नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को विधायक अशोक कुमार राणा ने दिलाई शपथ

    0
    20

    विकास खण्ड धामपुर के सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा सफाई कर्मचारी ब्लॉक धामपुर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अमित कुमार तथा अन्य पदाधिकारिओं का शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सफाईकर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार द्वारा विकास खण्ड के समस्त सफाई कर्मचारियों को सभी पदाधिकारियों को चुनने का अभार किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने अपने सम्बोधन में विकास खण्ड धामपुर के सभी नवनिर्वाचित सफाई संघ पदाधिकारियों को बधाई दी गई तथा ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि ब्लॉक में कार्यरत पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सफाईकर्मी विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में साफ सफाई कर ग्राम पंचायतों को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जिससे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों उत्तम रहते है। कार्यक्रम में विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा अपने सम्बोधन में विकास खण्ड धामपुर के सभी नवनिर्वाचित सफाई संघ पदाधिकारियों तथा अमित कुमार को दूसरी बार अध्यक्ष बनने की बधाई दी गई। ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए बताया कि देश में स्वच्छता गाँधी जी का मुख्य उद्देश्य था। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सफाईकर्मियों की महत्ता को समझते हुए उनको सम्मान दिया गया तथा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने में सफाईकर्मियों के योगदान को विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि गाँवों शहरों में स्वच्छता रहेगी तो आमजन निरोगी तथा स्वस्थ रहेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम में विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा विकास खण्ड धामपुर के नवनिर्वाचित सफाई संघ पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार, ब्लॉक महामंत्री दिग्विजय सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष पूनम देवी, ब्लॉक महामंत्री संजीव कुमार तथा ब्लॉक संप्रेक्षक मंत्री जौहर सिंह को नियमानुसार पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाजसेवी नीरज प्रताप सिंह, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, ए डी ओ सांख्यिकी देवस्वरूप सिंह, एडीओ समाज कल्याण सतेन्द्र कुमार, ए डी ओ कारपोरेटिव शैलेन्द्र नायक, सचिव नीरज कुमार, सहदेव कुमार, सलमान खान आदि के साथ विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मी विनय, अरविन्द, दारा सिंह, ऋषिपाल के साथ समस्त सफाईकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव हिमाँशु चौहान द्वारा किया गया।
    ब्यूरो रिपोर्ट

    Leave a Reply