नूरपुर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात, राहगीरों एवं कावड़ यात्रियों का गुजरना हुआ मुश्किल

0
63

कई दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से लोगों को नगर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात देखने पड़ रहे हैं। जहां से राहगीरों एवं कावड़ यात्रियों का गुजरना बहुत ही मुश्किल हो गया है। बारिश के चलते शहीद तिराहे से नहटौर मार्ग पर कई कई फिट पानी भर जाता है।
दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के नूरपुर नगरपालिका इलाके के शहीद तिराहे के पास नहटौर मार्ग का है। जहां पर भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। एक होटल के बराबर में डेढ़ वर्ष से सड़क उखड़ी पड़ी हुई है। सड़कों में डेढ़ वर्ष में मिट्टी तो डाल दी गई है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। नगर पालिका ईओ का कहना है कि यह सड़क डूडा विभाग से बनाई जा रही है। उनके द्वारा डूडा विभाग को लेटर लिखा गया है। वही ठेकेदार का कहना है कि इस सड़क में पाइप लाइन डाली जाएगी उसके बाद ही सड़क को बनाया जाएगा। बारिश के चलते नूरपुर नगर के मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 3 का बुरा हाल है। लोगों के घरों में पानी भरने के लिए तैयार है। शिकायतों के बाद भी सड़क को नहीं बनाया जा रहा है। सड़क में 3 3 फीट पानी भरा हुआ है। जहां से लोग गुजरने को मजबूर है। सबसे बड़ी बात है कि इस मार्ग पर सब्जी मंडी भी है। गांव ग्रामीण से फुटरक विक्रेता सब्जी खरीद कर इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। जहां से दूरदराज से आने वाले सब्जी विक्रेताओं को 3 3 फीट गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। वही मेन हाईवे पर हो रहे, जलभराव के बीच से कावड़ यात्री अपनी कावड़ लेकर गुजर रहे हैं, जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply