चांदपुर में आधारशिला स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

0
10

मातृ दिवस के अवसर पर चांदपुर स्थित आधारशिला स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने मां के ऊपर भावनात्मक गीत एवं प्रेरणादायक प्रसंग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल की पत्नी श्रीमती एकता कर्णवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां शब्द का बहुत बड़ा महत्व है । हमारे यहां मां को देवों का स्थान दिया गया है इसीलिए मातृ देवो भवरू, पितृ देवो भवरू कहां जाता है मां कारण हम लोग सात जन्म भी नहीं उतार सकते। इसलिए मां को उच्च स्थान दिया गया है। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी। जिसका अर्थ है जन्म देने वाली मां और जिस भूमि पर हमारा जन्म हुआ है वह स्वर्ग से भी महान है। उन्होंने विद्यालय की सभी बच्चों से कहा कि हमें अपनी माता का सम्मान करना चाहिए उनके द्वारा कही गई बातों का तुरंत पालन करना चाहिए मातृ दिवस पर यही हमारा संकल्प होना चाहिए। मातृ दिवस पर प्रार्थना सभा में बच्चों ने मां से संबंधित कविता, भाषण एवं सुंदर गीत सुनाए। कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी शर्मा ने लुका छुपी बहुत हुई मधुर गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा आठ के छात्र उद्धव ने भी मातृ दिवस पर एक सुंदर कविता सुनाई। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने सभी बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने भी सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल की पत्नी श्रीमती एकता कर्णवाल , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी की विशेष उपस्थिति रही। विशेष सभा का संचालन विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा तरंग ढाका ने किया।

Leave a Reply