योगी सरकार में भू माफियाओं के हौसले हो रहे बुलंद

0
25

योगी सरकार में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है ,जिसका प्रमाण बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत ग्राम कमालपुर में चांदपुर मेरठ हाईवे पर ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर गांव के ही दबंग एवं भू माफियाओं का है। अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफियाओ ने मतगणना के दिन 13 मई को निर्माण कर डाला। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से अवैध निर्माण रोका गया। ग्राम प्रधान कमालपुर के अनुसार चांदपुर मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे बेशकीमती जगह पर गांव के ही दबंग एवं भू माफियाओं ने अधिकारियों से सांठगांठ कर मतगणना के दिन कब्जा करने का षड्यंत्र रच डाला। भू माफियाओं ने दर्जनों दबंगों के साथ पिलर खड़ा करके दीवारें चिन दी। उप जिलाधिकारी चांदपुर व राजस्व विभाग को कई बार अवगत कराया गया, परंतु मतगणना में व्यस्त होने के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका ।
पुलिस में भी प्रकरण की सूचना दी गई। परंतु 100 नंबर की गाड़ी दो बार आई और फॉर्मेलिटी पूरी करके चली गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को इस प्रकरण की सूचना दी गई। उन्होंने दबंग और भू माफियाओं का प्रकरण में लिप्त होने के कारण तुरंत संज्ञान लिया, तथा चांदपुर थाने की फोर्स मौके पर भेज कर निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया,तथा फावडे तसले भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि, अगर यहां पर कोई भी निर्माण कार्य होता है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उधर ग्राम प्रधान का कहना है कि, दबंग एवं भू माफियाओ ने 23 फरवरी को भी कब्जा करने का पूरा प्रयास किया था। जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार लेखपाल व पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम ने किए गए अवैध निर्माण को गिरवा दिया था। ग्राम प्रधान का कहना है कि, हमारे गांव में ग्राम समाज की आराजी बहुत है । लोगों ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा है। शासन प्रशासन मेरा सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके लिए मैं पुलिस अधीक्षक से स्वयं मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराऊगा।

Leave a Reply