गेहूं खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया आयोजन

    0
    24

    जिलाधिकारी बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहू क्रय केन्द्र व्यवस्था, भण्डारण, गेंहू की गुणवत्ता का विशलेषण आदि के संबंध में गेंहू खरीद कार्य से जुडे कार्मिकों एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेहूँ खरीद सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेंहू क्रय की अवधि 1 मार्च से प्रारम्भ हो गयी है जो आगामी 15 जून तक जारी रहेगी। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गेहूँ खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर समस्त उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन एवं छलना तथा पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उन्होंने उपस्थित क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि वह क्रय केन्द्रों पर शेष समस्त व्यवस्था तत्काल पूर्ण करा लें तथा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कृषकों का अधिक से अधिक पंजीकरण भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने बिजनौर एवं चांदपुर में गेंहू क्रय में पंजीयन की संख्या कम होने पर संबंधित को लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन को बढाने के निर्देश दिए।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

    Leave a Reply