मंगलवार, मई 20, 2025
होम ब्लॉग पेज 238

भाकियू की मासिक बैठक में रखी गई विभिन्न मांगे

जनपद बिजनौर के धामपुर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ना समिति परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव दुष्यंत राणा के नेतृत्व में आयोजित मासिक बैठक के दौरान किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर किसानों ने शासन प्रशासन से मांग रखते हुए कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाये। किसान नेताओं ने कहा कि अल्हैपुर ब्लाॅक क्षेत्र में दर्जनों किसानों के खिलाफ मुचलके पाबंद किए गए हैं जिसका भारतीय किसान यूनियन पुरजोर विरोध करती हैं। वहीं बिजली विभाग द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिल बढ़ाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं और बिजली विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नही दे रहे। भाकियू के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कि ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका समाधान करें वरना भाकियू बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर हैलीकाॅप्टर हादसे में मृत्यु को प्राप्त हुए सीडीएस विपिन रावत सहित उनकी पत्नी और सभी सैनिकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नाबालिग से बलात्कार, प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार

जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र से एक नाबालिग युवती से बलात्कार का मामला प्रकाश में  आया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने नाबालिग युवती से बलात्कार किया था और अब युवती 4 माह की गर्भवती है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
स्योहारा क्षेत्र के गांव मेवानवादा निवासी युवती के पिता धर्मवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उनकी लड़की बबीता मानसिक रूप से दुर्बल है जिसकी उम्र तकरीबन 12 साल है। युवती के पिता के अनुसार गांव मेवाजट निवासी मोनु पुत्र मदन सिंह ने उनकी पुत्री के साथ बलात्कार किया था। जिस कारण से अब उनकी पुत्री करीब 4 माह की गर्भवती है। साथ ही उन्होंने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक दो अन्य लड़कों की मदद ले रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

मानवाधिकारों का संरक्षण करने की दिलाई शपथ

मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलैक्ट्रेट कलैक्ट्रेट सभागार में उपसिथति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से मानवाधिकारों का संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानव अधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्य निष्ठा एवं वफादार रहूंगा और अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बिना किसी पक्षपात के मानव अधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करूंगा। शपथ ग्रहण कराते हुए उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा कराई कि मैं अपने शब्दों, दस्तावेज़ों या विचारों द्वारा किसी मानव अधिकारों का उल्लंघन नही करूंगा तथा मानव अधिकारों के विकास एवं सुरक्षा के लिए सदैव कर्तव्यबद्ध रहूंगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व श्रीमति प्रीति जायसवाल सहित जिलाधिकारी परिसर स्थित कार्यालयों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा भी मानव अधिकार दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को मानव अधिकारों का संरक्षण और सम्मान करने की शपथ दिलाई गई।
वहीं दूसरी ओर बिजनौर की रिजर्व पुलिस लाईन में भी अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा भी मानव अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को मानव अधिकारों को संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और चैकी प्रभारियों द्वारा भी मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अपने अपने कार्यालयों पर मानव अधिकारों का संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई।

विद्यार्थियों को वितरित किये स्वेटर

नजीबाबाद में युवा भारत सेवा समिति की ओर से विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने कारोबारी अरुण गोयल, भाजपा नेत्री संगीता अग्रवाल, समाजसेवी नौषाद अख्तर आदि की उपस्थिति में जीआईसी के 120 विद्यार्थियों को संस्था की ओर से स्वेटर वितरित किए। मुख्य अतिथि ने युवा भारत सेवा समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करने को सच्ची मानवीय सेवा बताया। उन्होंने अभिभावकों और षिक्षकों से विद्यार्थियों को अच्दे संस्कार देकर उनका भविश्य संवारने की सलाह दी। वहीं इस अवसर पर संस्था की ओर से सेवानिवृत्त एस के महेन्द्रा को सम्मानित किया गया। युवा भारत सेवा समिति के षुभेंदु चक्रवर्ती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी दिनेष गौड़, सराय चौकी इंजार्च पुनिया प्रधानाचार्य डॉ0 अनामिका यादव, नसीम आलम एड. आदि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

जनपद बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और राज्य महिला आयोग की सदस्यता अवनी सिंह की अध्यक्षता में बिजनौर में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी, सुरक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानित एवं स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि वे उनको अंगीकार कर स्वावलम्बी बन सकें और समाज में नारी सशक्तिकरण का साक्षात प्रदर्शन कर सकें।

वहीं जिलाधिकारी उमेष मिश्रा ने महिला सषक्तीकरण एवं महिला उत्पीड़न निवारण के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज की महिलाओं को जागरूक करें और उनहें अपने अधिकारों के प्रति सजग करने में अपना योगदा दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन महिलाओं को सषक्त, स्वावलम्बी एवं सुरक्षित रखने के लिए सजग एवं तत्पर हैं। जिलाधिकारी ने महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अवनी सिंह को आष्वस्त करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता के साथ लेते हुए उनका निस्तारण पूर्ण मानक एवं गुणवत्तापरक कराया जाएगा।

अभियुक्त को किया जिला बदर

जनपद बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र स्थित गांव सब्दलपुर निवासी अभियुक्त को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदेश गुण्डा अधिनियम के अनुपालन में जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया है। जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष हीमपुर दीपा ने पुलिस फोर्स के साथ अभियुक्त के घर पहुंचकर उसके जिला बदर होने के सम्बन्ध में गांव में मुनादी कराई एवं अभियुक्त के मकान पर नोटिस चस्पा कर जानकारी की गई। जानकारी के अनुसार उपरोक्त अभियुक्त फिल्हाल जनपद की सीमा से बाहर है साथ ही अभियुक्त की पत्नी को नोटिस देकर हिदायत दी गई है कि अग्रिम 6 माह तक अभियुक्त शराफत को जिले की सीमा से बाहर ही रखा जाये यदि अभियुक्त सीमा में मिलता है तो उसे दोबारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।

चुनावी रंजिश को लेकर चले लाठी डंडे

जनपद बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र स्थित गांव सियाली में  उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दो पक्षों में  जमकर लाठी डंडे चल गये।
जानकारी के अनुसार गांव सियाली में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के दबंग लोगों  ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। इस विवाद में दो महिलाओं समेत कुल 6 लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये स्याऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार दूसरे पक्ष लोग पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची  और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण

चांदपुर के वैदिक कन्या इंटर काॅलेज में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण अवतार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कराई गई। प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और चांदपुर से भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं की हौसला अफज़ाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, छात्राएं और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग

जनपद बिजनौर के नगीना में शाॅर्ट सर्किट के कारण एक घर में अचानक भयंकर आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनी चन्द्रा और उनकी पत्नी रेखा चन्द्रा दोनों मजदूरी का कार्य करते हैं। प्रतिदिन की तरह आज भी वह दोनों अपने बच्चों को घर छोड़कर मजदूरी करने के लिए चले गये। इसी बीच उनके घर में शाॅर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया और घर का सारा जरूरी सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने जब घर से आग की लपटों को निकलता देखा तो घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसे वहां दोनों बच्चे बेहोशी की अवस्था में पड़े मिले। जिसपर पड़ोसियों द्वारा दोनों बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना जब मकान स्वामी को मिली तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

आमिक्रॉन वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ओमिक्राॅन वायरस को लेकर जहां दुनिया भर में दहशत का माहौल है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहार ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले लोगों को जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही ग्राम प्रधान, राशन डीलरों, शहर के सभासदों और बीडीसी मेंबरों के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक कराये जाने का काम किया जा रहा है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी अगर लक्षण महसूस हों तो वह स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क जांच करवा सकते हैं।