बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 16

धामपुर नगर में 2024 से लागू होने जा रहे हैं ये नियम

0

धामपुर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु नगर पालिका परिषद कार्यालय में मेरा शहर मेरी पहचान जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गणमान्य लोगों ने नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ती, ग्रहकर एंव अन्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुये अनेक सुझाव दिये। पालिका प्रशासन ने आगामी एक जनवरी 2024 से नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवम पकडे जाने पर भारी जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी। नगर पालिका प्रांगण कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यकम में डॉक्टर संजय भटनागर ने कहा कि धामपुर पहले से ज्यादा स्वच्छ हो रहा है, उन्होने नगरवासियों से सफाई की गाडी निकलने के बाद सड़क पर कूड़ा ना डालने की अपील के साथ ही पॉलिथिन पर रोक लगाने के लिये छोटे ठेले वालों पर जुर्माना के स्थान पर बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई का सुझाव दिया। विभूतिकांत शर्मा ने रात की रानी लगवाने का प्रस्ताव रखा, रात में कूडे कचरे से बदबु आने पर खुषबू आ सके। दिलशाद कॉलोनी निवासी फरीदुर्रहमान ने कहा कि पहले की अपेक्षा नगर की सफाई व्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है। उन्होने स्वच्छता के लिए नगरवासियों से पॉलिथीन पर रोक लगाने का आहवान किया। साथ ही नगर के प्रत्येक वार्ड में चार पांच बुद्धिजीवी लोगों की कमेटी बनाने का सुझाव रखा। शिक्षक नेता यशपाल तुली ने नगर में जल तथा प्रकाश व्यवस्था पहले से बढिया होने की बात कहते हुये नगर पालिका से शिकायतों के समाधान के लिये टोल फ्री नम्बर जारी करने का सुझाव रखा। इस पर चेयरमैन चौधरी रवि कुमार सिंह ने नगरवासियों से सीधे उनके मोबाइल नम्बर पर समस्या या सुझाव देने का आहवान किया। व्यापारी संजीव अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा फॉगिंग से पहले सूचित करने का अनुरोध किया ताकि खाद्य पदार्थ विक्रेता फॉगिंग से पहले अपने सामान को ढक सके। उदित बंसल ने नगीना चौक से लेकर आर एस एम तिराहे तक डिवाइडर बनाने, सीवर लाइन का सुझाव दिया। इस प्रस्ताव पर अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि जल निगम के द्वारा सीवर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। चिकित्सक सी.के सिंह ने नगर में प्रवेश करने वाले मार्गाे तथा पिंडदान स्थलों के आसपास गंदगी की शिकायत दर्ज कराई। शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद कमर, शंकर लाल शर्मा, डॉक्टर संजय भटनागर, आचार्य दिनेश चंद्र भारद्वाज, मनोज गुप्ता, डाक्टर पंकज अग्रवाल, विपुल जैन, संजीव जैन, अजय अग्रवाल पिंटू, सुनील गुप्ता, ललित गर्ग, विकास अग्रवाल, गुरु शरण सिंह, अनिल शर्मा एडवोकेट, दीप सौरभ, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विभु बंसल, मुकुल सैनी, अंकित अग्रवाल, कैलाश मित्तल, डॉक्टर एस के राजपूत, मनोज जोशी, मनोज अग्रवाल, संतोष राजपूत, मुकेश, आदि सहित पालिका स्टाफ़ मौजूद रहा

किसानों ने अफजलगढ़ नगर को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की

0

अफज़लगढ़ में भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर को तहसील का दर्जा दिए जाने व किसानो के लिए मंडी की स्थापना को लेकर नगर में पैदल मार्च निकाला गया। इसके पश्चात अपनी मांग संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा। इस दौरान भाकियू व समाजवादी कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। अफज़लगढ़ नगर को तहसील का दर्जा दिया जाने तथा मंडी स्थापित किए जाने को लेकर नगर स्थित कृष्ण बैंकट हॉल में काफी संख्या में लोग एकत्र हुए और पैदल यात्रा निकाली गयी। जो बेंकट हॉल से शुरू होकर होली चौक में मेन बाजार, ढाली बाजार व सब्जी मंडी से बस स्टैंड होते हुए जसपुर तिराए पर पहुंची, वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को सौंपा। मांगपत्र में बताया गया कि वर्तमान में क्षेत्र की तहसील धामपुर है। जो क्षेत्रवासियों के लिए लगभग 40 से 45 किलो मीटर दूर पड़ती है। अपने कार्याे को लेकर किसानों, व्यापारियों सहित क्षेत्रवासियों को आना जाना पड़ता है, जिससे क्षेत्रवासियों को जहां एक ओर आर्थिक हानि उठानी पड़ती है, तो वहीं आवागमन में तमाम असुविधा के साथ साथ तमाम कीमती समय की बर्बादी भी होती है। इसके अलावा यहां अनाज, फल, सब्जी, गुड़ आदि की मंडी न हो पाने के कारण भी किसानों को भारी असुविधा व आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है, और अपनी फसलों को दूसरे राज्य में स्थित मंडी में ले जाकर बेचना पड़ रहा है। इससे क्षेत्रवासियो के हित को देखते हुए अफज़लगढ़ में तहसील व मंडी स्थापित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शेख सुलेमान, पूर्व सपा प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर, शैलेन्द्र चौहान, अय्यूब अंसारी, सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन, शेख मोहम्मद जैद, सभासद रिजवान हसन, मुख्तियार सिंह, अजविंदर सिंह बिस्ला, हाजी सईद, वसीम गुर्जर, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह छिंदर, शाहिद हुसैन, इमरान भंडारी, शेख इस्लामुद्दीन आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

अखिल भारतीय वैश्य महिला प्रकोष्ठ ने किया तुलसी पूजन

0

चांदपुर में अखिल भारतीय वैश्य महिला प्रकोष्ठ ने तुलसी दिवस मना कर तुलसी महारानी की पूजा की तथा तुलसी की महत्ता पर प्रकाश डाला। संपूर्ण भारत में 25 दिसंबर को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनायी गयी। वहीं दूसरी ओर इसी दिन तुलसी दिवस भी मनाया गया। नगर में अखिल भारतीय वैश्य महिला प्रकोष्ठ ने तुलसी दिवस को बहुत ही आकर्षक तरीके से मनाया। अखिल भारतीय वैश्य महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों ने अपने घर पर लगे तुलसी के वृक्ष की विधि व्रत पूजा की तथा पुष्प अर्पित कर दीपक से आरती की। अखिल भारतीय वैश्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पलक अग्रवाल के घर आयोजित एक साधारण कार्यक्रम में उन्होने कहा कि तुलसी के अंदर लाखों गुण विद्यमान है। इसी कारण तुलसी को भगवान को भी समर्पित की जाती है। उन्होंने कहा कि तुलसी का आयुर्वेद में विशेष महत्व है। तुलसी के निरंतर सेवन से शरीर की सैकड़ो बीमारियां समाप्त होती हैं। तुलसी की महत्ता बताते हुए कहा कि इस वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर प्रत्येक हिंदू को अपने घर पर तुलसी वृक्ष लगाना चाहिए। तुलसी वृक्ष की प्रतिदिन सुबह शाम पूजा करनी चाहिए। तुलसी के पत्ते कई बीमारियों में भी काम आते हैं। वैश्य महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्य महिलाओ ने संकल्प लिया कि प्रत्येक घर में तुलसी का वृक्ष लगाएंगे। इस अवसर पर स्वाति सिंगल, श्वेता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, रीता गोयल, पायल अग्रवाल, रितु गर्ग, डिंपल अग्रवाल, तानिया गोयल, पायल गोयल, पूनम गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, निधि गोयल, प्रियंका अग्रवाल आदि ने सामूहिक रूप से तुलसी पूजन किया तथा अपने अपने घरों में भी तुलसी पूजन किया

आधारशिला द स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया वीर बाल दिवस

0

चांदपुर के आधारशिला द स्कूल में वीर बाल दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा सत्र का आयोजन किया गया।
आपको बता दें चांदपुर नगर स्थित आधारशिला द स्कूल में सिख समाज के दशमेश गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चारों युवा पुत्रों जुझार सिंह, अजीत सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह के बलिदान को शौर्य गाथा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा सप्तम की छात्रा अपूर्वा कौशिक ने एक कविता प्रस्तुत की। इसके बाद छात्रा महक प्रीत कौर, जसकरण, नवरीत, सहजरीत, अनूप, हरमनदीप, जसमीत और मानवजीत ने सामूहिक रूप से गुरबाणी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चतुर्भुज पाण्डेय ने इस वीर बाल दिवस को हम क्यों मनाते हैं, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया और साथ में यह भी बताया कि जिस प्रकार गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों ने अनेक लालच मिलने के बावजूद भी अपना धर्म नहीं छोड़ा और अपने धर्म पर हंसते हंसते बलिदान हो गए। हम सभी को ऐसे ही अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। गीता में भी लिखा है धर्माे रक्षति रक्षितरू, स्वधर्माे निधनं श्रेयरू, परधर्माे भयावहरू। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने भी इस अवसर पर बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवंएकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी, स्कूल कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी, भावना अहलावत, रचिन कुमार शर्मा, कोमल चौहान आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। इसके पश्चात स्कूल में बच्चों को इन चारों युवा पुत्रों के बलिदान के ऊपर बनी फिल्म भी दिखाई गई

चांदपुर में जीएसटी टीम ने की छापेमारी, व्यापारियों ने किया विरोध

0

चांदपुर में जीएसटी के अधिकारी अचानक एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचने से व्यापारियों में मचा हड़कंप। 2 घंटे से अधिक रेस्टोरेंट में रहने के बाद भी अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा, व्यापारियो ने किया विरोध।
आपको बता दे चांदपुर नगर के व्यापारियो में उस समय हड़कंप मच गया, जब जीएसटी विभाग के अधिकारी नगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट पर पहुंच गए। 2 घंटे से अधिक जांच पड़ताल करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं होने के संकेत दिए। दोपहर बाद अचानक नगर के एक रेस्टोरेंट पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों की गाड़ी जैसे ही आकर खड़ी हुई, तभी सभी व्यापारीयों हड़कंप मच गया। अधिकारियों के एक रेस्टोरेंट में घुसने पर व्यापार संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए तथा जीएसटी अधिकारियों का विरोध किया। जब अधिकारी रेस्टोरेंट से निकले तथा अपनी गाड़ी में बैठे तो उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट में आए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है की वार्षिक बिक्री में इस वर्ष घटौती कर दी गई है। जिस कारण विभाग चौक गया और अचानक रेस्टोरेंट में आ गया। फिलहाल अधिकारियों ने क्लियर कहा है कि अभी कोई भी कार्यवाही के संकेत नहीं है जांच जारी है

यूपी कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट न मिलने पर किया प्रदर्शन

0

यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर सैकड़ो विद्यार्थी धरना प्रदर्शन करते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। विद्यार्थियों ने आयु सीमा में 3 साल की छूट दिए जाने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल 2023 में यूपी पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति निकाली है। जिसमें 60244 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती की जाएगी। विद्यार्थियों का कहना है कि नवंबर 2018 में यूपी पुलिस ने भर्ती निकाली थी, जिसके बाद से अब तक उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के लिए यूपी पुलिस में कोई भर्ती नहीं निकाली थी। 5 साल में सरकार द्वारा नियुक्ति नहीं निकाली गई जिसके चलते जो विद्यार्थी तैयारी कर रहे थे उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, लेकिन अब सरकार ने 2023 में नियुक्ति निकाली है जिसमें उन्होंने 22 वर्ष विद्यार्थियों की उम्र रखी है जो सरासर विद्यार्थियों के साथ अन्याय है। विद्यार्थियों का कहना है कि और अन्य राज्यों में पुलिस भर्ती के लिए छूट दी गई है लेकिन यूपी सरकार ने विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया है। विद्यार्थियों ने कहा कि पुलिस भर्ती की आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाए और अगर उनकी ये मांग पूरी नहीं होगी तो उन्हें आत्महत्या करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा

घेर में बंधी बछिया के साथ कर रहा था ग़लत काम मालिक ने देखा तो

0

शेरकोट क्षेत्र में घेर में बंधी बछिया के साथ एक युवक कर रहा था गलत काम। पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल। आपको बताते चलें कि ऋषिपाल पुत्र सौनाथ सिंह ग्राम निवासी लैदरपुर थाना शेरकोट ने शिकायत पत्र में बताया कि 24 दिसंबर 2023 को शाम में मेरे घर में आदित्य पुत्र महेश जो कि मेरे ही गांव का निवासी है। मेरे घेर में बंधी बछिया के साथ गलत काम कर रहा था। मैंने उसको मौके पर पकड लिया। जो मुझे धक्का देकर भाग गया। परंतु आदित्य मौके पर ही अपनी चप्पल और अंगोछा छोड कर भाग गया था। जिस संबंध में सोना सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आदित्य को पकड लिया और आदित्य से पुलिस द्वारा जानकारी की तो आदित्य पुत्र महेश ने बताया कि वह पूर्व में भी ऐसी घटना कर चुका है। सौनाथ सिंह के शिकायत पत्र पर शेरकोट थाना पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। और गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया

बिजनौर में कोहरे ने दी दस्तक

0

बिजनौर में कोहरे ने दस्तक दे दी है। एक तरफ जहां सर्दी बढ़ने से पारा 8 डिग्री से नीचे होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा वहीं घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। वाहन चालकों को दिन में लाइट का सहारा लेकर चलना पडा। विजिबलिटी कम होने से सडकों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।
दरअसल दिसंबर का महीना खत्म होने को है, और बिजनौर जिले में अभी तक ठंड का एहसास नहीं हुआ था। आज सुबह सवेरे से अचानक से ठंड बढ़ गई है। घना कोहरा छाने से लोगों को अब सर्दी का एहसास होने लगा है। आज सुबह पारा 8 डिग्री से नीचे जाने से अब लोग घरों पर रहने के मजबूर हैं। स्कूली बच्चे भी स्कूल ठंड में ठिठुरते हुए गए। साथ ही जगह जगह लोग अलाव जलाकर उसमें हाथ पैर सेंकते हुए दिखाई दिए। ठंड बढने से बुजुर्ग, व बीमार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वहीं सडकों पर घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वाहनों के चालकों को दिन में लाइट का सहारा लेना पड रहा है और गाडियों की रफ्तार को धीमी गति से चलना पड रहा है। कोहरे की वजह से अब हादसों का खतरा भी बढ गया है

शेरकोट की चुंगी नंबर 5 के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक

0

शेरकोट गन्ना लेकर आ रहा एक ट्रक अफजलगढ़ शुगर मिल की ओर जा रहा एक अनिग्रस्त होकर हाईवे पर पलट गया। ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। अफजलगढ़ शुगर मिल की और, गन्ना लेकर जा रहा, ओवरलोड ट्रक जब शेरकोट चुंगी नंबर पांच के निकट पहुंचा तो अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर, बीच हाईवे पर पलट गया। और बुरी तरह से अनियंत्रित हो गया। जिससे गन्ना हाईवे पर बिखर गया। हाईवे पर ट्रक पलट देख अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। हाईवे पर गन्ना ट्रक पलट जाने की सूचना मिलने पर शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरज कुमार, नागर पुलिस फोर्स के साथ, घटनास्थल पर पहुंचकर। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटवा कर, यातायात सुचारू कराया। शेरकोट थाना अध्यक्ष का यह कार्य देख कर जनता में हर्ष का विषय बना हुआ है

आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन नगर में निकाली गई विशाल कलश यात्रा

0

धामपुर नगीना मार्ग स्थित रामलीला मैदान पर शुरू हुए, आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल पीत वस्त्र धारी 151 महिलाओं ने अपने सिरों पर मंगल कलश धारण किए हुए थे। और भगवान कृष्ण एवं राधा रानी का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मार्ग में नगीना चौराहे के निकट धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत एवं बाबा नीम करोली महाराज कृपा कुंज की ओर से स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त अनेक स्थानों पर सनातन परिवारों की ओर से भी पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत हुआ। सनातन धर्म सभा शिव मंदिर पंजाबी कॉलोनी से प्रारंभ हुई। इस विशाल कलश यात्रा मे धामपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ को अपने सिर पर धारण करने का सौभाग्य अर्जित किया। इस दौरान वातावरण विभिन्न पारंपरिक जयकारों से गूंज उठा। कलश यात्रा का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। धार्मिक संस्था श्री राधे राधे सेवादल की ओर से संस्था के संरक्षक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, एवं अशोक कुमार अग्रवाल होंडा जगदीश लाल अरोड़ा, तथा महंत डीके सलूजा महंत अनमोल अरोड़ा के संरक्षण एवं निर्देशन में आयोजित, इस पूजन कार्यक्रम में नगर की धार्मिक संस्था श्री हरि संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष, एवं राजेंद्र कुमार दुआ, यश कुमार दुआ, सत्येंद्र कुमार शर्मा, आकाश मित्तल, विनोद कुमार, संजय सेवादार, चेतराम सिंह सैनी, कारीगर जितिन जुनेजा, जीतू भैया, हर प्रसाद शर्मा, गौरव भाटिया, हरिश्चंद्र सैनी, कैटर्स, आदि अनेक सनातन परिवारों ने सहभागिता की इस दौरान भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के दरबार की समर्पित, व निष्ठावान सेविका नैंसी अरोड़ा एवं पुलकित अरोड़ा आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयार कराए गए। पीत वस्त्र में आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें धामपुर नगर के अलावा आसपास के ग्रामों की महिलाओं ने भी अपना समर्पित योगदान दिया। कलश यात्रा में महंत डी के सलूजा, राम प्रकाश वर्मा, चचा प्रीतम सिंह, सैनी शालू वर्मा, अरुण अग्रवाल, महंत मोती लाल शर्मा, आदि ने भगवान कृष्ण, एवं राधा रानी का गुणगान करते हुए, निर्धारित मार्गाे की परिक्रमा के बाद उक्त विशाल कलश यात्रा रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से निर्धारित मार्ग पर अनेक स्थान पर पुरुष, एवं महिला पुलिसकर्मी तैनात रहे