श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत की ओर से आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन उच्चारण कार्यक्रम का आयोजन

0
44

धामपुर धर्म नगरी धामपुर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत की ओर से आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन उच्चारण कार्यक्रम में नगर के विभिन्न भागों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजनों एवं जयकारों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल को बजरंग मय बना दिया इस दौरान श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड के कैंची धाम संस्थापक बाबा नीम करोली जी महाराज के जयकारों से वातावरण को गुंजा दिया मोहल्ला लोहियान मे आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया जिसके मुख्य अजमान जितेंद्र कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी ललित वर्मा सांची वर्मा वंशिका वर्मा रुद्र वर्मा डॉ योगेंद्र वर्मा कविता वर्मा अर्ची का वर्मा डॉक्टर मानसी वर्मा डॉक्टर कार्तिक वर्मा डॉ अनुज कुमार वर्मा रीना वर्मा ध्रुव वर्मा गौरी वर्मा डॉ प्रमोद वर्मा नूतन वर्मा डॉक्टर हिमांशु वर्मा मेघा वर्मा शोभित रस्तोगी शालू रस्तोगी अविका रस्तोगी नित्या रस्तोगी वेद रस्तोगी डॉ आरके वर्मा विनोद वर्मा डॉक्टर अंकुर वर्मा एवं सोनी वर्मा आदि रहे पूजन कार्यक्रम प्रख्यात शिव महापुराण कथा वाचक आचार्य पंडित पवन कौशिक जी महाराज ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति के संस्थापक सुभाष चंद्र कौशिक एवं संरक्षक पंकज भटनागर तथा अध्यक्ष डॉक्टर अनुज कुमार वर्मा के संरक्षण एवं कृपा कुंज संस्थापक बाबा रामदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने सात बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया धामपुर के अग्नि शमन अधिकारी रामानंद शर्मा ने गुरु वंदना तथा माता कामाख्या देवी मंदिर के पुजारी पंडित कृष्ण कुमार गोस्वामी बाबू भैया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करने वाले बाबा बजरंगबली हनुमान जी के चरणों के प्रमुख सेवकों में मेघराज सिंह चौहान राजू मस्ताना रजत सक्सेना संजय अग्रवाल आयुष राज वर्मा महावीर सिंह सैनी सीमा गुप्ता सीमा बंसल अंशु बंसल कविता वर्मा आदि शामिल रहे कार्यक्रम में सुनील कुमार वर्मा एवं नीना वर्मा अमित कुमार वर्मा एवं प्रिया वर्मा एकर्ष वर्मा मंदिर ठाकुर द्वारा बजरिया की प्रबंध समिति के अध्यक्ष विभु प्रकाश बंसल विनीत प्रकाश बंसल आदि ने भी परिजनों सहित सहभागिता की संस्था की ओर से आयोजक परिवार को राम दरबार का चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण से हुआ

Leave a Reply