भाकियू की मासिक बैठक में रखी गई विभिन्न मांगे

0
280

जनपद बिजनौर के धामपुर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ना समिति परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव दुष्यंत राणा के नेतृत्व में आयोजित मासिक बैठक के दौरान किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर किसानों ने शासन प्रशासन से मांग रखते हुए कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाये। किसान नेताओं ने कहा कि अल्हैपुर ब्लाॅक क्षेत्र में दर्जनों किसानों के खिलाफ मुचलके पाबंद किए गए हैं जिसका भारतीय किसान यूनियन पुरजोर विरोध करती हैं। वहीं बिजली विभाग द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिल बढ़ाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं और बिजली विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नही दे रहे। भाकियू के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कि ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका समाधान करें वरना भाकियू बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर हैलीकाॅप्टर हादसे में मृत्यु को प्राप्त हुए सीडीएस विपिन रावत सहित उनकी पत्नी और सभी सैनिकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply