विशाल कृषक गोष्ठी का किया आयोजन

0
319
अफजलगढ़ स्थित द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, अफजलगढ एवं गन्ना विकास परिषद अफजलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत एक विशाल कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह एवं चीनी मिल के उपाध्यक्ष एस.पी. सिंह द्वारा की गयी। गोष्ठी में गन्ना किसान संस्थान मुरादाबाद के सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव, चीनी मिल के उपाध्यक्ष एस०पी० सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर यशपाल सिंह, महाप्रबन्धक गन्ना अजय कुमार ढाका, गन्ना विकास परिषद अफजलगढ़ के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विश्वामित्र पाठक, गन्ना समिति अफजलगढ़ के सचिव साहब सिंह सत्यार्थी आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया गया। मनोज श्रीवास्तव, सहायक गन्ना निदेशक, मुरादाबाद ने कीट एवं बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। वही अफजलगढ़ गन्ना समिति के सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
गोष्ठी में चीनी मिल के उपाध्यक्ष श्री एस.पी. सिंह ने कृषकों से अपील की गन्ने में रेड रॉट का प्रभाव प्रकाश में आया है इसलिए उसके विकल्प के रूप में बुवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि रेड रॉट गन्ने में कहीं दिखायी देता है तो उसे तुरन्त उखाड़कर जमींदोज कर दें। अन्त में गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला गन्ना अधिकारी ने भी कृषकों को नैनो यूरिया के छिड़काव से होने वाले लाभ के बारे में बताया तथा ड्रोन की अनुदान पर उपलब्धता जो कृषक लेने चाहे वे ले सकते हैं इस बारे में बताया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सेकड़ो कृषकों ने गोष्ठी में सम्मिलित होकर कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर गोष्टि का लाभ लिया।

Leave a Reply