बिजनौर में कोहरे ने दी दस्तक

    0
    31

    बिजनौर में कोहरे ने दस्तक दे दी है। एक तरफ जहां सर्दी बढ़ने से पारा 8 डिग्री से नीचे होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा वहीं घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। वाहन चालकों को दिन में लाइट का सहारा लेकर चलना पडा। विजिबलिटी कम होने से सडकों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।
    दरअसल दिसंबर का महीना खत्म होने को है, और बिजनौर जिले में अभी तक ठंड का एहसास नहीं हुआ था। आज सुबह सवेरे से अचानक से ठंड बढ़ गई है। घना कोहरा छाने से लोगों को अब सर्दी का एहसास होने लगा है। आज सुबह पारा 8 डिग्री से नीचे जाने से अब लोग घरों पर रहने के मजबूर हैं। स्कूली बच्चे भी स्कूल ठंड में ठिठुरते हुए गए। साथ ही जगह जगह लोग अलाव जलाकर उसमें हाथ पैर सेंकते हुए दिखाई दिए। ठंड बढने से बुजुर्ग, व बीमार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वहीं सडकों पर घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वाहनों के चालकों को दिन में लाइट का सहारा लेना पड रहा है और गाडियों की रफ्तार को धीमी गति से चलना पड रहा है। कोहरे की वजह से अब हादसों का खतरा भी बढ गया है