एक दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0
30

नूरपुर के आर आर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 19 के अन्तर्गत करीब आठ विद्यालय के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आर आर पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय बास्केटबॉल तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व मैच रेफरी राजेश चौहान ने फीता काट कर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में चांदपुर तहसील के आधारशिला पब्लिक स्कूल, द, हेजलमून स्कूल ,सेंट मेरिज स्कूल, अक्स इंटरनेशनल स्कूल एवं आर आर पब्लिक स्कूल आदि ने प्रतिभा किया। पहला मैच अंडर 19 बालक वर्ग में आर आर पब्लिक स्कूल और सेंट मेरिज स्कूल के बीच हुआ। जिसमें 39 20 के अंतर से आर आर पब्लिक स्कूल ने मैच को अपने नाम किया। दूसरा मैच आधारशिला और अक्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें आधारशिला ने 18 12 के अंतर से यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। तथा अंडर 14 बालक वर्ग में आर आर पब्लिक स्कूल और हेजलमून स्कूल के बीच मैच हुआ जिसमें आर आर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 16 10 के अंतर से से विजयी रहा। द, हेजलमून स्कूल की बालिका वर्ग में अंडर 14 खिलाड़ियों को बाय मिलने पर विजयी घोषित किया गया। फाइनल मैच आर आर पब्लिक स्कूल और आधारशिला के बीच हुआ जिसमें 14 10 के अंतर से आर आर पब्लिक स्कूल ने फाइनल मैच में जीत हासिल की। विद्यालय के खेल शिक्षक संजीव डबास एवं जीवन सिंह की देखरेख में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आर आर पब्लिक स्कूल, व आधारशिला स्कूल के बालक वर्ग अंडर 19 में एवं आर आर पब्लिक स्कूल व द, हेजलमून के कुछ खिलाड़ियो का अंडर 14 बालक वर्ग के रुप में जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय कोऑडिनेटर टीकम सिंह, कपिल बब्बर, अमर ज्योति सहाय, सुशांत मेहरा, निकेद्रर चौधरी, इरफान खान, चंचल कटारिया, गीतांजलि राजपूत रानी कुमारी, हर्ष ढिलानिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply