भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा 25 मांगों को लेकर तहसील परिसर में 24 घंटे का दिया धरना

    0
    13

    भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा 25 मांगों को लेकर तहसील परिसर में 24 घंटे का धरना दिया गया। जिसमें पांच लोग उपवास पर बैठे। धरने में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, किसानो ने दिया अपना समर्थन दिया।
    जानकारी के अनुसार भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा तहसील परिसर में 25 मांगों को लेकर धरना दिया गया। जिसमें पांच लोग उपवास पर बैठे। धरने में अधिवक्ताओं के साथ समाजसेवी एवं किसानों ने भी भरपूर समर्थन दिया। भारत विकास समिति ने जनहित में दवाइयां के दाम कई गुना अधिक लिखे होने पर पाबंदी लगाना, विकलांग विधवा एवं वृद्धा पेंशन 3000 रूपए मासिक करने, गन्ना मूल्य 450 रुपए करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ बस, ट्रेन में निशुल्क यात्रा, 200 यूनिट तक गरीब लोगों को फ्री बिजली देने, आयुष्मान कार्ड से इलाज की सीमा 10 लख रुपए तक बढाई जाने, बेरोजगारों को 200 दिन की रोजगार की गारंटी देने, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, अधिवक्ताओं को 10 लख रुपए तक का ॠण बिना प्रतिभूति के दिलाए जाने के साथ जनप्रतिनिधियों की पेंशन एवं भत्ते बंद किए जाने की मांग रखी गई। धरने पर बैठे लोगों के बीच नायब तहसीलदार ने आकर भारत विकास समिति द्वारा रखी गई, सभी मांगों को गंभीरता से सुना तथा अपने आश्वासन में कहा कि जो भी मांगे तहसील स्तर से संबंधित है ,उनको शीघ्र पूरा किया जाएगा। नायब तहसीलदार ने उपवास पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका उपवास तुडवाया तथा धरने को समाप्त कराया। धरने में कुलदीप सिंह एडवोकेट, इंतजार जैदी एडवोकेट, नीरज तिवारी एडवोकेट, राजीव गर्ग एडवोकेट, हुजूर मेहंदी एडवोकेट, विजयपाल सिंह एडवोकेट, शिवकुमार निराला एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, चौधरी सबल सिंह, छतत्रपाल सिंह, अरूण शर्मा, अनिल शर्मा, गोविंद मित्तल आदि उपस्थित रहे।
    चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

    Leave a Reply