राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया विशेष शिविर का प्रथम दिन

    0
    27

    चांदपुर नगर के समीप ग्राम केलनपुर स्थित लोकप्रिय इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के विशेष शिविर का आयोजन ग्राम केलनपुर में शिविर स्थल लोकप्रिय इण्टर कॉलेज केलनपुर, बिजनौर में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने दोनों इकाईयों के स्वयं सेवक व सेविकाओं का आहवान किया कि, व अपने शिविर में पूरे मन से अनुशासित रहकर कार्य करेंगे तथा स्वच्छता के सम्बन्ध में शिविरार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने भी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को स्वच्छता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी, शिविर में दोनों इकाईयों, प्रथम इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी प्रशान्त तोमर एवं द्वितीय इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी सत्यवीर सिंह के संचालन में अपने शिविर स्थल की साफ़ दृ सफाई की एवं गाँव में भी श्रमदान कर साफ़ सफाई की। इसके उपरांत गांव में एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे सभी स्वयं सेवक व सेविकाएँ बैनर, पोस्टर व स्वच्छता नारे लिखि तख्तियां लेकर जोर जोर से नारे बोलते हुए चल रहे थे। रैली के माध्यम से गांव वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत तोमर कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई, एवं सत्यवीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई ने किया। कार्यक्रम में कुलवेन्द्र सिंह, श्रीमती शिखा रानी, श्रीमती अनूपा रानी, श्रीमती पवनलता, कामेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, विवेक यादव, रोहित कुमार, श्रीमति प्रमोद देवी, श्रीमती डोली, श्रीमती राजवाला आदि का सहयोग रहा