शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 73

सूत व धागे के गोदाम में लगी भीषण आग, जेसीबी से तोड़ी जा रही दीवारें

नहटौर में सूत के गौदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर नगर में तेजी से फेल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया। घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार नगर के बायपास स्थित नए बाज़ार में कलीम अंसारी पुत्र बुंदु हसन निवासी कादीपुरा का सूत का गौदाम है। बताया जा रहा है कि करीब 4 बजे अचानक गौदाम में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी, की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की लंबी लंबी लपटे निकलने लगी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आग पर काबू नही पाया गया। घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड से भी आग पर काबू नही पाया गया। समाचार लिखे जाने तक करीब तीन घंटे तक गौदाम से आग की लपटे निकलती रही। आग लगने से करीब 20 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज। सीओ धामपुर शुभ सूचित। कोतवाल पंकज तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बिजली करंट लगने से बैल की मौत

शेरकोट के ग्राम हाफिजाबाद के निवासी सड़वा के बिजली विभाग की लापरवाही के कारण से, मजदूर किसान सड़वा के बैल की बिजली के करंट लगने से मौके पर ही बैल मृत्यु हो गई है।
दरअसल ग्राम हाफिजाबाद के सड़वा नामक व्यक्ति के पास पशुओं के सारे से ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जिससे बिजली विभाग की लापरवाही के कारण से उसके बैल की करंट लगने से मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर थाना शेरकोट पुलिस मौके पर पहुंची और पशु डॉक्टर को अवगत कराया।

खेत में पड़ा मिला शव, मची चीख पुकार

अफज़लगढ़ में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिरला फार्म हाउस के पास खेत में पड़ा मिला। मृतक का नाम शमीम उर्फ पप्पू बताया जा रहा है, वही जैसे ही परिजनों को शमीम की मौत की खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मृतक के परिजन जंगल की ओर दौड़े और मृतक को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहा से उसको परिजन जसपुर ले गए थे। जसपुर मंे डॉक्टरों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया गया। वही मृतक के शव को घर लाकर परिजनों ने षमीम की हत्या होने की आशंका जताते हुए, पुलिस से शिकायत करने की बात बयां की है, मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक व्यक्ति समीम उर्फ पप्पू कई वर्षों से बिरला फार्म हाउस पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था परंतु कुछ समय से उसके साथ कुछ अलग ही तरह का व्यवहार बिरला फार्म हाउस में हो रहा था। परिजनों ने बताया कि शमीम को सुपरवाइजर के पद से हटाकर मोरझड़ी वाले पार्ट में भेज दिया था, जो की बिरला फार्म हाउस का एक हिस्सा है। जिसमे शमीम ने 2 3 वर्ष तक कार्य किया। वही परिजनों के मुताबिक शमीम को ड्यूटी करने के लिए 5 बजे फार्म हाउस के निकट खेत पर बुला लिया गया था, जबकी ड्यूटी का समय 8 बजे का होता है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुट गई है, पुलिस हर एक पहलू से शमीम की मौत का कारण जानने की तलाश में लगी हुई है। फिलहाल घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

स्योहारा में गायत्री हेल्थ केयर सेंटर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

जनपद बिजनौर के स्योहारा में गायत्री हेल्थ केयर सेंटर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा शिविर में रोगियों को परामर्श दिया गया। इस मौके पर काशीपुर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ऋषि सिंह सोलंकी ने बताया कि, निसंतान जोड़ें निराश नहीं हो इसका उपचार कुछ विशेष जांच के उपरांत संभव है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय विश्वकर्मा ने बताया कैसे रोगी निराश नहीं हो गया, अभी साफ नहीं है, इसका उपचार संभव है, शिविर में 250 से अधिक लोगों को परामर्श दिया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर कंचन डॉक्टर अमित एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बाग में बनी कुटिया में मिला महाराज का खून से लथपथ शव

जनपद बिजनौर के थाना नांगल सोती क्षेत्र के शराय आलम के बाग में बनी कुटिया में मिला महाराज का खून से लथपथ शव बरामद किया है। महाराज की हत्या को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, महाराज के शरीर में पाए गए धारदार हथियार के निशान मिले हैं। कुटिया चारों ओर से बनद थी और अंदर से ताला लगा हुआ था। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज की मानसिक स्थिति सही नहीं थी, आपको बता दें जनपद बिजनौर के नांगल सोती थाना क्षेत्र के ग्राम सराय आलम मे आम के बाग में बनि कुटिया में महाराज का शव मिलने से सनसनी फैल गई, बाग स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर आलाअधिकारी मोके पर पहुंचकर मौत की वजह की छानबीन में जुटी, सराय आलम थाना नहर के पास ओम प्रताप सिंह का बाग है। जिसमें बनी कुटिया मे एक महाराज विजय चौतन्य ब्रहमचारी निवासी ग्राम बलीपुर थाना हथीगता लगभग उम्र 42 वर्षीय से है। महाराष्ट्र जलगांव में 10 15 साल से रह रहे थे। बाग स्वामी ने बताया की महाराज दो दिन से दिखायी नही दिये थे, और आज सुबह मैंने कुटिया पर जाकर देखा तो कुटिया से बदबू आ रही थी, बाग स्वामी ने कुटिया कें अंदर आवाज दी लेकिन कोई जवाब नही मिलने पर दरवाजा खटखटाया, आवाज नहीं आई तो बाघ स्वामी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी, जिसकी सूचना बाग स्वामी ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, और अंदर कुटिया में झांक कर देखा तो महाराज का शव खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी मौके पर क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह घर पर पहुंच गए, महाराज के शव पर धारदार हथियार से वार के निशान थे, शव के पास एक चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है।

स्योहारा में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण के उपरांत निकाली गई जागरूकता रैली

स्योहारा में 18 मई 2023 32 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी धामपुर के दिशा निर्देशन में विश्व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एम क्यू इंटर कालेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा शपथ ग्रहण के उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन, एम क्यू इंटर कॉलेज में एनसीसी धामपुर के कमानाधिकार कर्नल जीसी उपाध्याय, व लेफ्टिनेंट कर्नल एचबी गुरूंग के दिशा निर्देशन में, लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी व, एएनओ लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी के नेतृत्व में एक मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के अंतर्गत शपथग्रहण कराई गई। इसके उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई, जोकि कालेज से शुरू हो कर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए, वापस कालेज परिसर में आकर संपन्न हुई। समापन अवसर पर बोलते हुए, लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी ने कहा कि, मिशन लाइफ कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीस अक्टूबर 2022 को गुजरात से की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपनी जीवन शैली में परिवर्तन कर पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। इसके अंतर्गत अधिकाधिक पेड़ लगाना, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना, कम दूरी के लिए पैदल चलना, साइकिल से यात्रा करना, सार्वजनिक यातायात का प्रयोग करना, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान आकर्षित करना है। इस मौके पर स्काउट प्रभारी उवैश मतलूब, मरग़ूब हुसैन, भूपेंद्र कुमार, इकबाल हुसैन, हवलदार नरेंद्र, आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही कालेज में थल सेना कैंप के चयन के लिए एमक्यू इंटर कालेज, आरएसपी इंटर कॉलेज, स्योहारा डिग्री कॉलेज, लक्ष्य डिग्री कॉलेज, गुरु नानक डिग्री कॉलेज, लोकमणि डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई।

नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राणा का फूल माला से किया गया स्वागत

नगीना क्षेत्र के गांव भोगली में नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राणा का फूल माला व ढोल नगाड़ो द्वारा किया गया स्वागत । नगीना क्षेत्र के गांव भोगली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राणा जैसे ही गांव भोगली में पहुंचे नारी रक्षा सेना के जिला अध्यक्ष नवनीत चौधरी व कार्यकर्ताओं तथा ग्राम वासियों ने उनका फूल मालाओं पहनाकर ढोल नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया और फिर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विचारों पर विमर्श किया गया । नारी रक्षा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राणा ने नारी रक्षा सेना राष्ट्रीय संगठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाना ही इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमलेश देवी के पति धर्मपाल सिंह पृथ्वीराज सिंह नवनीत कुमार धर्मेंद्र कुमार नीरज कुमार राहुल कुमार पवन कुमार बाबू राम सिंह तेजपाल सिंह छज्जू सिंह विमला देवी अनीता मारी सुनीता कुमारी आदि ग्रामवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रेहड़ में गुलदार के हमले से क्षेत्रीय जनता के मन में दहशत

रेहड़ क्षेत्र में हो रहें गुलदार के हमलों से क्षेत्रीय जनता के मन में दहशत व्याप्त हैं। वन क्षेत्र से निकल प्यास बुझाने आबादी की ओर आया एक वन्यजीव पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घर के नजदीक घायल वन्यजीव का शव पड़ा होने की सूचना गृहस्वामी ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वन्यजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा रेहड़ के मौहल्ला कुरैशियान निवासी तस्लीम अहमद पुत्र बुन्दू अहमद के इंटर कालेज मार्ग स्थित घर के चबूतरे पर गुरूवार की तड़के घायल अवस्था में हिरन की प्रजाति चीतल का शव पड़ा मिला। घनी आबादी में चीतल का शव पड़ा मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें बीट प्रभारी मजरूल हसन, वन रक्षक विपिन कुमार, वन श्रमिक सन्नी कुमार व गौरव ने चीतल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय कासमपुरगढ़ी भेज दिया। बीट इंचार्ज मजरूल हसन ने बताया कि कस्बे के नजदीक में अमानगढ़ रेंज होने के कारण चीतल आबादी की ओर आ गया होगा, इसी दौरान गुलदार ने चीतल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

मुरादाबाद में रोड वेस्ट पुलिस चौकी के सामने मां और बेटे पर किसी ने डाला तेजाब

मुरादाबाद में रोडवेज पुलिस चौकी के सामने एक मां-बेटे पर तेजाब फेंके जाने की घटना सामने आई है। महिला और उसके बेटे ने आरोप लगाया है कि कार सवार किसी हमलावर ने उनके ऊपर एसिड फेंका है। जबकि पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद इसे एक दुर्घटना बताया है। सिविल लाइंस में नवीन नगर निवासी परचून व्यापारी नवीन सक्सेना की पत्नी अंशू (55 साल) और बेटा ऋषभ सक्सेना देवी जागरण के कार्ड बांटने गए थे। ऋषभ स्कूटी चला रहा था जबकि अंशू उसके पीछे बैठी थीं। पीतल नगरी से लौटते समय शाम करीब 6 बजे रोडवेज पुलिस चौकी के सामने अचानक एक कार स्कूटी के बराबर से निकली। तभी मां-बेटे के ऊपर किसी तरल पदार्थ के छींटे पड़े और दोनों को जलन होने लगी। देखा तो पास में एसिड की कैन भी पड़ी थी। दोनों ने पुलिस को सूचना दी और तुरंत अस्पताल पहुंचे। मां-बेटे ने पुलिस को बताया कि कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर एसिड फेंका है। इस सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल में मां-बेटे के बयान दर्ज किए। शुरुआती छानबीन के बाद एसपी सिटी का कहना है कि ये एसिड अटैक की घटना नही बल्कि एक हादसा है। एसपी का कहना है कि कोई बाइक सवार कैन में एसिड लेकर जा रहा था। तभी संभवत किसी चीज की टक्कर से उसके हाथ से कैन छूटी और उसके ऊपर किसी भारी वाहन का पहिया उतर गया। जिससे कैच पिचकी और उससे निकले तेजाब के छींटे मां-बेटे के ऊपर आ गए। मौके पर कैन पिचकी हुई मिली है।

संभल में तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर गिरा एक की मौत सात घायल

संभल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां दिल्ली से बदायूं लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं, और दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। सड़क हादसा रजपुरा में अनूपशहर गंगा पुल के पास का है। बदायूं के गांव बलिया निवासी ऑटो चालक चंद्रप्रकाश अपने परिवार के साथ ऑटो से दिल्ली स्थित अपनी बहन की ननद की शादी में सम्मिलित होने के लिए गए थे। जनपद संभल की सीमा में गंगा पुल के पास ऑटो सड़क के गड्ढों में अनियंत्रित हो गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार चंद्रप्रकाश, उनकी पत्नी दुर्गा, बेटा सचिन, भाई नरेश पाल, भतीजा आकाश, सुरेंद्र, सत्येंद्र, शिवम घायल हो गए। घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। इसी बीच सूचना पाकर रजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने ऑटो चालक चंद्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार के अन्य घायल सदस्यों का उपचार चल रहा है। चंद्रप्रकाश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।