चांदपुर में जीएसटी टीम ने की छापेमारी, व्यापारियों ने किया विरोध

    0
    32

    चांदपुर में जीएसटी के अधिकारी अचानक एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचने से व्यापारियों में मचा हड़कंप। 2 घंटे से अधिक रेस्टोरेंट में रहने के बाद भी अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा, व्यापारियो ने किया विरोध।
    आपको बता दे चांदपुर नगर के व्यापारियो में उस समय हड़कंप मच गया, जब जीएसटी विभाग के अधिकारी नगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट पर पहुंच गए। 2 घंटे से अधिक जांच पड़ताल करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं होने के संकेत दिए। दोपहर बाद अचानक नगर के एक रेस्टोरेंट पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों की गाड़ी जैसे ही आकर खड़ी हुई, तभी सभी व्यापारीयों हड़कंप मच गया। अधिकारियों के एक रेस्टोरेंट में घुसने पर व्यापार संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए तथा जीएसटी अधिकारियों का विरोध किया। जब अधिकारी रेस्टोरेंट से निकले तथा अपनी गाड़ी में बैठे तो उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट में आए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है की वार्षिक बिक्री में इस वर्ष घटौती कर दी गई है। जिस कारण विभाग चौक गया और अचानक रेस्टोरेंट में आ गया। फिलहाल अधिकारियों ने क्लियर कहा है कि अभी कोई भी कार्यवाही के संकेत नहीं है जांच जारी है