शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 239

अज्ञात लोगों ने की बसों में तोड़फोड़

जनपद बिजनौर में इन दिनों घर के बाहर खड़े वाहनों में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़ फोड़ किये जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद बिजनौर के स्योहारा से जहां स्योहारा धामपुर मार्ग पर दिल्ली जाने वाली डग्गामार बसों में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ फोड़ की गई। इस तोड़फोड़ के पीछे किसका हाथ है ये पता नही चल पाया है। इस मामले में पीड़ित बस स्वामियों ने स्योहारा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

फर्जी वोटों के मामले ने पकड़ा तूल

धामपुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा के आरोपों के बाद अब कांग्रेस नेता ठाकुर आदित्य सिंह ने समाजवादी पार्टी सरकार में बनी वोटर लिस्ट में एक ही परिवार के दर्जनभर लोगों के दो-दो स्थानों पर वोट बने होते तथा हिन्दू बाहुल्य बूथों पर दूसरी बिरादरी के फर्जी वोट बनाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट का पुनः सत्यापन कराए जाने की मांग की है।
नगीना मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश सचिव ठाकुर आदित्य सिंह ने कहा कि धामपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद बिजनौर की अधिकांश विधानसभा सीटों पर मतदाता सूचियों में धांधली की शिकायत सामने आ रही है। धामपुर विधानसभा में कई बूथों पर एक ही मतदाता के दो जगह वोट बना दिए गए है। उन्होंने कहा कि गांव अल्हैपुर और रानी बाग आदि हिन्दू बाहुल्स बूथ हैं जहां करीब 150 से अधिक एक जाति विशेष के फर्जी वोट बना दिये गये हैं। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का प्रकाशन से पूर्व सत्यापन कराने की पुरजोर मांग उठाई है।
उल्लेखनीय है कि उधर इससे पूर्व सपा कार्यकर्ता भी भाजपाईयों पर मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। अब कांग्रेसी नेता के द्वारा सपा नेताओं पर आरोप लगाने से मामला गर्मा गया है।

एक ही रात में दो दुकानों से चोरी

जनपद बिजनौर के कस्बा स्योहारा में एक ही रात में दो दुकानों में चोरी का मामला प्रकाश में आने से हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार स्योहारा में मुरादाबाद मार्ग पर चोरों ने दो दुकानों में पीछे से कुम्बल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसपर पीड़ित दुकानदारों ने स्योहारा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित दुकानदार शहज़ाद ने बताया कि मुरादाबाद मार्ग पर काली मंदिर के निकट उनकी वैल्डिंग की दुकान है जहां बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से कुम्बल काटकर हजारों रूप्ये का कीमती सामान चोरी कर लिया इसके अलावा एक कन्फैक्शनरी की दुकान में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी और सामान चुरा कर ले गये।

शॉर्ट सर्किट के कारण एंबुलेंस में लगी आग

नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खड़ी एक एम्बुलेंस में  शाॅर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई जिससे एंबुलेंस जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात 108 एंबुलेंस मरीज को छोड़कर वापस लौटी थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एंबुलेंस चालक अनुराग तथा ईएमटी सत्येंन्द्र कुमार अपने कमरे में चले गये। तभी कुछ देर उन्हें एक धमाका होने की आवाज़ आई। जिसपर चालक और ईएमटी ने बाहर देखा तो एम्बुलेंस  में आग लगी हुई थी। उन्होंने पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नही बुझ पाई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी बुरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि गाड़ी के अन्दर रखे ऑक्सीजन  सिलैण्ड ने आग नही पकड़ी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

जनसंख्या समाधान रथ यात्रा का स्वागत

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन रथ यात्रा का धामपुर पहुंचने  पर पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।
जनसंख्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चैधरी ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या और घटते हुए संसाधनों को देखते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले आठ वर्षों से देश में  जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत सरकार से बराबर मांग करती चली आ रही है कि देश के अंदर सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाये। इसी संदर्भ में 4 दिसंबर को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने के लिए गाजियाबाद से रथ यात्रा प्रारंभ की है। जो गाजियाबाद से चलकर प्रदेश के 66 जिलों में भ्रमण करते हुए अयोध्या में समाप्त होगी। यात्रा का स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा.एसके राजपूत, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, डाॅ0 इन्द्रदेव सिंह, राघव शरण गोयल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की जनसभा, करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करने के लिए जनपद बिजनौर के नूरपुर पहुंचे । नूरपुर पहुंचने  पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, चांदपुर विधायक कमलेश सैनी और बिजनौर सदर विधायक सूची चैधरी आदि भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं  ने फूल-माला पहनाकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लगभग 193 करोड़ की लागत से बनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और एक्प्रेस वे आदि बनवाकर लेागों को सुविधाएं देने का काम किया गया है। उनहोंने कहा कि जनपद बिजनौर में जो 193 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है वो भी इन्ही में से एक है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री ने बिजनौर चांदपुर मार्ग का नाम ज्येातिबा फुले मार्ग और बिजनौर नूरपुर मार्ग का नाम काशीराम मार्ग रखने की घोषणा की। साथ ही इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र के साथ जनता के विकास के लिए कार्य किया जाता है। भाजपा की सरकार में प्रदेश में महिलाएं, व्यापारी और हर एक व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है। यही कारण है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में  भी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ दिखाई दी।  

दबंग ने ग्राम प्रधान पति को पीटा

चांदपुर क्षेत्र के गांव पाहुली में दबंग युवक ने ग्राम प्रधान पति के साथ मारपीट की। आरोप है कि युवक ने प्रधान पति के साथ जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है।
गांव पाहुली  की प्रधान के पति राजेन्द्र सिंह का आरोप है कि बीती शाम वह गांव में पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर पंचायत भवन बनाने को लेकर पैमाईश करा रहे थे इसी दौरान गांव का एक दबंग युवक हिमांशु उर्फ केटी वहां पहुंचा  और प्रधान पति के साथ जमकर मारपीट की। वहां खड़े कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। प्रधान पति का कहना है कि दबंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में प्रधान पति ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

शहीद स्मारक की भूमि से रास्ता निकालने पर हंगामा

चांदपुर में शहीद भगत सिंह भूमि के निर्माण कार्य को लेकर हंगामा मच गया। चांदपुर की क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी ने भी मौके पर पहुंचकर  इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया।
दरअसल नगर के बाईपास मार्ग स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक के खाली प्लाॅट में रास्ता निकालने को लेकर विवाद चल रहा है। 3 दशक पूर्व शहीद भगत सिंह स्मारक के नाम से खाली प्लाॅट पर सरदार भगत सिंह की प्रतिमा तथा एक मन्दिर का निर्माण कराया गया था। कुछ दिनों बाद इस भूमि पर विवाद हो गया था। तभी से यह भूमि विवादित चली आ रही है। इस प्लाॅट के पीछे खाली पड़ी जमीन को केलनपुर के ग्राम प्रधान राजीव कुमार व अन्य ने मिलकर खरीद लिया है और पिछले दो दिनों से वहां निर्माण कार्य भी चल रहा है। आरोप है कि राजीव कुमार शहीद भगत सिंह स्मारक की भूमि में रास्ता निकाल रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही सैनी समाज के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर चांदपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा, कोतवानली प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे  और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं सूचना पाकर भाजपा विधायक कमलेश सैनी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँच  गई और अवैध रूप से निकाले जा रहे रास्ते पर विरोध जताया। विधायक के विरोध कराने पर उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद रास्ते को बंद कराया दिया गया। सूत्रों की मानें तो स्मारक के पीछे की भूमि राजीव कुमार ने जरूर खरीदी है लेकिन उसके पीछे एक कद्दावर भाजपा नेता का हाथ है।
इस मामलेे में उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा का कहना है कि अवैध रूप से रास्ता निकालने की किसी को छूट नही दी जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

घर के बाहर खड़ी बाईकों में लगी आग

नजीबाबाद के मौहल्ला मुगलूशाह में देर रात घर के बाहर खड़ी मोटरसाईकिलों में अचानक आग लग गई। मोटर साईकिल स्वामी मुदस्सिर हयाज ने बताया कि देर रात लगभग 1 बजे उनके घर के बाहर खड़ी मोटरसाईकिल अपाची में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर मौहल्लेवासियांे द्वारा उन्हें दी गई। जैसे ही उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो उनकी मोटरसाईकिल धू-धू कर जल रही थी साथ ही वहां खड़ी एक और बाईक में भी आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेत और पानी डालकर आग पर काबू पाया मगर तब तक दोनों मोटरसाईकिल बुरी तरह जल चुकी थी। वहीं बाईकों से निकली आग की लपटों के कारण वहां से गुजर रही विद्युत लाईन ने भी आग पकड़ ली जिसके बाद विद्युत विभाग को सूचना देकर पावर कट कराई गई। मोटरसाईकिल स्वामी का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

धामपुर के मौहल्ला खातियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ़ सभा में त्रंबकेश्वर जी एवं तिरूपति बालाजी की मूर्ति का सथापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर त्रंबकेश्वर जी एवं तिरूपति बालाजी की मूर्ति के सम्मुख धूप प्रज्जवलित कर विधि विधान के साथ भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर उमा वर्मा ने ब्रज धाम की महिमा का वर्णन करते हुए राधा कृष्ण जी को इस पृथ्वी पर मानव अवतार क्यों लेना पड़ा इसके बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में महिला कमेटी की पदाधिकारी और सदस्यायें उपस्थित रही।