उनके द्वारा कही गई बातों का तुरंत पालन करना चाहिए मातृ दिवस पर यही हमारा संकल्प होना चाहिए। मातृ दिवस पर प्रार्थना सभा में बच्चों ने मां से संबंधित कविता, भाषण एवं सुंदर गीत सुनाए। कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी शर्मा ने लुका छुपी बहुत हुई मधुर गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा आठ के छात्र उद्धव ने भी मातृ दिवस पर एक सुंदर कविता सुनाई। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने सभी बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने भी सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल की पत्नी श्रीमती एकता कर्णवाल , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी की विशेष उपस्थिति रही। विशेष सभा का संचालन विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा तरंग ढाका ने किया।
योगी सरकार में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है ,जिसका प्रमाण बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत ग्राम कमालपुर में चांदपुर मेरठ हाईवे पर ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर गांव के ही दबंग एवं भू माफियाओं का है। अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफियाओ ने मतगणना के दिन 13 मई को निर्माण कर डाला। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से अवैध निर्माण रोका गया। ग्राम प्रधान कमालपुर के अनुसार चांदपुर मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे बेशकीमती जगह पर गांव के ही दबंग एवं भू माफियाओं ने अधिकारियों से सांठगांठ कर मतगणना के दिन कब्जा करने का षड्यंत्र रच डाला। भू माफियाओं ने दर्जनों दबंगों के साथ पिलर खड़ा करके दीवारें चिन दी। उप जिलाधिकारी चांदपुर व राजस्व विभाग को कई बार अवगत कराया गया, परंतु मतगणना में व्यस्त होने के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका । पुलिस में भी प्रकरण की सूचना दी गई। परंतु 100 नंबर की गाड़ी दो बार आई और फॉर्मेलिटी पूरी करके चली गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को इस प्रकरण की सूचना दी गई। उन्होंने दबंग और भू माफियाओं का प्रकरण में लिप्त होने के कारण तुरंत संज्ञान लिया, तथा चांदपुर थाने की फोर्स मौके पर भेज कर निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया,तथा फावडे तसले भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि, अगर यहां पर कोई भी निर्माण कार्य होता है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उधर ग्राम प्रधान का कहना है कि, दबंग एवं भू माफियाओ ने 23 फरवरी को भी कब्जा करने का पूरा प्रयास किया था। जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार लेखपाल व पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम ने किए गए अवैध निर्माण को गिरवा दिया था। ग्राम प्रधान का कहना है कि, हमारे गांव में ग्राम समाज की आराजी बहुत है । लोगों ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा है। शासन प्रशासन मेरा सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके लिए मैं पुलिस अधीक्षक से स्वयं मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराऊगा।
स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से झोलाछाप चिकित्सक कुकुरमुत्ते की तरह फैले हुए हैं। इनके इलाज से अनेकों लोगों की जान जा चुकी है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए हुए हैं। ऐसा ही एक प्रमाण चांदपुर नगर में देखने को मिला जिसमें तीन बच्चों के पिता की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी स्थित रहमानिया गर्ल्स कॉलेज के पास एक चिकित्सक ने 30 वर्षीय मोनू पुत्र आनंद जोशी के सीने में दर्द होने पर इलाज किया। चिकित्सक ने मोनू को दवाई दी। इसके बाद मोनू को घर भेज दिया गया। 1 घंटे बाद हालत में सुधार न होने पर मोनू उसी चिकित्सक के पास आया, आराम न होने पर उसने दूसरे चिकित्सक को दिखाने के लिए कहा, मोनू के परिजन मोनू को नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक के पास लेकर गए। जिन्होंने देखकर बताया कि, मोनू की मृत्यु लगभग 1 घंटा पूर्व हो चुकी है। यह सुनते ही मोनू के परिजनों के होश उड़ गए, और रोना पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मोनू के परिजन उस डॉक्टर के पास आए जिसने मोनू को दो बार देखा था। यहां पहुंचते ही डॉक्टर की लापरवाही पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मोनू का शव पंचनामा भरते हुए, पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना से मोनू के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसके तीन छोटी छोटी लड़कियां हैं। मोनू के परिवार का संचालन कैसे होगा ,क्या स्वाथ्य विभाग इस धटना से सबक लेगा या फिर किसी मौत का होगा इन्तजार ,ये सोचने का विशय हे ।
बिजनौर में एक कलयुगी चाचा ने 7 साल के मासूम भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी और शव नहर के पास फेंक आया। उसने भतीजे को सिर्फ इसलिये मारा क्योंकि बच्चे के पिता ने उसे किसी बात पर डांट दिया था और उसे डंाट का बदला लेना था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामला मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव का है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से की पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, भागूवाला के रहने वाले इरफान उत्तराखंड में पेंट का काम करते हैं। संतान न होने पर इरफान ने अपने बड़े भाई से हमजा को गोद लिया था। बचपन से उसे बडे़ लाड प्यार से पाल रहा था। इन दिनों इरफान उत्तराखंड में था। दोपहर को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश लगातार कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। परिवार के लोगों ने को बच्चे की गुमशुदगी मंडावली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने घर आकर पूछताछ की तो बच्चे की मां ने बताया कि, बेटे हमजा को परिवारिक रिश्ते में भाई लगने वाला 17 साल का लड़का बाइक से बिठाकर मेडिकल स्टोर तक जाने को कहा था। उसके बाद से बेटा गायब है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने आरोप नकार दिया और खुद को बेकसूर बताने लगा। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि, बच्चे के पिता इरफान ने बीते अप्रैल में उसे उत्तराखंड में काम नहीं दिलाया था, और उसकी बेइज्जती कर भगा दिया था। तबसे मैं उससे बदला लेना चाह रहा था। पुलिस को आरोपी ने बताया, मैं बच्चे को बाइक से खेत की तरफ ले गया था। प्लानिंग कर अपने एक दोस्त को पहले ही खेत के पास बिठा दिया था। वहां पहुंचकर अपने दोस्त के साथ मिलकर बच्चे का गला दबा दिया। उसके बाद वो चिल्ला रहा था तो ब्लेड से गला रेत डाला। उसकी मौत हो गई तो शव वहीं पर छोड़कर अपने घर चला आया आरोपी ने बताया कि, किसी को मुझपर शक न हो इसलिये खुद भी हमजा को उसके परिवार के साथ तलाश करा रहा था।, पुलिस आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंची बच्चे का शव पेट के बल पड़ा मिला। उसका गला बुरी तरह रेता गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर दोनों नाबालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर नवादा में औषधि विभाग की टीम ने नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 160 बोरे नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पकड़ा हैं। पकड़े गए सामान की कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। औषधि विभाग की टीम फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नवादा का है, जहां एक मकान में नकली प्रसाधन बनाने की सूचना औषधि निरीक्षक उमेश कुमार को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी सहायक आयुक्त औषधी दीपक शर्मा की। इस पर सहायक आयुक्त औषधि ने औषधि निरीक्षक बिजनौर उमेश भारती, निरीक्षक मुरादाबाद मुकेश जैन, निरीक्षक अमरोहा राजेश कुमार की टीम को तैयार किया, और टीम ने मुबारकपुर नवादा के एक मकान में छापेमारी की टीम को टीन शेड के नीचे बड़ी संख्या में क्रीम, फेशियल, नामचीन कंपनियों के निर्मित एवं अर्ध निर्मित पैकिंग, शैंपू बिना लगे प्रोडक्ट एवं बिना लेबल लगे प्रोडक्ट बड़ी संख्या में मिले। 11 तरह के साधन क्रीम एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि के नमूने भी टीम ने लिए। इस मामले में सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल दीपक शर्मा ने बताया, कि औषधि निरीक्षक बिजनौर को सूचना मिली थी, कि मुबारकपुर नवादा गांव में कॉस्मेटिक सामग्री की एक नकली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा तो मौके पर फैक्ट्री संचालक ज़ाकिर को काम करते हुए पाया गया। मौके पर भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल, जिससे कॉस्मेटिक सामान बनता है बरामद किया है। इसमें बड़ी बड़ी नामचीन कंपनियों के रैपर भी शामिल हैं, जैसे गार्नियर, लोटस, वीएलसीसी, ब्रांडेड कम्पनी आदि सब नकली रूप से बनाई जा रही थीं। टीम ने सभी सामग्री को सील कर दिया है, और उनके नमूने लेकर के लैब में भेजे जा रहे हैं। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लगभग 17 घंटे छापेमारी चली ।
जनपद बिजनौर में निकाय चुनावों में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ सभी दलों को मिली जुली सफलता मिली। इन चुनावों में जिले से बसपा का पत्ता साफ हो गया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी दो नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत सीट कब्जाने में सफल रही, जबकि समाजवादी पार्टी पिछले चुनावों के मुकाबले मात्र तीन सीटों पर सिमटकर रह गई। इनमें एक नगर पालिका व दो नगर पंचायतें हैं। एक अरसे बाद कांग्रेस जनपद में खाता खोलने में कामयाब रही। चांदपुर सीट पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान की पत्नी जीनत परवीन ने शानदार जीत दर्ज की। इस बार आम आदमी पार्टी का भी जिले में खाता खुल गया। स्योहारा नगर पालिका में आप प्रत्याशी फैसल वारसी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। राष्ट्रीय लोकदल का भी जिले में अच्छा प्रदर्शन रहा। रालोद को जिले की दो नगर पालिकाओं धामपुर व नहटौर में कामयाबी मिली। कई बार बिहार में सत्ता में रही राष्ट्रीय जनता दल ने भी जिले में खाता खोला। सहसपुर नगर पंचायत में आरजेडी की प्रत्याशी नाहिद परवीन ने 3203 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। अन्य सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने सफलता का परचम लहराया। बिजनौर सदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती इन्दिरा सिंह ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने सपा प्रत्याशी स्वाति वीरा को 4342 वोटों से शिकस्त दी। इन्दिरा सिंह को 25279 व स्वाति वीरा को 20937 वोट मिले। नगर पालिका परिषद किरतपुर से सपा प्रत्याशी अब्दुल मन्नान को 12952 मत पाकर विजयी रहे। कांग्रेस के मुदस्सिर जमां खां 6741 वोट हासिल कर दूसरे नम्बर और भाजपा के देवेंद्र चौधरी 5217 वोट हासिल कर तीसरे नम्बर पर रहे। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में निर्दलीय उम्मीदवार इंजी. मोअज्जम खां ने जीत का परचम लहराया। मोअज्जम को 17140 वोट मिले। उन्होंने 9632 वोटों से भाजपा प्रत्याशी नकुल अग्रवाल को शिकस्त दी। नगीना नगर पालिका में भी निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा बेगम ने जीत दर्ज की। दूसरे नम्बर पर भाजपा प्रत्याशी प्रहलान कुशवाह को 6526 वोटों से पराजित किया। सपा प्रत्याशी रहल इस्लाम उर्फ रोशन को 6586 वोट हासिल कर तीसरे नम्बर पर रहे। धामपुर नगर पालिका परिषद में रालोद के प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 6039 मतों से पराजित किया। हल्दौर नगर पालिका में भी निर्दलीय प्रत्याशी विमला देवी ने जीत हासिल की। उन्होंने इंजी. भूषण सिंह को 1510 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। अफजलगढ़ में भी जीत का सेहरा निर्दलीय प्रत्याशी के तब्बुसम जावेद के सिर बंधा। उन्होंने भाजपा खतीजा वसीम को 3627 वोटों से हराया। नहटौर नगर पालिका में रालोद प्रत्याशी अनस इकरार ने जीत दर्ज की। अनस इकरार उर्फ हुमा जैद नहटौर के पूर्व चेयरमैन मरहूम रशीद अहमद हिदू की पुत्रवधू हैं। दूसरे नम्बर पर भाजपा प्रत्याशी रहे। शेरकोट नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी शबनम नाज ने शानदार जीत हासिल की। शबनम नाज पूर्व विधायक मौ गाजी की पत्नी हैं। वे पुनः चेयरपर्सन चुनी गई हैं। दूसरे नम्बर पर सपा प्रत्याशी कमरुल इस्लाम रहे। शबनम नाज ने उन्हें करीब 5 हजार वोटों के अंतर से हराया। स्योहारा नगर पालिका में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी फैसल वारसी ने जीत दर्ज की।