जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारीयो ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
14

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिजनौर में शैक्षिक, शिक्षणेत्तर कर्मियों के नवीन चयन, पदस्थापना, संविदा नवीनीकरण करने को लेकर। समस्त जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करण यादव से वार्ता करते हुए उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पुरुष शिक्षकों व कर्मचारियों को पद से मुक्त करने पर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को दीया। जिसमें महिलाओं ने आपत्ति जताई कि अगर कस्तूरबा गांधी विद्यालय से पुरुषों को हटा दिया जाएगा तो महिलाएं कुछ काम जो पुरुष कर सकते हैं वह न कर पाने में असमर्थ रहेगी, और 12 अक्टूबर 2022 के आदेश ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में समस्त पदों पर केवल महिलाकर्मी ही नियुक्त किए जाएंगे। इस आदेश को बदल कर दूसरा आदेश पारित किया जाए। क्योंकि इन विद्यालयों में केवल महिलाएं ही कार्य नहीं कर पा सकेंगी।

Leave a Reply