शिविर लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

0
298

अफज़लगढ़ क्षेत्र में आजादी के अमृत महोतसव के अवसर पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कासमपुरगढ़ी पंचायत घर पर शिविर लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी गई। सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर शासनादेष अनुसार 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तहसील व पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर शिविर में पहंुचकर ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्यायें रखी। ग्रामीणों ने विशेषकर राशन कार्ड नही बनने, कार्ड पर सही यूनिट दर्ज नही होने और समय से राशन नही मिलने के साथ शौचालय नही बनने तथा उनके मौहल्ले में सफाई कर्मियों के नही आने आदि की शिकायतें दर्ज कराई। जिस शिविर में मौजूद ब्लाॅक कर्मियों द्वारा शिकायतों का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।