मंगलवार, मई 7, 2024

गेहूं खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया आयोजन

0

जिलाधिकारी बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहू क्रय केन्द्र व्यवस्था, भण्डारण, गेंहू की गुणवत्ता का विशलेषण आदि के संबंध में गेंहू खरीद कार्य से जुडे कार्मिकों एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेहूँ खरीद सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेंहू क्रय की अवधि 1 मार्च से प्रारम्भ हो गयी है जो आगामी 15 जून तक जारी रहेगी। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गेहूँ खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर समस्त उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन एवं छलना तथा पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उन्होंने उपस्थित क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि वह क्रय केन्द्रों पर शेष समस्त व्यवस्था तत्काल पूर्ण करा लें तथा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कृषकों का अधिक से अधिक पंजीकरण भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने बिजनौर एवं चांदपुर में गेंहू क्रय में पंजीयन की संख्या कम होने पर संबंधित को लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन को बढाने के निर्देश दिए।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व नेत्र परीक्षण शिविर का शेरकोट में किया गया आयोजन

0

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व नेत्र परीक्षण शिविर का प्रजापति धर्मशाला शनि मंदिर मौहल्ला फतेह नगर शेरकोट में आयोजन किया गया। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉक्टर अमित गुप्ता ने 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपडे के बने थैले भी 10 रूप्ए सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में अखिलेश शर्मा, साहिल नन्ह, पंकज अग्रवाल, संदीप, मोहित, संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा। शिविर में संजीव कुमार, यशपाल भीम सिंह, अमर सिंह, डॉक्टर कैलाश, डॉक्टर पूनम, मोनू प्रजापति, प्रशांत गिरी, राजीव कुमार, संजय प्रजापति आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट।

भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा 25 मांगों को लेकर तहसील परिसर में 24 घंटे का दिया धरना

0

भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा 25 मांगों को लेकर तहसील परिसर में 24 घंटे का धरना दिया गया। जिसमें पांच लोग उपवास पर बैठे। धरने में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, किसानो ने दिया अपना समर्थन दिया।
जानकारी के अनुसार भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा तहसील परिसर में 25 मांगों को लेकर धरना दिया गया। जिसमें पांच लोग उपवास पर बैठे। धरने में अधिवक्ताओं के साथ समाजसेवी एवं किसानों ने भी भरपूर समर्थन दिया। भारत विकास समिति ने जनहित में दवाइयां के दाम कई गुना अधिक लिखे होने पर पाबंदी लगाना, विकलांग विधवा एवं वृद्धा पेंशन 3000 रूपए मासिक करने, गन्ना मूल्य 450 रुपए करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ बस, ट्रेन में निशुल्क यात्रा, 200 यूनिट तक गरीब लोगों को फ्री बिजली देने, आयुष्मान कार्ड से इलाज की सीमा 10 लख रुपए तक बढाई जाने, बेरोजगारों को 200 दिन की रोजगार की गारंटी देने, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, अधिवक्ताओं को 10 लख रुपए तक का ॠण बिना प्रतिभूति के दिलाए जाने के साथ जनप्रतिनिधियों की पेंशन एवं भत्ते बंद किए जाने की मांग रखी गई। धरने पर बैठे लोगों के बीच नायब तहसीलदार ने आकर भारत विकास समिति द्वारा रखी गई, सभी मांगों को गंभीरता से सुना तथा अपने आश्वासन में कहा कि जो भी मांगे तहसील स्तर से संबंधित है ,उनको शीघ्र पूरा किया जाएगा। नायब तहसीलदार ने उपवास पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका उपवास तुडवाया तथा धरने को समाप्त कराया। धरने में कुलदीप सिंह एडवोकेट, इंतजार जैदी एडवोकेट, नीरज तिवारी एडवोकेट, राजीव गर्ग एडवोकेट, हुजूर मेहंदी एडवोकेट, विजयपाल सिंह एडवोकेट, शिवकुमार निराला एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, चौधरी सबल सिंह, छतत्रपाल सिंह, अरूण शर्मा, अनिल शर्मा, गोविंद मित्तल आदि उपस्थित रहे।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

एक युवक ने बर्थडे पार्टी में की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

0

सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे से बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 315 बोर के तमंचे सहित किया गिरफ्तार। थाना मण्डावर पर अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।
दरअसल आपको बता दें की 28 फरवरी को थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहिउद्दीनपुर में एक व्यक्ति की सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी में तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुई। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच की गयी। तो उक्त व्यक्ति की पहचान प्रवेन्द्र पुत्र शूरवीर सिंह निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर के रूप में हुई। प्रवेन्द्र द्वारा अपने घर पर बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे से हर्ष फायर किया गया था। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मण्डावर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही से करते हुए अभियुक्त प्रवेन्द्र को एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अभियुक्त प्रवेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध थाना मण्डावर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

दो दिन बाद कावड़ यात्रा शुरू, शिव भक्त कावड़ लेकर खराब रास्ते से होकर गुजरेंगे?

0

एक होटल के कर्मचारी को होटल में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट, पूरी घटना सी सी टी वी में हुई कैद।
दरअसल चांदपुर नगर के मौहल्ला चिम्मन स्थित एक होटल के सर्वेंट को चार दबंगों ने उस समय डंडों से मारा पीटा। जब वह पास के दूसरे होटल में किसी काम के लिए गया था। नगर में सातों इमली के निकट वाटिका गेस्ट हाउस दो माह पूर्व खुला है। जिसमें फैसल नाम का युवक नौकरी करता है। फैसल किसी काम से पास के दूसरे होटल में गया था। देर रात अचानक चार युवक लाठी डंडे लेकर होटल में घुस गए तथा फैसल के साथ मारपीट की। होटल स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। नगर इंचार्ज ने होटल के सी सी टी वी कैमरे की फुटेज भी खंगाली तथा मारपीट करने वाले दबंगो की भी पहचान की। नगर इंचार्ज ने बताया की फैसल के साथ मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

चांदपुर में होटल कर्मचारी से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

0

एक होटल के कर्मचारी को होटल में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट, पूरी घटना सी सी टी वी में हुई कैद।
दरअसल चांदपुर नगर के मौहल्ला चिम्मन स्थित एक होटल के सर्वेंट को चार दबंगों ने उस समय डंडों से मारा पीटा। जब वह पास के दूसरे होटल में किसी काम के लिए गया था। नगर में सातों इमली के निकट वाटिका गेस्ट हाउस दो माह पूर्व खुला है। जिसमें फैसल नाम का युवक नौकरी करता है। फैसल किसी काम से पास के दूसरे होटल में गया था। देर रात अचानक चार युवक लाठी डंडे लेकर होटल में घुस गए तथा फैसल के साथ मारपीट की। होटल स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। नगर इंचार्ज ने होटल के सी सी टी वी कैमरे की फुटेज भी खंगाली तथा मारपीट करने वाले दबंगो की भी पहचान की। नगर इंचार्ज ने बताया की फैसल के साथ मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

बिजनौर में अब साइबर ठगों की खैर नहीं, साइबर थानों का हुआ शुभारंभ

0

बढते साइबर अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए साइबर क्राइम थानों का उद्घाटन किया तो अन्य जनपदों में विज्युअल वर्चुअल माध्यम से साइबर थानों के उद्धघाटन किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम के जरिए कहा कि साइबर सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर शासन प्रतिबद्ध है और हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मोहय्या कराने के लिए तैयार है। सीएम योगी ने प्रदेश के 57 जनपदों में बिजनौर सहित साइबर क्राइम पुलिस थाने, 75 जनपदों में 1523 पुलिस थानों पर साइबर सेल, 18 मण्डल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने के साथ साथ 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाइयों का भी शुभांरम्भ किया। इस दौरान सीएम ने निर्माण कार्यो मे 4 पुलिस लाइन, 04 पी ए सी वाहिनी, 02 यू पी एस टी एफ, 21 पुलिस थाना व 33 पुलिस थानों पर मेडिकल कक्ष का भी शिलान्यास किया। लोकार्पित होने वाली 84 योजनाओं में 03 थाना प्रशासनिक भवन, 06 थाना आवासीय भवन, 03 पुलिस चैकी प्रशासनिक भवन, 54 थानों पर हास्टल बैरक व विवेचना कक्ष, 06 पुलिस लाइन में पुरूष हास्टल, 05 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय व 7 अन्य विविध कार्य शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए बिजनौर जनपद के थाना नांगल परिसर में श्रेणी 02 के 04 एवं श्रेणी 03 के 01 आवास के निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम को थाना नांगल परिसर में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र के गणमान्य, सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा देखा और सुना गया।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

चांदपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या, आखिर कब मिलेगी निजात?

0

लापरवाह अधिकारियों की वजह से छुट्टा पशुओं ने किसानों की गेहूं, गन्ना व सरसों की फसल को किया बर्बाद। किसानों का कहना है कि सरकार के आदेशों का नही हो रहा है पालन। दरअसल सरकार के लाख प्रयास एवं गौशाला बनाने के बाद भी चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में सैकडो पशु सडकों पर एवं खेतों में खुले आम घूम रहे हैं। इन पशुओं की वजह से किसान दिन रात अपने खेतों पर बैठा रहता है। फिर भी पशु खेतों में घुसकर गेहूं गन्ना व सरसों की फसल को खा रहे हैं। ब्लॉक जलीलपुर के खादर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भीषण बाढ के कारण गन्ने की फसल चौपट होने से आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो गई है। इस साल किसान के सामने रोजी रोटी का संकट खडा है। किसानों का आरोप है कि सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया है। जिसमें पशु भेजे गए हैं। इसके बाद भी ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में सैकडो पशु खेतों में खडी फसल को खा रहे हैं। ग्राम नारनौर, खानपुर, रायपुर, जलालपुर, दतियाना, जमालुद्दीनपुर के किसानों का कहना है कि घुमंतू पशु जिस खेत में घुस जाते हैं। उस खेत की फसल को तबाह कर देते हैं। क्योंकि उनकी संख्या बहुत अधिक होती है। किसानों का यह भी आरोप है कि जिले में दर्जनों गौशालाए हैं। इसके बाद भी सैकडो की संख्या में पशुओं का घूमना प्रदर्शित करता है कि अधिकारी फर्जी आंकडे सरकार को भेज रहे हैं। खंड विकास अधिकारी, जलीलपुर ओमवीर सिंह से फोन परइस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम धींवरपुरा में एक बडी गौशाला का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन मार्च माह के पहले सप्ताह में हो जाएगा। पशु संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

राजेंद्र हत्याकांड का 1 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जीजा साली गिरफ्तार बताई पूरी कहानी

0

शेरकोट इलाके में 1 साल पहले हुई राजेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा और साली को गिरफ्तार किया है। जीजा ने साली का रिश्ता अपने मौसरे भाई राजेंद्र से तय कराया था, गोद भराई भी हो चुकी थी। राजेंद्र ने रिश्ता तोड दिया और आपत्ति जनक फोटो वायरल कर दिए। इसी रंजिश के चलते साली ने साजिश रच कर जीजा से हत्या कराई थी। पुलिस ने प्रेम सिंह पुत्र नेतराम निवासी गावडी पनियाला नूरपुर और कुमारी नीरज पुत्री दयाराम सिह निवासी ग्राम सलामताबाद नहटौर दोनों अभियुक्तगणों को मृतक का मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सहित गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त प्रेम सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र उर्फ कलवा मेरा मौसेरा भाई है। तथा नीरज मेरी साली है। मैने ही राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र की शादी नीरज के साथ तय कराई थी। बाद में मुझे जानकारी हुई कि राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र मेरी पत्नी से भी उल्टी सीधी मजाक करता है तथा मेरी पत्नी पर गन्दी नजर रखता है एवं मेरे घर पर भी आता जाता रहता है। राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र ने मेरी साली नीरज के आपत्तिजनक फोटो खींच लिये थे तथा एक दो जगह फोटो भी भेज दिये थे। राजेन्द्र, नीरज से शादी करने से इन्कार कर रहा था, जिस कारण मेरी व नीरज के परिजनों की समाज व रिश्तेदारी में बदनामी हो रही थी। इसलिये हमने राजेन्द्र को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। दिनांक 12 मार्च 2023 को सगाई का सामान लौटने के बाद रात में समय करीब 11 12 बजे राजेन्द्र मुझे नहटौर के पास मिला था और कहा कि तूने मेरे पैसे से ही गोद भराई कर दी और सामान भी वापस ले लिया। तेरी घर वाली और नीरज तथा नीरज के भाई मनोज के पास मेरे लाखो रुपये है मेरे पैसे वापस कर दे। राजेन्द्र नें शराब पी रखी थी, मैंनें उसे मारने के उद्देश्य से बातो में लगाकर घर छोडने के बहाने से अपनी स्विफ्ट कार मे बैठा लिया और अपना मोबाइल बन्द कर लिया। उसके बाद मै राजेन्द्र को योजना के तहत शेरकोट से आगे पेट्रोल पम्प के पास एकान्त जगह में आया तथा लघुशंका के बहाने गाडी से उतर गया तो राजेन्द्र भी शराब के नशे में लडखडाते हुए गाडी से नीचे उतर आया। जब मैने देखा कि दूर तक कोई वाहन या व्यक्ति नही आ रहा है, तो मैने राजेन्द्र के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी और राजेन्द्र को खींचकर झाडियों में धकेल दिया। उसके बाद मैं अपनी गाडी को लेकर खो बैराज पर आया और पिस्टल को बैराज से खो नदी में फेंक दिया। हमे राजेन्द्र से अपनी जान का खतरा था, क्योंकि राजेन्द्र हमे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। पुलिस पकड न ले इस कारण मैं अगले दिन दिल्ली चला गया था।
शेरकोट से रंजीत सिंह की रिपोर्ट।

बिजनौर में ससुर की हत्या करने का आरोपी दामाद गिरफ्तार

0

दामाद और बेटी का झगडा निपटाने गए ससुर पर नल की हत्थी से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दामाद मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दरअसल आपको बता दे कि बिजनौर के नगीना के फतेहपुर के रहने वाले मोनू से नाई वाला के रहने वाले टीकम की पुत्री गीता की शादी 14 साल पहले हुई थी। 24 फरवरी की देर रात मोनू का अपनी पत्नी गीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर गीता के पिता टीकम अन्य परिजनों के साथ उसकी सुसराल विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इसी दौरान दामाद मोनू ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर ससुर टीकम पर नल के हत्थी से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, और मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद सहित तीनों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी दामाद मोनू को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।