रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 77

तेज गति से आते ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम रहनी निवासी जय सिंह की पत्नी रेखा देवी और उसका पुत्र रोहित बाइक से किसी बच्चे के जन्मदिन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह अल्फा स्वीट रोडवेज के पास पहुंचे वैसे ही तेज गति से आते ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेखा देवी 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र रोहित 10 वर्ष गंभीर अवस्था में घायल है। जिसे प्राइवेट चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया गया। इस दुर्घटना से जयपाल का रो रो कर अपनी पत्नी और बेटे के लिए बुरा हाल है। पुलिस ने सीसीटीवी से दुर्घटना करने वाले वाहन का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया है, और घटना की कार्यवाही में जुट गई है।

सपा प्रत्याशी शेख कमरुल इस्लाम का फूल मालाओं से किया गया स्वागत

शेरकोट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शेख कमरुल इस्लाम को काजी शमीमुल हसन। कुँवर सजय गहलोत। हाजी कमाल। नरेन्द्र यादव। राकेश रुहेला ने हजारों समर्थकों के साथ समर्थन देकर उन्हें हर तरह से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। नगर के मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित काजी शमीमुल हसन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम मे पहुँचे शेख कमरुल इस्लाम का फूल मालाओं से स्वागत किया। शेख कमरुल इस्लाम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मुझे सम्मान से नवाज़ा है। उस को मै ज़िन्दगी भर नहीं भुला सकता हूँ। वही शेख शमीमुल हसन ने समर्थन देते हुए कहा कि शेख कमरुल इस्लाम एक नेक एवं सामाजिक व्यक्ति है। उनके कार्याकाल मे रिर्काड तोड़ विकास हुआ है। उन्होंने सभी से उनके लिए वोट मांगे। वही कुँवर संजय गहलोत ने कहा कि शेख कमरुल इस्लाम हर वर्ग एवं जाति के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने ने कहा कि इस बार हिन्दू समाज के लोग भी भारी मात्रा मे शेख कमरुल इस्लाम को वोट करेंगे। इस मौके पर काजी शमीमुल हसन। कुँवर संजय गहलोत। हाजी कमाल। नरेन्द्र यादव। राकेश रुहैला। डॉक्टर फरता खां। इमरान खां। रिजवान खां। मिर्जा बिट्टन। नदीम खान। कमाल खान। बाबू मंसूरी। बुन्दु ठेकेदार। इदरीश सहित आदि समर्थक रहे।

बिजनौर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश

बिजनौर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई जगह जलभराव की समस्या के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, मूसलाधार बारिश की वजह से बिजनौर जिले की कई सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। साथ ही कई जगह कीचड़ हो गई है। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम एकदम से ठंडा हो गया है। साथ ही किसानों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। गेंहू की तैयार खड़ी फसल खराब हो गई। जनपद में चार दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही शहर की बिजली भी गुल हो गई है। बिजली न आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारीयो ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिजनौर में शैक्षिक, शिक्षणेत्तर कर्मियों के नवीन चयन, पदस्थापना, संविदा नवीनीकरण करने को लेकर। समस्त जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करण यादव से वार्ता करते हुए उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पुरुष शिक्षकों व कर्मचारियों को पद से मुक्त करने पर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को दीया। जिसमें महिलाओं ने आपत्ति जताई कि अगर कस्तूरबा गांधी विद्यालय से पुरुषों को हटा दिया जाएगा तो महिलाएं कुछ काम जो पुरुष कर सकते हैं वह न कर पाने में असमर्थ रहेगी, और 12 अक्टूबर 2022 के आदेश ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में समस्त पदों पर केवल महिलाकर्मी ही नियुक्त किए जाएंगे। इस आदेश को बदल कर दूसरा आदेश पारित किया जाए। क्योंकि इन विद्यालयों में केवल महिलाएं ही कार्य नहीं कर पा सकेंगी।

गौशाला में भूख प्यास से तड़प कर मर रही गाय

जलीलपुर स्थित गौशाला में भूख प्यास से तड़प कर मर रही गाय, सम्बन्धित अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध।
बताया जाता है कि लगभग 1 माह पहले भी गौशाला में एक गाय की मौत हो गई थी। जो कई दिनों तक गौशाला में ही पड़ी रही, जिस को कुत्तों ने नोच नोच कर खाया था।

धामपुर नगर निकाय चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

धामपुर निकाय चुनाव भाजपा, सपा और रालोद के प्रत्याशी पालिका अध्यक्ष पद पर पहुंचने के लिये अपनी हर कोशिश कर रहे हैं। जनता ने जिसका मन बना लिया हैं, वो उसी को वोट करने को तैयार है, इस दौरान षहर में प्रत्याषी के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को नम्बर 1 पर ही मान कर चर्चाओ का वाजार गर्मा रहे हैं। हालांकि यह चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं बल्कि मुकाबला अगर जनता की नजर से देखे तो त्रिकोणय दिखाई दे रहा है। क्योकि जनता जनादर्न सपा का चुनाव प्रचार गुपचप चलता देखकर सषंय में है कि, कही इस चुनाव की वोटिगं भी पिछले चुनाव की तरह ही ना हो। इसको लेकर थोड़ी गहमा गहमी भी हैं। नगर वासियों को रालोद प्रत्याशी रवि चौधरी के समर्थन में धुआधार प्रचार या भाजपा के समर्थन में मंत्रियों व विधायक का प्रचार इस बार धामपुर नगर वासियों दिलों में जगह बनायेगा या वोटर का हाथी के दातं खाने के और व दिखाने के कहावत को चरितार्थ करते हुये नगर के निकाय चुनाव को एक नया मोड़ देगे। नगर वासियों के मन में इस बार क्या है। नगर में सभी पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निरंतर दिन रात सभी वार्डों में अपनी सभाएं कर रहे हैं, परंतु शायद ही कोई किसी आम नागरिक के मन तक पहुंच पा रहा है।
इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद लिए वादे करना और वादों को निभाना, नगर वासियों के मन में क्या है। कौन नगर वासियों के मन में अपनी जगह बना पाएगा। कौन अध्यक्ष पद को ले जाएगा। यह सब नगर की जनता के हाथ में है। यह सब उन्हीं के वोट पर निर्धारित होता है।

प्रियांशु सैनी ने जलीलपुर क्षेत्र का नाम किया रोशन

जलीलपुर में जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी के पुत्र प्रियांशु सैनी ने जलीलपुर क्षेत्र का नाम रौशन किया।
आपको बता दे कि दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में दो दिवसीय अमन क्लासिक स्पोर्ट्स फेस्टिवल बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिकल चौंपियनशिप खेलने के लिए। ओलंपिया फिटनेस क्लब फिना रोड चांदपुर के राजन शर्मा ने जलीलपुर ब्लॉक निवासी जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी के पुत्र प्रियांशु सैनी को सीनियर कैटेगरी में प्रतिभाग कर क्षेत्र एवं जिले का नाम रौशन किया। प्रियांशु सैनी ने बताया कि वह ओलंपिया की तैयारी कर रहे हैं। एक वर्ष पहले भी दिल्ली में हुए जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

शेरकोट में वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी की चुनाव सभा का किया गया आयोजन

शेरकोट में भाजपा से पालिका सभासद पद के नूतन सैनी पत्नी दिनेश सैनी वार्ड नंबर 12 से प्रत्याशी है। दिनेश सैनी ने कहा कि में भाजपा में काफी वर्षों से निपक्ष पार्टी के कार्य कर रहा हूं। मेरा मोहल्ले एवं नगर में कोई भी विरोध नहीं है। में जिस तरह का भी हूं हर समाज के लोगों के काम आने वाला हूं। परंतु आज मैं हर समाज के व्यक्तियों से निवेदन एवं आग्रह करता हूं कि मेरी पत्नी नूतन सैनी सभासद पद के लिए नगर पालिका से चुनाव में उतरी है। आने वाली 4 तारीख को कमल के चुनाव चिन्ह के सामने अपनी कीमती मोहर लगाकर ट्रिपल इंजन बनवाने की काम शेरकोट में करें ऐसी आप लोगों से मैं अपेक्षा रखता हूं। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान। भाजपा शेरकोट महामंत्री अंकुर जैन। भाजपा वरिष्ठ नेता शशिकांत शर्मा। आंचल चौहान। राजवीर गहलोत। सतीश चौहान। प्रभारी प्रदीप कुमार यादव। भाजपा वरिष्ठ युवा नेता युवाओं के दिलों में छाने वाले भाजपा शेरकोट मंडल उपाध्यक्ष विजयपाल उर्फ बृजेश भैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विश्व की ऐसी पार्टी है। जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास रखती है। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाली 4 मई को नूतन सैनी का निशान कमल के फूल के सामने अपना मत देकर नूतन सैनी को विजय बनाइए। नूतन सैनी की कामयाबी आप वार्ड नंबर 12 के लोगों की कामयाबी होगी।

नूरपुर में सड़क बनी तालाब

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तापमान गिरने से गर्मी कम हो गई साथ ही बारिश के पानी में नूरपुर नगर के पानी की निकासी की पोल खोल दी। चारों तरफ नूरपुर नगर में पानी भर गया। घर दुकान बाजार सब जलमग्न हो गए। सड़क तालाब बन गई। जिस कारण लोगों को घरों में ही कैद होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नूरपुर में पानी की निकासी ना होने के कारण नगर जलमग्न हो जाता है सड़के तालाब बन जाती है। व्यापारी विक्रांत जोशी मुकुल गुप्ता। हनी सिंह। भाजपा नेता अंकित जोशी। सरदार रविंदर सिंह। वसीम सैफी आदि का कहना है कि जलमग्न होने के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। प्रतिष्ठानों में पानी भर गया लोगों के घरों में पानी भर गया। इस बारिश ने नूरपुर नगर पालिका में कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल दी है।एक दिन बाद नगर पालिका परिषद नुरपूर के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। वही इंद्र देवता ने चेयरमैन व सभासदो की कुर्सी पर बैठने वालो के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल दी है, तथा मतदाताओं को सोच समझकर वोट करने के लिए विवश कर दिया है।

खालसा इंटर कॉलेज के मैदान को छोटा कर बनाई जा रही दुकानों का मोहल्ले वासियों सहित सिख समाज ने दर्शाया विरोध

नूरपुर में प्रबंधक कमेटी खालसा इंटर कॉलेज द्वारा खालसा इंटर कॉलेज के मैदान को छोटा कर बनाई जा रही दुकानों का मोहल्ले वासियों सहित सिख समाज ने विरोध दर्शाया है। सिख समाज के युवाओं ने इन दुकानों का निर्माण अवैध बताते हुए शीघ्र ही दुकानों के निर्माण को बंद करने का अपील की है। गौरतलब है कि खालसा इंटर कॉलेज प्रबंधक कमेटी द्वारा विद्यालय के फील्ड को छोटा कर लगभग 2 दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका विरोध लगातार हो रहा है, आरोप है सिख समाज सहित मूल निवासियों का कहना है कि, यह निर्माण बिल्कुल गलत है, इसमें मार्ग से खेल का मैदान छोटा हो जाएगा और राजनीतिक रैलियों के लिए भी एक मात्र यही फील्ड है, जहां पर राजनीतिक रेलिया होती हैं। इसीलिए इन दुकानों का निर्माण इस मैदान पर नहीं होना चाहिए।