चांदपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या, आखिर कब मिलेगी निजात?

    0
    10

    लापरवाह अधिकारियों की वजह से छुट्टा पशुओं ने किसानों की गेहूं, गन्ना व सरसों की फसल को किया बर्बाद। किसानों का कहना है कि सरकार के आदेशों का नही हो रहा है पालन। दरअसल सरकार के लाख प्रयास एवं गौशाला बनाने के बाद भी चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में सैकडो पशु सडकों पर एवं खेतों में खुले आम घूम रहे हैं। इन पशुओं की वजह से किसान दिन रात अपने खेतों पर बैठा रहता है। फिर भी पशु खेतों में घुसकर गेहूं गन्ना व सरसों की फसल को खा रहे हैं। ब्लॉक जलीलपुर के खादर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भीषण बाढ के कारण गन्ने की फसल चौपट होने से आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो गई है। इस साल किसान के सामने रोजी रोटी का संकट खडा है। किसानों का आरोप है कि सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया है। जिसमें पशु भेजे गए हैं। इसके बाद भी ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में सैकडो पशु खेतों में खडी फसल को खा रहे हैं। ग्राम नारनौर, खानपुर, रायपुर, जलालपुर, दतियाना, जमालुद्दीनपुर के किसानों का कहना है कि घुमंतू पशु जिस खेत में घुस जाते हैं। उस खेत की फसल को तबाह कर देते हैं। क्योंकि उनकी संख्या बहुत अधिक होती है। किसानों का यह भी आरोप है कि जिले में दर्जनों गौशालाए हैं। इसके बाद भी सैकडो की संख्या में पशुओं का घूमना प्रदर्शित करता है कि अधिकारी फर्जी आंकडे सरकार को भेज रहे हैं। खंड विकास अधिकारी, जलीलपुर ओमवीर सिंह से फोन परइस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम धींवरपुरा में एक बडी गौशाला का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन मार्च माह के पहले सप्ताह में हो जाएगा। पशु संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
    चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

    Leave a Reply