मुरादाबाद में रोड वेस्ट पुलिस चौकी के सामने मां और बेटे पर किसी ने डाला तेजाब

0
31

मुरादाबाद में रोडवेज पुलिस चौकी के सामने एक मां-बेटे पर तेजाब फेंके जाने की घटना सामने आई है। महिला और उसके बेटे ने आरोप लगाया है कि कार सवार किसी हमलावर ने उनके ऊपर एसिड फेंका है। जबकि पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद इसे एक दुर्घटना बताया है। सिविल लाइंस में नवीन नगर निवासी परचून व्यापारी नवीन सक्सेना की पत्नी अंशू (55 साल) और बेटा ऋषभ सक्सेना देवी जागरण के कार्ड बांटने गए थे। ऋषभ स्कूटी चला रहा था जबकि अंशू उसके पीछे बैठी थीं। पीतल नगरी से लौटते समय शाम करीब 6 बजे रोडवेज पुलिस चौकी के सामने अचानक एक कार स्कूटी के बराबर से निकली। तभी मां-बेटे के ऊपर किसी तरल पदार्थ के छींटे पड़े और दोनों को जलन होने लगी। देखा तो पास में एसिड की कैन भी पड़ी थी। दोनों ने पुलिस को सूचना दी और तुरंत अस्पताल पहुंचे। मां-बेटे ने पुलिस को बताया कि कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर एसिड फेंका है। इस सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल में मां-बेटे के बयान दर्ज किए। शुरुआती छानबीन के बाद एसपी सिटी का कहना है कि ये एसिड अटैक की घटना नही बल्कि एक हादसा है। एसपी का कहना है कि कोई बाइक सवार कैन में एसिड लेकर जा रहा था। तभी संभवत किसी चीज की टक्कर से उसके हाथ से कैन छूटी और उसके ऊपर किसी भारी वाहन का पहिया उतर गया। जिससे कैच पिचकी और उससे निकले तेजाब के छींटे मां-बेटे के ऊपर आ गए। मौके पर कैन पिचकी हुई मिली है।

Leave a Reply