बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 58

पुरैनी के पास हुए टाटा मैजिक हादसे में मृतक के परिजनों से मिले डीएम , घटना स्थल का किया निरीक्षण

0

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा पूर्वाहन में तहसील नगीना क्षेत्रांतर्गत पुरैनी के पास हुए टाटा मैजिक में सवार चार लोग, जिनमें दो महिलाएं एवं दो बच्चे शामिल थे। पानी के बहाव के कारण हुई मृत्यु के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। और वहां सड़क पर पानी का तेज बहाव पाए जाने पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए। कि इस स्थान सहित जिले में जिन सड़कों पर पानी का तेज बहाव पाया जाता है। तत्काल उस मार्ग को यातायात के लिए बन्द कर वहां दोनों ओर वैरिकेटिंग किया जाए। सुनिश्चित करें ताकि आमजन को सम्भावित दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर उन्होंने मृतकों के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा नगीना कोटद्वार रोड स्थित सुखरो नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए, कि पुल के दोनों ओर वैरिकेटिंग लगा कर पुल को आवागमन के लिए बन्द कर दें। ताकि सम्भावित दुर्घटना से आमजन को सुरिक्षत रखा जा सके। इसी के साथ उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि, क्षतिग्रस्त पुल के स्थान और क्षति से प्रभावित क्षेत्र को तोड़ कर उसकी समुचित मरम्मत के लिए यथाशीघ्र कार्ययोजना बनाएं। और उसको जल्द से जल्द ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

धामपुर शहर होगा साफ सुथरा, एक सप्ताह तक चलेगा सफाई अभियान #dhampurnews #bijnor_news #rk #nagarpalika

0

धामपुर नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता सप्ताह के तहत, पुरानी मण्डी से सफाई अभियान शुरू किया गया। इसका शुभारंभ चैयरमेन चौधरी रवि कुमार सिंह व अधिशासी अधिकारी, सुभाष कुमार ने किया। यह अभियान 14 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा। इसके तहत पूरे शहर को साफ सुथरा किया जाएगा। चैयरमेन चौधरी रवि कुमार सिंह ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि, विशेष अभियान को गंभीरता से लें। शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ, साथ आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रेरित करें।

टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हो गया ऐसा जिसे देख कर उड़ जाएंगे आपके होश #bijnor_news #naginanews

नगीना में चंद रुपए टोल टैक्स में बचाने के चक्कर में घर के मुखिया ने ही, अपने पूरे परिवार को हंसता खेलते, अपनी ही आंखों के सामने तेज गहरे पानी में डूबते हुए देखा। लेकिन पानी के तेज बहाव के आगे अनवर ने तो तैर कर अपनी जान बचा ली। लेकिन अपनी बीवी व बहन दो मासूम बच्चों को ना बचा सका। गोताखोरों की घण्टो मशक्कत के बाद आखिरकार 4 लाशों को अब तक निकाला जा चुका है। हादसे के बाद परिवार व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।
दरअसल इन दिनों आफत की बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो चला है। बेतहाशा बारिश से गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। खेत खलियान से लेकर घरों में सड़क गहरे पानी में डूबे हुए हैं। बीती रात बिजनौर के नगीना के रहने वाले अनवर मैजिक वाहन में सवार होकर परिवार को पास के ही गांव, पुरैनी से रिश्तेदारों के यहां से वापस घर आ रहे थे। कि इसी दौरान रास्ते में टोल टैक्स के चंद रुपए बचाने के चक्कर में मैजिक वाहन को गांव की ओर निकाल दिया। सड़कों पर बेतहाशा पानी चल रहा था। अनवर ने मैजिक को पानी में ही चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी दूरी पर नदी के रास्ते पर मैजिक वाहन जैसे ही गुजरी तो, वहां पर गहरे नाले में पूरी मैजिक डूबने लगी, जैसे तैसे अनवर ने तैर कर अपनी जान तो बचा ली। लेकिन पानी की तेज रफ्तार में गहराई के आगे अनवर भी कुछ ना कर सका। मैजिक वाहन में सवार अनवर की पत्नी रूबी व दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र महज ढाई साल व 17 महीने की थी। अनवर की बहन 17 साल की शानवी पानी में डूब गए। पुलिस व गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लाशों को बाहर निकाल लिया है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। साथ ही पूरे इलाके को गहरा सदमा भी पहुंचा है।

पीली बांध में तेजी से 835 फीट तक पहुंचा जलस्तर

0

रेहड़ में पिछले एक सप्ताह से अधिक से रूक रूक कर हो रही तेज बारिश के चलते बनैली। पीली। धारा व फीका आदि नदी उफान पर है। नदियों मे अचानक आये पानी से पीलीबांध का जलस्तर तेजी से 835 फीट तक पहुच गया है। तेज बारिश की चेतावनी के बीच अधीक्षण अभियंता सिंचाई मुरादाबाद, एच एन सिंह। अधिशासी अभियंता राकेश कुमार तथा अवर अभियंता धनंजय सिंह आदि ने, पीली बांध बैराज बनैली एस्केप, स्लूज संख्या एक के अलावा तटबंधों सहित, बाढ़ चौकियों को देखा। उन्होंने पानी के बहाव कमजोर हो चुकें तटबंधों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश देते हुए, कर्मचारियों को स्थिति पर पैनी नजर बनायें रखने को कहा।

पुलिस ने नदी में फंसे 9 व्यक्ति एवं 6 पशुओं को रेस्क्यू कर निकाला बाहर #bijnor_news

0

पीली डैम से बनेली नदी में पानी छोड़े जाने से गांव नावका थाना अफज़लगढ़, एवं गांव भक्ता वाला, थाना रेहड़ के चारा लेने जाने के दौरान नदी में फंसे 9 व्यक्ति एवं 6 भैंस को रेस्क्यू कर निकाला गया।
दरअसल ग्राम प्रधान नावका द्वारा, सूचित किया गया कि गांव नावका के 5 पुरुष एवं एक महिला तथा ग्राम भक्ता वाला थाना रेहड़ के 3 व्यक्ति एवं 6 भैंस बनेली नदी में अचानक तेज बहाव का पानी आने के कारण एक छोटे से टापू पर फंस गए हैं। जिनके चारों तरफ भारी मात्रा में तेज गति से पानी बह रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अफज़लगढ़ एवं प्रभारी निरीक्षक रेहड़ द्वारा, तत्काल मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। तथा उप जिलाधिकारी धामपुर के सहयोग से पीली डैम का पानी बंद कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी। उप जिलाधिकारी धामपुर एवं क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़, जो तत्काल मौके पर पहुंच कर कुशल मार्गदर्शन में गांव वालों की मदद से, रस्सीयो एवं डंडो की सहायता से करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद। एक महिला एवं 8 पुरुषों तथा उनकी 6 भैंसों को सकुशल नदी से निकाला गया। थाना रेहड़ एवं अफज़लगढ़ पुलिस द्वारा किए गए, उक्त उल्लेखनीय कार्य की ग्राम प्रधान भक्तावाला एवं ग्राम प्रधान नावका, तथा दोनों गांवों के मौके पर मौजूद कई लोगों तथा नदी से निकाले गए व्यक्तियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

चांदपुर में शिव भक्तों को अच्छी सुविधा देकर की जा रही है सेवा

0

चांदपुर में शिव भक्तों को अच्छी सुविधा देकर की जा रही है सेवा। सेवा से ही पुण्य की प्राप्ति होती है।
दरअसल, श्रावण मास में शिवभक्त कांवर लेकर चांदपुर पहुंच रहे है। यहां से शिवभक्त जनपद अलीगढ़। बुलंदशहर। संभल। बदायूं एवं जेपी नगर को प्रस्थान करेंगे। 15 जुलाई को महाशिवरात्रि का त्यौहार होने पर भगवान शंकर को जलाभिषेक किया जाएगा। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चांदपुर के श्री रामलीला मैदान में शिव भक्तों कांवरतियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में शिव भक्तों के आराम करने के लिए गद्दे एवं नाश्ते एवं भोजन के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई है। जिसमें कच्चे एवं पक्के भोजन की अलग अलग व्यवस्था है। रास्ते में चलने के बाद थकान होने पर शिवभक्त अपनी मर्जी के अनुसार भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा नदी उफान पर

जलीलपुर खादर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव, मध्य गंगा नदी के पानी की चपेट में बाढ़ आने से, जलीलपुर बिजनौर रोड, चांदपुर हस्तिनापुर पर पानी चलने से मार्ग बंद है।
दरअसल, विकास खंड जलीलपुर के गांव रायपुर खादर। जलालपुर। दत्तियाना। जमालुद्दीनपुर। खद्दन स्याली। मीरापुर सीकरी। सलेमपुर खादर आदि, गांव में बाढ़ की चपेट मे आने से फसले हुई जलमग्न। खेतों मे चल रहा लगभग 4 5 फीट पानी। टापू बने लोगों के घर मीरापुर सीकरी में लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए, और ग्रामीण अपने घरों में कैद होकर रह गए। पुलिस अधीक्षक बिजनौर, नीरज कुमार जादौन। उपजिलाधिकारी चांदपुर, रीतु रानी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर, सर्वम कुमार ने बाढ़ग्रस्त गावों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। और सुरक्षा की लिहाज से पुलिस को अलर्ट कर दिया है। जलीलपुर बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि, उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार खादर क्षेत्र के गांव दत्तियाना। खद्दन स्याली। मुदापुरा। सुल्तानपुर खादर। मीरापुर शीकरी। रायपुर खादर। जलीलपुर। सलेमपुर आदि की विघुत आपूर्ति पानी कम होने तक बंद रहेगीं।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बाढ़ग्रस्त इलाके का किया दौरा, #dmbijnor #bijnor_news

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम रावली का, दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुआयने के दौरान गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, बाढ़ में फंसे वन गुर्जरों के प्रवासी परिवारों को स्कूल में अस्थायी रूप से विस्थपित करने के निर्देश दिए। और ग्राम रावली के नीचे क्षेत्र में आए पानी के कारण वहां बसे परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत घरों से निकाल कर स्कूल आदि स्थान में शिफट करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जहां लोग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित तौर पर निकालें और उनके लिए अस्थाई प्रवास के साथ साथ खाने पीने सहित सभी आवश्यकताओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव के जिन नशीबी क्षेत्रों में पानी भरा है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए, ताकि उनको किसी भी प्रकार के संकट से मुक्त रखा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि, यदि गांव में पानी बढ़ने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल जिला प्रशासन को उसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं। ताकि आवश्यक सुरक्षा के प्रयास सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने गांव के किनारे पर गंगा एवं मालन नदी के पानी के बहाव को ग्राम रावली में, प्रवेश करने से सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए बांधों का भी निरीक्षण किया। जो मजबूत और सही अवस्था में पाए गए। उन्होंने मौके पर मौजूद परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी को निर्देशित किया, कि गांव से पानी के निकासी के लिए बंधे पर बनाई पुलिया का चौडीकरण कराएं, या उसके बराबर ही सीमेंटेड पाईप डालने की व्यवस्था करें। उन्होंने वापसी पर गंगा बैराज पुल पर पानी के स्तर के मुआयना करते हुए, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पूरी सजगता और सर्तकता के साथ अपने दायिवत्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

नूरपुर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात, राहगीरों एवं कावड़ यात्रियों का गुजरना हुआ मुश्किल

कई दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से लोगों को नगर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात देखने पड़ रहे हैं। जहां से राहगीरों एवं कावड़ यात्रियों का गुजरना बहुत ही मुश्किल हो गया है। बारिश के चलते शहीद तिराहे से नहटौर मार्ग पर कई कई फिट पानी भर जाता है।
दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के नूरपुर नगरपालिका इलाके के शहीद तिराहे के पास नहटौर मार्ग का है। जहां पर भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। एक होटल के बराबर में डेढ़ वर्ष से सड़क उखड़ी पड़ी हुई है। सड़कों में डेढ़ वर्ष में मिट्टी तो डाल दी गई है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। नगर पालिका ईओ का कहना है कि यह सड़क डूडा विभाग से बनाई जा रही है। उनके द्वारा डूडा विभाग को लेटर लिखा गया है। वही ठेकेदार का कहना है कि इस सड़क में पाइप लाइन डाली जाएगी उसके बाद ही सड़क को बनाया जाएगा। बारिश के चलते नूरपुर नगर के मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 3 का बुरा हाल है। लोगों के घरों में पानी भरने के लिए तैयार है। शिकायतों के बाद भी सड़क को नहीं बनाया जा रहा है। सड़क में 3 3 फीट पानी भरा हुआ है। जहां से लोग गुजरने को मजबूर है। सबसे बड़ी बात है कि इस मार्ग पर सब्जी मंडी भी है। गांव ग्रामीण से फुटरक विक्रेता सब्जी खरीद कर इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। जहां से दूरदराज से आने वाले सब्जी विक्रेताओं को 3 3 फीट गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। वही मेन हाईवे पर हो रहे, जलभराव के बीच से कावड़ यात्री अपनी कावड़ लेकर गुजर रहे हैं, जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चांदपुर में कांवड़ खंड़ित होने पर बवाल, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस #chandpur_news #kanwar

0

बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के ग्राम खेड़की में दूसरे संप्रदाय के बालक द्वारा, कावर से जल की कैन उठा लिए जाने पर कांवर्ती बिगड़ गए। धंटों चला हंगामा। जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्र के हिंदूवादी नेताओं के हस्तक्षेप से मामला निपटा।
दरअसल श्रावण मास में कांवर्ती कांवर लेकर बिजनौर जिले से गुजर रहे हैं। जनपद बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल, बदायूं, जेपी नगर के कांवर्ती बिजनौर नगर एवं चांदपुर तहसील क्षेत्र से होकर पदयात्रा करते हुए गुजरते हैं। 15 जुलाई को महाशिवरात्रि का पर्व है। इस दिन सभी कांवर्ती अपने अपने देवस्थान पर कांवड़ के जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक शिव पूजन कर भगवान को प्रसन्न करेंगे। ग्राम खेड़की में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया। जब एक कांवर्ती की कांवर से दूसरे संप्रदाय के एक बालक ने जल की कैन निकाल ली। बालक के इस कृत्य इससे कांवर खंडित हो गई। जैसे ही कांवरतियों को इस घटना का पता चला, सभी ने रौद्ररूप धारण कर लिया तथा हर हर महादेव के नारे लगाते हुए जबरदस्त विरोध प्रकट किया। सड़क पर जाम लगा दिया तथा दोषी बालक के घर के सामने विरोध प्रकट किया। उप जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तथा पीड़ित शिव भक्तों से बात की।
स्थिति उस समय भयावह हो गई जब एक शिव भक्त कांवर्ती अपने ऊपर डीजल तेल की केन पलट कर अधिकारियों के सामने आ गया तथा आग लगाने की बात कहने लगा। पहले तो कांवरती किसी भी हद तक मानने को तैयार नहीं थे परंतु नगर के हिंदूवादी संगठन के लोग भाजपा नेता कपिल चौधरी। विवेक कर्णवाल। वीरेंद्र राजपूत। कपिल गोयल। प्रमोद कुमार सूर्या। केशव चौधरी। मनजीत सिंह। पुखराज सैनी। राकेश सैनी। विक्की जोशी आदि ने सभी शिव भक्तों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवरती के लिए एक गाड़ी की, एवं सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था कराए जाने पर सभी शिव भक्त मानने को तैयार हुए तथा उन्होने अपनी जिद को छोड़ा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित हिंदूवादी संगठन के लोगों ने, शिव भक्तों को मनाया, तथा प्रदर्शन कर रहे शिव भक्तों से आगे के लिए चलने का निवेदन किया। शिवभक्त मान गए तथा आगे की यात्रा शुरू कर दी। जिलाधिकारी के आश्वासन पर खंडित हुई, कांवर को विसर्जन करने तथा दूसरी कांवर लाने के लिए वाहन एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। वही खंडित कांवर को लेकर कांवर्ती हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। घटनास्थल पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन। अपर पुलिस अधीक्षक रामअर्ज। उप जिलाधिकारी चान्दपुर रितु रानी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर सरवम सिंह एवं थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।