यूपी कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट न मिलने पर किया प्रदर्शन

    0
    34

    यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर सैकड़ो विद्यार्थी धरना प्रदर्शन करते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। विद्यार्थियों ने आयु सीमा में 3 साल की छूट दिए जाने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी।
    दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल 2023 में यूपी पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति निकाली है। जिसमें 60244 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती की जाएगी। विद्यार्थियों का कहना है कि नवंबर 2018 में यूपी पुलिस ने भर्ती निकाली थी, जिसके बाद से अब तक उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के लिए यूपी पुलिस में कोई भर्ती नहीं निकाली थी। 5 साल में सरकार द्वारा नियुक्ति नहीं निकाली गई जिसके चलते जो विद्यार्थी तैयारी कर रहे थे उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, लेकिन अब सरकार ने 2023 में नियुक्ति निकाली है जिसमें उन्होंने 22 वर्ष विद्यार्थियों की उम्र रखी है जो सरासर विद्यार्थियों के साथ अन्याय है। विद्यार्थियों का कहना है कि और अन्य राज्यों में पुलिस भर्ती के लिए छूट दी गई है लेकिन यूपी सरकार ने विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया है। विद्यार्थियों ने कहा कि पुलिस भर्ती की आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाए और अगर उनकी ये मांग पूरी नहीं होगी तो उन्हें आत्महत्या करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा

    Leave a Reply