बिजली बनाने के लिए टरबाईन का परीक्षण

0
304

कालागढ़ में बहते जल से गतिज ऊर्जा के मदद से बिजली बनाने के लिए कालागढ़ की रामगंगा नदी में टरबाईन का परीक्षण किया गया।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ओएनसीजी के इंजीनियरों, कायनेटिक हाईड्रोपावर परियोजना के उपमहाप्रबंधक दीपक कुमार, सलाहकार व पूर्व महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल और जूनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट के साथ रामगंगा नदी में टरबाईन का परीक्षण किया गया। इस मौके पर ई.ई. नीरज कुमार त्यागी ने बताया कि ओईसी विभाग ने इस परीक्षण की अनुमति मांगी थी जिसपर ये परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि टरबाईन से बिजली बनाने पर पावर हाउस की आवश्यकता न होकर केवल टरबाईन को पानी पर तैयार कर बिजली बनाई जाएगी जिसपर कम खर्चा आयेगा।