सभासद ने पालिका अध्यक्ष को गिनाये चुनावी वादे, स्योहारा की जनता को उपहार में मिला नया कर।

0
17

स्योहारा नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम स्वकर निर्धारण प्रणाली के अन्तर्गत सम्पत्ति कर के दरों का निर्धारण व करारोपण किया जाने पर विचार पर सभासदों ने विरोध करते हुए कहा। कि इसे लागू करने से पहले जनता के सुझाव लिए जाएं जनता पर नया कर ना लगाया जाए जिस कारण उक्त बिंदु पर पुन विचार की बात कही गई। विज्ञापन शुल्क की उपविधि तैयार कर लागू किये जाने पर विचार को पास किया गया। यूजर चार्ज उपविधि तैयार कर लागू किये जाने पर विचार सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा। कि नगर पालिका द्वारा जनता पर नया कर थोपा जा रहा है जबकि जनता से चुनाव में कई वादे किए गए थे। किंतु कुछ सभासदों के विरोध के बाद उक्त बिंदु को पास कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद स्योहारा के विभिन्न चौराहो के चौड़ीकरण व सौन्दर्यकरण पर विचार को पास किया गया। लाईसेन्स शुल्क उपविधि तैयार कर लागू किये जाने पर विचार पर सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि इसको पूर्व की भांति रखा जाय। इस बिंदु में कारोबार स्थल पर टेक्स लगाए जाने की बात कही गई है। भवन मानचित्र उपविधि तैयार कर लागू किये जाने की स्वीकृति पर विचार पर सभासदों ने कहा कि जिन संपत्तियों पर विवाद है उन सब संपत्तियों की तहसील स्तर पर जांच कर उनके नक्शे पास किए जाएं। जिन पर कोई विवाद नहीं है उनको पास कर दिया जाए। निकाय की आय में वृद्धि के लिए निकाय की विभिन्न सम्पत्तियों पर पीपीपी मॉडल के आधार पर दुकान निर्माण कार्य पर सभासदों ने कहा कि। स्थानों को चिन्हित किया जाए और कुंए व तालाबों पर दुकानों का निर्माण न किया जाए। नगर के मुख्य चौराहो, मार्गाे, सार्वजनिक स्थलों पर पीटीजेड कैमरे व आईसीटी सेन्टर की स्थापना का कार्य को पास किया। नगर के मुख्य मार्गों पर वृक्षारोपण व ट्री गार्ड लगाये जाने का कार्य पास किया। वार्षिक एक्शन प्लान के अर्न्तगत शासन को प्रेषित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर विचार को पास किया गया। रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित नगर पालिका परिषद स्योहारा कि दुकानों से अवैध कब्जेदारों को हटाकर दुकानों को विनियमित किये जाने के सम्बन्ध में विचार को पास किया गया। 15 वें वित्त आयोग को पास किया गया। राज्य वित्त व अचल सम्पत्ति से प्राप्त धनराशि द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार को पास किया गया। सब्जी आड़त व साप्ताहिक बाजारों को पंजाबा की जमीन पर स्थानान्त्रित किये जाने पर विचार को पास किया गया। अस्थाई पार्किंग स्थान चिन्हित किये जाने पर विचार को पास किया गया। कार्यालय नगर पालिका परिषद हेतु फर्नीचर एवं साजसज्जा हेतु विचार को पास किया गया। डम्पिंग ग्राउण्ड पर जैविक कचरे से वर्मी कम्पोस्टिंग व अन्य कम्पोस्टिंग किये जाने पर विचार को पास किया गया। खतरनाक घरेलु कचरे के निस्तारण के लिये प्लान्ट लगाये जाने पर विचार को पास किया गया। भवन मानचित्र स्वीकृति पर सहमति पर सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि जो नक्शे विवादित भूमि पर है उनको तहसील स्तर पर जांच करने के बाद पास किया जाए ।और जो भूमि जिस भूमि पर कोई विवाद नहीं है उसको पास कर दिया जाए। लोगों को तहसील से नक्शे पास करने के नाम पर परेशान ना किया जाए। अन्य बिन्दु अधोहस्ताक्षरी की अनुमति से रखे गये। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वार्ड 6 के सभासद मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा चुनाव से पहले जनता को मुफ्त पानी व हाउस टैक्स आधा करने की बात कही गई थी। जबकि अब स्क्वायर फीट के हिसाब से कर लगाने की बात कही जा रही है जो की जनता पर एक नया कर थोपा जा रहा है। सफाई के नाम पर हर घर से हर महीने 50 रुपये लेना जनता के ऊपर एक नया कर ठोकना है। इस मौके पर ईओ बिजेंद्र पाल सिंह, सभासद सुभद्रा देवी, इरम रिजवान, खुर्शीद अहमद, कदीर मंसूरी, नईम कुरैशी, नोमान राजा, रईसा बेगम, जहा आरा, इरम नाज़, प्रगति देवी, पूनम देवी, अकरम अल्वी, विनोद तोमर, जयप्रकाश सिंह, सतेंद्र सैनी, दिलशाद अंसारी, श्वेत रस्तौगी, आदेश कुमार, हाफ़िज़ यासीन सहित अन्य सभी सभासद मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह व अध्यक्षता चेयरमैन फैसल वारसी ने की।

Leave a Reply