रविवार, अप्रैल 27, 2025

मधुमक्खियो ने हमला कर तीन पुलिस कर्मी सहित नौ को किया घायल, 1 महिला की मौत।

0

मधुमक्खियो ने हमला कर तीन पुलिस कर्मी सहित नौ को किया घायल, बाइक सवार महिला की मौत। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती। सभी घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर।
जानकारी के अनुसार धामपुर में नहटौर मार्ग पर ग्राम महमूदपुर भिक्कन थाना नहटौर निवासी 47 वर्षीय बिरमावती पत्नी गोपाल सिंह, शोभा तथा उसके पुत्र अमित के साथ धामपुर आ रही थी। जब वह गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में विरमावती, शोभा, अमित बाइक से सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इसी दौरान इस मार्ग से मौहल्ला समना सराय शेरकोट निवासी उमेश पुत्र गजपाल, आशुतोष कमल पुत्र राम प्रकाश कमल निवासी गन्ना विकास समिति पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा उन्होंने प्रयास कर मधुमक्खियो के झुंड को सडक से हटाया। बताया जाता है कि मधुमक्खियों ने इस दौरान प्रयास चौकी पर तैनात सिपाही रजनीश तोमर, पी आर वी सिपाही रणवीर वर्मा, अनुज राठी को भी घायल कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बिरमावती को मृत घोषित कर दिया। बिरमावती की मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर तहसीलदार पवन कुमार सी एच सी पहुंचे और हमले में घायलों का हाल जाना। तहसीलदार ने पीडित परिजनों को संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

सड़क हादसे में एक सिपाही सहित 4 लोगों की हुई मौत

0

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर गुनियापुर गांव के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सडक किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार सभी 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां आस पडोस के ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से कार सवारों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अमरोहा के सिकरेहडा गांव के रहने वाले मेहर सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी। उनकी दवा ऋषिकेश एम्स से चल रही थी। मेहर सिंह का बडा बेटा प्रवेंद्र सिंह रामपुर में सिपाही के पद पर तैनात था। सिपाही प्रवेंद्र सिंह के मामा देवेंद्र सिंह, भाई रतन भी कार में सवार थे। इसमें कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

नजीबाबाद में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

0
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2024-03-18-at-11.19.58-AM-1-1024x461.jpeg

बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के अदब कालोनी में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपाई पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। तथा स्थानीय पुलिस द्वारा युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस युवती की शिनाख्त में जुट गई है। युवती के शव को देखकर लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

बिजनौर में 5 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, परिजनों में मची चीख पुकार

0

5 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव। युवक गांव से ही अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में हो गया था गायब।
जानकारी के अनुसार बिजनौर में थाना कोतवाली शहर के गांव टिक्कोपुर में 5 दिन से लापता युवक का तालाब में शव मिला है। युवक गांव से ही अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था। मृतक के घर के सामने ही बने तालाब में उसका 5 दिन बाद शव मिला है। तालाब में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से शिकायत की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच पडताल में जुट गई है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को विधायक अशोक कुमार राणा ने दिलाई शपथ

0

विकास खण्ड धामपुर के सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा सफाई कर्मचारी ब्लॉक धामपुर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अमित कुमार तथा अन्य पदाधिकारिओं का शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सफाईकर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार द्वारा विकास खण्ड के समस्त सफाई कर्मचारियों को सभी पदाधिकारियों को चुनने का अभार किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने अपने सम्बोधन में विकास खण्ड धामपुर के सभी नवनिर्वाचित सफाई संघ पदाधिकारियों को बधाई दी गई तथा ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि ब्लॉक में कार्यरत पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सफाईकर्मी विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में साफ सफाई कर ग्राम पंचायतों को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जिससे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों उत्तम रहते है। कार्यक्रम में विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा अपने सम्बोधन में विकास खण्ड धामपुर के सभी नवनिर्वाचित सफाई संघ पदाधिकारियों तथा अमित कुमार को दूसरी बार अध्यक्ष बनने की बधाई दी गई। ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए बताया कि देश में स्वच्छता गाँधी जी का मुख्य उद्देश्य था। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सफाईकर्मियों की महत्ता को समझते हुए उनको सम्मान दिया गया तथा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने में सफाईकर्मियों के योगदान को विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि गाँवों शहरों में स्वच्छता रहेगी तो आमजन निरोगी तथा स्वस्थ रहेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम में विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा विकास खण्ड धामपुर के नवनिर्वाचित सफाई संघ पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार, ब्लॉक महामंत्री दिग्विजय सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष पूनम देवी, ब्लॉक महामंत्री संजीव कुमार तथा ब्लॉक संप्रेक्षक मंत्री जौहर सिंह को नियमानुसार पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाजसेवी नीरज प्रताप सिंह, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, ए डी ओ सांख्यिकी देवस्वरूप सिंह, एडीओ समाज कल्याण सतेन्द्र कुमार, ए डी ओ कारपोरेटिव शैलेन्द्र नायक, सचिव नीरज कुमार, सहदेव कुमार, सलमान खान आदि के साथ विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मी विनय, अरविन्द, दारा सिंह, ऋषिपाल के साथ समस्त सफाईकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव हिमाँशु चौहान द्वारा किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट

संंभल में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स ने की फुट पैट्रोलिंग

0

संभल में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स ने की फुट पैट्रोलिंग, पुलिस प्रशासन ने माहौल बिगाडने वालों को दी चेतावनी।
दरअसल संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है, कि किसी ने कोई गलत हरकत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसी के मद्देनजर संभल के गली मौहल्लों में पुलिस और पैरामिलिट्री के बूटों की धमक सुनाई दी। संभल की सदर कोतवाली और थाना नखासा क्षेत्र में पुलिस ने खासतौर पर पैट्रोलिंग की। संभल के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक हाल में होने वाले लोकसभा चुनावों और आगामी त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट है।
संभल से अंजुम इशरत की रिपोर्ट।

धामपुर में वार्षिक विशाल भंडारे एवं मेले का आयोजन

0

धामपुर के क्षत्रिय नगर में श्री श्री 108 सतगुरु ब्रह्मनिष्ठ परमहंस बाबा पानपदास जी की 251 वीं पुण्य तिथि फाल्गुन वदी सप्तमी के अवसर पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक विशाल भंडारे एवं मेले का आयोजन किया गया। नगर के व दूर दराज के ग्रामों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर प्रसाद चढाकर मन्नतें मांगी। इस दौरान भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। मेले में बच्चों ने झूला झूल कर आनंद लिया और महिलाओं बच्चों व युवतियों ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अपराध निरीक्षक अता मोहम्मद, कस्बा प्रभारी हरेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
धामपुर से साक़िब शैख की रिपोर्ट।

गेहूं खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया आयोजन

0

जिलाधिकारी बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहू क्रय केन्द्र व्यवस्था, भण्डारण, गेंहू की गुणवत्ता का विशलेषण आदि के संबंध में गेंहू खरीद कार्य से जुडे कार्मिकों एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेहूँ खरीद सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेंहू क्रय की अवधि 1 मार्च से प्रारम्भ हो गयी है जो आगामी 15 जून तक जारी रहेगी। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गेहूँ खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर समस्त उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन एवं छलना तथा पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उन्होंने उपस्थित क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि वह क्रय केन्द्रों पर शेष समस्त व्यवस्था तत्काल पूर्ण करा लें तथा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कृषकों का अधिक से अधिक पंजीकरण भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने बिजनौर एवं चांदपुर में गेंहू क्रय में पंजीयन की संख्या कम होने पर संबंधित को लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन को बढाने के निर्देश दिए।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व नेत्र परीक्षण शिविर का शेरकोट में किया गया आयोजन

0

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व नेत्र परीक्षण शिविर का प्रजापति धर्मशाला शनि मंदिर मौहल्ला फतेह नगर शेरकोट में आयोजन किया गया। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉक्टर अमित गुप्ता ने 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपडे के बने थैले भी 10 रूप्ए सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में अखिलेश शर्मा, साहिल नन्ह, पंकज अग्रवाल, संदीप, मोहित, संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा। शिविर में संजीव कुमार, यशपाल भीम सिंह, अमर सिंह, डॉक्टर कैलाश, डॉक्टर पूनम, मोनू प्रजापति, प्रशांत गिरी, राजीव कुमार, संजय प्रजापति आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट।

भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा 25 मांगों को लेकर तहसील परिसर में 24 घंटे का दिया धरना

0

भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा 25 मांगों को लेकर तहसील परिसर में 24 घंटे का धरना दिया गया। जिसमें पांच लोग उपवास पर बैठे। धरने में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, किसानो ने दिया अपना समर्थन दिया।
जानकारी के अनुसार भारत विकास समिति, चांदपुर द्वारा तहसील परिसर में 25 मांगों को लेकर धरना दिया गया। जिसमें पांच लोग उपवास पर बैठे। धरने में अधिवक्ताओं के साथ समाजसेवी एवं किसानों ने भी भरपूर समर्थन दिया। भारत विकास समिति ने जनहित में दवाइयां के दाम कई गुना अधिक लिखे होने पर पाबंदी लगाना, विकलांग विधवा एवं वृद्धा पेंशन 3000 रूपए मासिक करने, गन्ना मूल्य 450 रुपए करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ बस, ट्रेन में निशुल्क यात्रा, 200 यूनिट तक गरीब लोगों को फ्री बिजली देने, आयुष्मान कार्ड से इलाज की सीमा 10 लख रुपए तक बढाई जाने, बेरोजगारों को 200 दिन की रोजगार की गारंटी देने, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, अधिवक्ताओं को 10 लख रुपए तक का ॠण बिना प्रतिभूति के दिलाए जाने के साथ जनप्रतिनिधियों की पेंशन एवं भत्ते बंद किए जाने की मांग रखी गई। धरने पर बैठे लोगों के बीच नायब तहसीलदार ने आकर भारत विकास समिति द्वारा रखी गई, सभी मांगों को गंभीरता से सुना तथा अपने आश्वासन में कहा कि जो भी मांगे तहसील स्तर से संबंधित है ,उनको शीघ्र पूरा किया जाएगा। नायब तहसीलदार ने उपवास पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका उपवास तुडवाया तथा धरने को समाप्त कराया। धरने में कुलदीप सिंह एडवोकेट, इंतजार जैदी एडवोकेट, नीरज तिवारी एडवोकेट, राजीव गर्ग एडवोकेट, हुजूर मेहंदी एडवोकेट, विजयपाल सिंह एडवोकेट, शिवकुमार निराला एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, चौधरी सबल सिंह, छतत्रपाल सिंह, अरूण शर्मा, अनिल शर्मा, गोविंद मित्तल आदि उपस्थित रहे।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।