पुरैनी के पास हुए टाटा मैजिक हादसे में मृतक के परिजनों से मिले डीएम , घटना स्थल का किया निरीक्षण

0
26

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा पूर्वाहन में तहसील नगीना क्षेत्रांतर्गत पुरैनी के पास हुए टाटा मैजिक में सवार चार लोग, जिनमें दो महिलाएं एवं दो बच्चे शामिल थे। पानी के बहाव के कारण हुई मृत्यु के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। और वहां सड़क पर पानी का तेज बहाव पाए जाने पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए। कि इस स्थान सहित जिले में जिन सड़कों पर पानी का तेज बहाव पाया जाता है। तत्काल उस मार्ग को यातायात के लिए बन्द कर वहां दोनों ओर वैरिकेटिंग किया जाए। सुनिश्चित करें ताकि आमजन को सम्भावित दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर उन्होंने मृतकों के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा नगीना कोटद्वार रोड स्थित सुखरो नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए, कि पुल के दोनों ओर वैरिकेटिंग लगा कर पुल को आवागमन के लिए बन्द कर दें। ताकि सम्भावित दुर्घटना से आमजन को सुरिक्षत रखा जा सके। इसी के साथ उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि, क्षतिग्रस्त पुल के स्थान और क्षति से प्रभावित क्षेत्र को तोड़ कर उसकी समुचित मरम्मत के लिए यथाशीघ्र कार्ययोजना बनाएं। और उसको जल्द से जल्द ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply