शुक्रवार, मई 9, 2025
होम ब्लॉग पेज 39

संभल में बुलडोजर ने अतिक्रमण किया ध्वस्त

0

संभल में मूसलाधार बारिश होने के बाद जलभराव की समस्या का सामना आम जनमानस को ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी करना पड़ा था, बारिश रुकने के कई घंटे बाद पानी नीचे उतरा था, नाले और नालियों पर हुए अतिक्रमण जेसीबी गरजी, पालिका के बुलडोजर ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वहीं होटल संचालकों पर नाले में गंदगी डालने के मामले में जुर्माना डाला गया, पालिका ईओ, एसडीएम और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी रामपाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद संभल क्षेत्र के चंदौसी चौराहे से लेकर चौधरी सराय चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, नाले और नालियों पर हुए अतिक्रमण को लेकर एसडीएम सख्त दिखाई दिए, नगर पालिका परिषद के बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
इतना ही नहीं अतिक्रमण करने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी को भी पक्का स्लिप नहीं डालना है, बल्कि उसके स्थान पर फोल्डिंग वाला जाल लगाना है। वह भी उतनी स्थान पर जितने रास्ते में आपको आना-जाना है।

पानी के तेज बहाव में फसी रोडवेज बस

0

बिजनौर कोटद्वार से हरिद्वार सवारी लेकर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस कोटावाली नदी के रपटे पर पानी की तेजधार में गड्ढे में फंस गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
दरसल मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर स्थित कोटावाली नदी के रपटे का है। यहां लगभग 12 बजे उत्तराखंड रोडवेज की कोटद्वार डिपो की बस नदी के रपटे पर गड्ढे में पानी के तेज बहाव में फंस गई। सूचना पर मंडावली थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीब व क्रेन की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। दरअसल मंडावली क्षेत्र स्थित कोटावाली नदी के पुल का एक हिस्सा कई साल पहले तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते बड़े वाहन अब नदी के नीचे बने रपटे से होकर के गुजर रहे हैं। जबकि हल्के वाहन रपटे के ऊपर से होकर गुजरते हैं। अक्सर जब पहाड़ों पर बारिश होती है तो नदी उफान पर आ जाती है। वाहनों के ड्राइवर को अंदाजा नहीं होता की नदी में कितना पानी चल रहा है, जिसके चलते कई बार बस व अन्य वाहन नदी में फंस जाते हैं। साथ ही इस बार हुई ज्यादा बारिश की वजह से रपटे में कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए है।
वही इस मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है की सभी 7 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को नेपाल से हरिद्वार जा रही सवारियों से भरी भारत नेपाल मैत्री बस भी फंस गई थी जिसमे 53 यात्री सवार थे पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर निकाला था। इससे पहले 22 जुलाई को भी रूपेड़ीहा से यात्रियों से भरकर देहरादून जा रही बस इसी नदी के रपटे मे फंस गई थी। इस बस में 45 यात्री सवार थे।

धामपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्न अनेक प्रस्ताव सर्व समिति से हुए पास||

0

धामपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नगर के विकास के लिए अनेक प्रस्ताव सर्वसमिति से पारित किए गए। बैठक के दौरान सदस्यो ने पालिका संपत्ति का अधिकार सर्वसम्मति से अध्यक्ष रवि चौधरी को सौंप दिया।
नगर पालिका के सुभाष हाल में अध्यक्ष रवि चौधरी की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में पालिका के समस्त करो की डिमांड व वसूली को ई नगर सेवा अथवा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा समस्त करो को ऑनलाइन जमा कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। यह प्रक्रिया चालू होने के बाद नगरवासी अपने पानी तथा गृहकर को ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। बैठक में नगर पालिका कार्यालय में स्थित संपत्ति कार्यालय के बराबर तीन छोटे कमरों जो जर्जर अवस्था में खड़े है, उसे डिस्पोज किए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा नगर के सभी वार्डों में सड़कों का निर्माण सहित अन्य प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किए गए।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने मनभावन बैंकट हॉल संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व के बोर्ड के द्वारा कम्युनिटी हॉल की भूमि किराए पर दिए जाने के समय अनेक अनियमित बढ़ती गई थी। व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की नीयत से कम्युनिटी हॉल का निर्माण पालिका के कोष से करते हुए व्यक्ति विशेष को सौंप दिया गया। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि कम्युनिटी हॉल का उपयोग सार्वजनिक प्रयोजन के लिए किया जाना था लेकिन इसका उपयोग व्यक्ति विशेष के द्वारा व्यावसायिक के रूप में किया जा रहा है। इस अनियमिता के कारण पालिका को भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है। इसलिए आनंद शर्मा तथा महेंद्र सिंह को दी गई कम्युनिटी हॉल की किराएदारी को निरस्त करने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को अधिकांश सभासदों ने समर्थन करते हुए किराएदारी निरस्त करने की संस्तुति कर दी। जबकि इसके विरोध में केवल तीन सदस्यों पुरुषोत्तम अग्रवाल, संतोष राजपूत तथा सुमित माहेश्वरी ने अपना विरोध दर्ज कराया। पालिका के सभी सभासदों के घर के बाहर नेम प्लेट लगाने के लिए 3 लाख का बजट प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में निर्माण लिपिक नेपाल सिंह हेमंत कुमार, बड़े बाबू पवन कुमार, सुनील जोशी, पुष्पेंद्र सक्सेना, पालिका सभासद रहे।

नदी में बहे किसान की तलाश जारी

स्योहारा मे पानी के तेज़ बहाव में बह गये व्यक्ति तलाश जारी। आपको बता दें जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोतहिम्मा मुकरपुरी में नफ़ीस 50 वर्षीय पशुओ को खो नदी के पपस चरा रहा था अचानक पानी का तेज़ बहाव होने के कारण नफ़ीस अहमद पानी में बह गया। पानी मे बहने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए स्थानीय गोताखोरों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई सफ़लता नही मिली। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीओ एसडीएम ने मौके का मुआयना किया और परिजनों को तसल्ली दी। सुबह पीएसी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभीतक कोई सफलता नही मिली ,उधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुचें पूर्व विधायक नईम उल हसन ने परिजनों से मिलकर उन्हें तसल्ली दी।

बिजनौर में भाजपा जिलाध्यक्ष बने भूपेंद्र चौहान

0

काफी लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। बिजनौर में भाजपा ने भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। भूपेंद्र चौहान इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में जिला महामंत्री थे। जिला अध्यक्ष बनते ही भूपेंद्र चौहान के घर पर बधाई देने वालो का तांता लग गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। साथ ही बिजनौर के जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की है। पार्टी ने धामपुर के रहने वाले भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी को जिला अध्यक्ष बनाया है। लिस्ट जारी होते ही भूपेंद्र चौधरी के आवास पर शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंच रही है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दे रहे हैं।
भूपेंद्र चौहान इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री के पद पर थे और उससे पहले युवा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने कहा कि यह पार्टी की एक व्यवस्था है जिम्मेदारी देने की। कभी किसी को मिलती है कभी किसी को। सभी को मिलकर संगठन का काम करना है यहां न कोई बड़ा है न कोई छोटा है। सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। सभी साथ मिलकर काम करेंगे।
बिजनौर जिला अध्यक्ष की दौड़ में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे उन सब को पछाड़ कर भूपेंद्र चौहान ने बाजी मारी है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि लगभग साढ़े तीन साल से जिला अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे थे। काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि जिला अध्यक्ष बदलने वाले हैं । और आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले जिले की दोनों लोकसभा सीट को जिताने और जातीय समीकरण साधने के लिए भूपेंद्र चौहान पर भरोसा जताया है। बिजनौर जिले में भारतीय जनता पार्टी के आठ में से चार विधायक हैं, जिसमें बढ़ापुर और धामपुर ठाकुर बिरादरी के हैं, जबकि नहटौर विधयाक दलित बिरादरी के और सदर विधायक जाट बिरादरी की है। जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्षा भी जाट बिरादरी के है।

नेपाल से हरिद्वार जा रही 53 यात्रियों से भरी नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस रपटे के बीच मझदार में फंसी

जनपद बिजनौर मे देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर हैं। नदिया उफान पर होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और नदी नालों का पानी सड़को पर आ गया। बिजनौर के मंडावली क्षेत्र की कोटावाली नदी के रपटे पर पानी आ जाने से नेपाल से हरिद्वार जा रही 53 यात्रियों से भरी नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस रपटे के बीच मझदार में फंस गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वंही बीच मझदार में फंसी बस की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन और राहगीरों की सहायता से बस में सवार सभी यात्रियों का रेस्क्यू कर यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। बता दें कि रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है।

एक दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

नूरपुर के आर आर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 19 के अन्तर्गत करीब आठ विद्यालय के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आर आर पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय बास्केटबॉल तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व मैच रेफरी राजेश चौहान ने फीता काट कर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में चांदपुर तहसील के आधारशिला पब्लिक स्कूल, द, हेजलमून स्कूल ,सेंट मेरिज स्कूल, अक्स इंटरनेशनल स्कूल एवं आर आर पब्लिक स्कूल आदि ने प्रतिभा किया। पहला मैच अंडर 19 बालक वर्ग में आर आर पब्लिक स्कूल और सेंट मेरिज स्कूल के बीच हुआ। जिसमें 39 20 के अंतर से आर आर पब्लिक स्कूल ने मैच को अपने नाम किया। दूसरा मैच आधारशिला और अक्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें आधारशिला ने 18 12 के अंतर से यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। तथा अंडर 14 बालक वर्ग में आर आर पब्लिक स्कूल और हेजलमून स्कूल के बीच मैच हुआ जिसमें आर आर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 16 10 के अंतर से से विजयी रहा। द, हेजलमून स्कूल की बालिका वर्ग में अंडर 14 खिलाड़ियों को बाय मिलने पर विजयी घोषित किया गया। फाइनल मैच आर आर पब्लिक स्कूल और आधारशिला के बीच हुआ जिसमें 14 10 के अंतर से आर आर पब्लिक स्कूल ने फाइनल मैच में जीत हासिल की। विद्यालय के खेल शिक्षक संजीव डबास एवं जीवन सिंह की देखरेख में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आर आर पब्लिक स्कूल, व आधारशिला स्कूल के बालक वर्ग अंडर 19 में एवं आर आर पब्लिक स्कूल व द, हेजलमून के कुछ खिलाड़ियो का अंडर 14 बालक वर्ग के रुप में जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय कोऑडिनेटर टीकम सिंह, कपिल बब्बर, अमर ज्योति सहाय, सुशांत मेहरा, निकेद्रर चौधरी, इरफान खान, चंचल कटारिया, गीतांजलि राजपूत रानी कुमारी, हर्ष ढिलानिया आदि उपस्थित रहे।

मेरा माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्योहारा नगर में एक भव्य यात्रा निकाली

स्योहारा मे भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई ने ‘मेरा माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्योहारा नगर में एक भव्य यात्रा निकाली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घर घर जाकर मटके में मिट्टी या चावल डलवाना है। यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष में जोर शोर से चल रहा है जिसमें राष्ट्र प्रेम की भावनाएं जागृत होने के साथ साथ देश की मिट्टी से जुड़े रहने की प्रेरणा मिल रही है। यात्रा ठाकुर मंदिर से प्रारम्भ होकर, जोशियान रियासत, सब्ज़ी मंडी, जुमरात का बाज़ार, पटवारियान, थाना चौराहा से निकल कर मिल के सरोवर पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश रस्तोगी, भाजपा जिला प्रतिनिधि पण्डित अमित कुमार शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बदर ख़ान, एडवोकेट शशांक विश्नोई, आमिर उमर, नेपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बब्बू, अल्पसंख्यक मोर्चे मण्डल अध्यक्ष अकरम अल्वी डॉ० विनीत देवरा, मनोज भटनागर, आमिर सैफी, सतीश प्रजापति, विपिन शर्मा, सुल्तान राणा, विनय रस्तोगी, डॉ० ज़ाकिर, संजीव जैन व इरशाद आदि ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज एसआई हरिओम गौतम व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप मौजूद रहे।

खेल-खेल में 9 साल की बच्ची को मारा चाकू, खून बहता देख बच्चों ने मचाया शोर

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद में खेल खेल में एक बच्चे ने 9 साल की बच्ची को चाकू मार दिया। घायल बच्ची को उपचार के लिए सीचसी पर भर्ती कराया गया है।
सीरवासुचंद निवासी नो वर्षीय आफिया स्कूल से पढ़कर आने के बाद मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने लगी वहीं खेल खेल में बच्चों में से एक बच्चे ने बच्ची आफिया की पीठ में चाकू मार दिया। चाकू लगने से आफिया गिर पड़ी साथ ही उसकी पीठ से खून बहने लगा। खून बहता देख बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आफिया के परिजन मौके पर आ गये तथा तत्काल घायल आफिया को उठाकर उपचार के लिए सीचसी अफजलगढ़ पर भर्ती कराया। चिकित्सको के अनुसार आफीया की हालत स्थिर बनी हुई है।

सभासद ने पालिका अध्यक्ष को गिनाये चुनावी वादे, स्योहारा की जनता को उपहार में मिला नया कर।

0

स्योहारा नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम स्वकर निर्धारण प्रणाली के अन्तर्गत सम्पत्ति कर के दरों का निर्धारण व करारोपण किया जाने पर विचार पर सभासदों ने विरोध करते हुए कहा। कि इसे लागू करने से पहले जनता के सुझाव लिए जाएं जनता पर नया कर ना लगाया जाए जिस कारण उक्त बिंदु पर पुन विचार की बात कही गई। विज्ञापन शुल्क की उपविधि तैयार कर लागू किये जाने पर विचार को पास किया गया। यूजर चार्ज उपविधि तैयार कर लागू किये जाने पर विचार सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा। कि नगर पालिका द्वारा जनता पर नया कर थोपा जा रहा है जबकि जनता से चुनाव में कई वादे किए गए थे। किंतु कुछ सभासदों के विरोध के बाद उक्त बिंदु को पास कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद स्योहारा के विभिन्न चौराहो के चौड़ीकरण व सौन्दर्यकरण पर विचार को पास किया गया। लाईसेन्स शुल्क उपविधि तैयार कर लागू किये जाने पर विचार पर सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि इसको पूर्व की भांति रखा जाय। इस बिंदु में कारोबार स्थल पर टेक्स लगाए जाने की बात कही गई है। भवन मानचित्र उपविधि तैयार कर लागू किये जाने की स्वीकृति पर विचार पर सभासदों ने कहा कि जिन संपत्तियों पर विवाद है उन सब संपत्तियों की तहसील स्तर पर जांच कर उनके नक्शे पास किए जाएं। जिन पर कोई विवाद नहीं है उनको पास कर दिया जाए। निकाय की आय में वृद्धि के लिए निकाय की विभिन्न सम्पत्तियों पर पीपीपी मॉडल के आधार पर दुकान निर्माण कार्य पर सभासदों ने कहा कि। स्थानों को चिन्हित किया जाए और कुंए व तालाबों पर दुकानों का निर्माण न किया जाए। नगर के मुख्य चौराहो, मार्गाे, सार्वजनिक स्थलों पर पीटीजेड कैमरे व आईसीटी सेन्टर की स्थापना का कार्य को पास किया। नगर के मुख्य मार्गों पर वृक्षारोपण व ट्री गार्ड लगाये जाने का कार्य पास किया। वार्षिक एक्शन प्लान के अर्न्तगत शासन को प्रेषित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर विचार को पास किया गया। रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित नगर पालिका परिषद स्योहारा कि दुकानों से अवैध कब्जेदारों को हटाकर दुकानों को विनियमित किये जाने के सम्बन्ध में विचार को पास किया गया। 15 वें वित्त आयोग को पास किया गया। राज्य वित्त व अचल सम्पत्ति से प्राप्त धनराशि द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार को पास किया गया। सब्जी आड़त व साप्ताहिक बाजारों को पंजाबा की जमीन पर स्थानान्त्रित किये जाने पर विचार को पास किया गया। अस्थाई पार्किंग स्थान चिन्हित किये जाने पर विचार को पास किया गया। कार्यालय नगर पालिका परिषद हेतु फर्नीचर एवं साजसज्जा हेतु विचार को पास किया गया। डम्पिंग ग्राउण्ड पर जैविक कचरे से वर्मी कम्पोस्टिंग व अन्य कम्पोस्टिंग किये जाने पर विचार को पास किया गया। खतरनाक घरेलु कचरे के निस्तारण के लिये प्लान्ट लगाये जाने पर विचार को पास किया गया। भवन मानचित्र स्वीकृति पर सहमति पर सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि जो नक्शे विवादित भूमि पर है उनको तहसील स्तर पर जांच करने के बाद पास किया जाए ।और जो भूमि जिस भूमि पर कोई विवाद नहीं है उसको पास कर दिया जाए। लोगों को तहसील से नक्शे पास करने के नाम पर परेशान ना किया जाए। अन्य बिन्दु अधोहस्ताक्षरी की अनुमति से रखे गये। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वार्ड 6 के सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा चुनाव से पहले जनता को मुफ्त पानी व हाउस टैक्स आधा करने की बात कही गई थी। जबकि अब स्क्वायर फीट के हिसाब से कर लगाने की बात कही जा रही है जो की जनता पर एक नया कर थोपा जा रहा है। सफाई के नाम पर हर घर से हर महीने 50 रुपये लेना जनता के ऊपर एक नया कर ठोकना है। इस मौके पर ईओ बिजेंद्र पाल सिंह, सभासद सुभद्रा देवी, इरम रिजवान, खुर्शीद अहमद, कदीर मंसूरी, नईम कुरैशी, नोमान राजा, रईसा बेगम, जहा आरा, इरम नाज़, प्रगति देवी, पूनम देवी, अकरम अल्वी, विनोद तोमर, जयप्रकाश सिंह, सतेंद्र सैनी, दिलशाद अंसारी, श्वेत रस्तौगी, आदेश कुमार, हाफ़िज़ यासीन सहित अन्य सभी सभासद मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह व अध्यक्षता चेयरमैन फैसल वारसी ने की।