गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर मैथमैटिक्स ओलंपियाड का आयोजन

0
334

भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर नूरपुर के आर.आर. पब्लिक स्कूल में मैथमैटिक्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया। दरअसल 22 दिसंबर 2022 को महान गणितज्ञ श्री रामानुजन का 134 वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष मे विद्यालय द्वारा विद्यालय परिसर में सर्वप्रथम श्री रामानुजन जी को नमन किया गया। साथ ही इस मौके पर विद्यालय में छठें रामरक्षपाल मैमोरियल मैथमैटिक्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस ओलंपियाड में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के 501 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि ओलंपियाड में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी रूप में पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थाान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्काॅलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैथमेटिक्स ओलंपियाड के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की गणित के प्रति रूचि को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में सभी छा़त्र-छात्राओं को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को आयोजित कराने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।