रविवार, अप्रैल 27, 2025

धामपुर:एक किशोर की नदी में डूब कर हुई मौत

0

एक किशोर की नदी में डूब कर हुई मौत, अपने पिता के साथ पशुओं के लिए लेने गया था चारा।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के सुहागपुर निवासी नैतिक गिरी 13 वर्ष पुत्र मोहित गिरी अपने पिता मोहित गिरी के साथ बीती शाम लगभग 6 बजे खो नदी से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। मोहित गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं और मेरा बेटा रोज की तरह पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। मैं ऊपर बैठा और मेरा बेटा नीचे चला गया था। मेने उसको इधर उधर काफी देर तक ढूंधा परंतु वह नहीं मिला। फिर में अपने घर वापिस आया यहां से हम काफी लोग एकत्र हो कर गए और वहां काफी ढूंढने का प्रयास किया नही मिला। आज सुबह गोताखोर नाजिम आदि की मदद से मेरे बेटे का नदी से शव मिला है। नैतिक गिरी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए शव के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू करदी है। बताया जाता है की नैतिक गिरी ने इस वर्ष छठी कक्षा पास करके सातवीं कक्षा में प्रवेश किया था। मृतक नैतिक गिरी के तीन भाई और एक बहन है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव, मौक़े पर पहुँची पुलिस जांच पडताल में जुटी।

0

एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव, मौक़े पर पहुँची पुलिस जांच पडताल में जुटी।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के मौहल्ला नई सराय में, नूर जहां पत्नी ज़ुल्फ़िकार उम्र क़रीब 38 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिला है। बताया जाता है कि घटना के बाद पति ज़ुल्फ़िकार अपनी पत्नी और बच्चों को मौक़े पर छोड कर फरार हो गया। महिला और महिला का पति ज़ुल्फ़िकार अपने चार बच्चों के साथ मरहूम मुंशी शफ़ीक़ के यहाँ करीब एक साल से किराय के मकान में रहते थे, और भीक माँगने का काम करते थे। बताया जाता है कि ज़ुल्फ़िकार अपाहिच है उसके दोनों पैर नहीं है, मृतक नूर जहां के छोटे छोटे तीन बेटे चाँद, दानिश, मोनू और एक छोटी बेटी नाज़मी है। सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में ले लिया है। तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

चांदपुर के देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा में झूमे श्रद्धालु

0

चांदपुर के देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण पान कराते हुए कथा के छठे दिवस में कथावाचक सौरभ कौशिक महाराज ने श्रोताओं को मां दुर्गा की दिव्य शक्तियों के बारे में बताते हुए कहा मां जगदंबा की शक्ति एवं उनका पराक्रम अतुलनीय है। कथा व्यास पंडित सौरभ कौशिक ने यह भी बताया कि आखिर देवकी और वसुदेव जी को कंस की कारागास में क्यों रहना पडा क्या कारण था। कथावाचक ने श्रोताओं को समझाते हुए कहा की पूर्व काल में यह देवकी कश्यप मुनि की पत्नी अदिति थी। कश्यप मुनि की दूसरी पत्नी दिती द्वारा ही इनको यह श्राप दिया गया था। पूर्व जन्म में अदिति के पुत्र इंद्र ने माता दिती के गर्भ के सात टुकडे कर दिए थे। जिस कारण देती ने अदिति को श्राप दे दिया कि तुम्हारे 7 पुत्र पैदा होते ही तुरंत मर जाएंगे और आपको कारागास में भी रहना पड़ेगा। उसी श्राप के कारण वही अदिति अगले जन्म में देवकी बनी और कंस द्वारा कारागार में बंद कर दिया गया। तथा उसके सात पुत्रों को भी मार दिया गया और बहुत कष्ट सहे। कथावाचक सौरभ कौशिक महाराज ने कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के अवतार की कथा सुनाते हुए श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव बडे धूमधाम से मनाया। जिसमें सुंदर सुंदर भजनों के साथ भक्ति में नाचे और झूमकर आनंद लिया। छठे दिन की कथा के यजमान वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट एवं प्रभात कुमार चौहान सपत्नी रहे। कथा में व्यवस्था बनाने में मोहित अग्रवाल, कौशिक चंद्रा, जगत शर्मा, राहुल तायल, अनिल अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
चांदपुर से अजय कुमार कौषिक की रिपोर्ट।

धामपुर में कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

0

धामपुर नगर के मौहल्ला बाड वान स्थित श्री शंकर मंडल शिव मंदिर में आयोजित महर्शि कश्यप एवं भैरव बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत, नगर में विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल पीत वस्त्र धारी, महिलाएं सिरों पर मंगल कलश धारण किए हुए प्रभु का गुणगान करती चल रही थी। कलश शोभा यात्रा का मार्ग पर अनेकों स्थानों पर श्रद्धालु परिवारों द्वारा पुष्प वर्षा आदि से स्वागत किया गया। मौहल्ला बाडबान के प्रमुख चौराहे से प्रारंभ हुई कलश शोभायात्रा में सबसे आगे बच्चे एवं युवा हाथों में केसरिया ध्वज धारण किए हुए चल रहे थे। दरअसल धामपुर के समाजसेवी मुनीश कुमार कश्यप हलवाई एवं कुसुम देवी कश्यप के संयोजन में निकाली गई, इस कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। कश्यप परिवार की संरक्षक माता फूलवती देवी कश्यप के संरक्षण में आयोजित, इस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान मुनीश कुमार कश्यप, कुसुम देवी, बॉबी कश्यप, सुधा कश्यप, मोहित कश्यप, नीतू कश्यप, अमित कश्यप, शीतल कश्यप, ट्विंकल कश्यप, रीना कश्यप, बिट्टू कश्यप, निर्मला कश्यप, जाह्नवी कश्यप, कुंज कश्यप, किट्टू कश्यप, काजल कश्यप, छवि कश्यप, लक्ष्मी कश्यप, अनुराग कुमार, कश्यप अनु कश्यप, सुनील कुमार कश्यप, शोभा रानी कश्यप, सीमा रानी कश्यप, मोनू कश्यप, जूली कश्यप, कैलाश सिंह कश्यप, प्रभादेवी कश्यप आदि शामिल रहे। पूजन कार्यक्रम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य पंडित संजय मिश्रा ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया। कलशधारी महिलाओं में माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन की संस्थापक पूनम सैनी तथा मोनिका सैनी, निर्मला देवी सैनी, सरला देवी, सुशीला देवी, मंजू रानी, सीमा रानी, नितेश चौहान, डोली चौहान, शालू रानी, अर्चना जैन, मंजू सैनी, सीमा सैनी, गुंजन बिश्नोई, मोना बिश्नोई, फूलवती देवी, शीतल रानी, लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, मिथिलेश रानी, नीतू रानी, अलपा देवी, माया देवी, आशा रानी, निर्मला देवी, वैष्णवी देवी आदि शामिल रहीं। कलश शोभा यात्रा निर्धारित मार्गाे की परिक्रमा के बाद श्री शंकर मंडल शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक शिवम सैनी, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अतुल कुमार सैनी, नगर पालिका परिषद धामपुर के सभासद सोमपाल सिंह सैनी उर्फ़ सोनू, पूर्व सभासद बबली देवी सैनी, मीनाक्षी शर्मा, पंकज विश्नोई, संजय शर्मा, युवा समाजसेवी संजय शर्मा, मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, महासचिव अमित कुमार अग्रवाल, प्रबंध समिति के सभी सहयोगियों का समर्पित योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट

आधारशिला द स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस

0

चांदपुर के आधारशिला द स्कूल में आधारशिला स्कूल के चौदह वें स्थापना दिवस को बडे ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
दरअसल आधारशिला द स्कूल चांदपुर का चौदह वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक शानदार सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने एक बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा बारह की छात्रा मृदुलिका कर्णवाल ने इस स्थापना दिवस पर अपनी यादों को सबके सामने प्रस्तुत किया। स्थापना दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी ने विद्यालय की स्थापना वर्ष दो हज़ार दस से लेकर अब तक की प्रगति आख्या सबके सामने रखी, एवं विद्यालय में अब तक की प्रमुख घटनाओं के बारे में रोचक पूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों में डॉक्टर भूपाल सिंह, राहुल गोस्वामी, शिवम कुमार भटनागर, बृजभान सिंह, आशीष शर्मा, कुलदीप कुमार शर्मा। आशीष राजपूत, सत्येंद्र कुमार शर्मा, आशुतोष वशिष्ठ, भावना अहलावत, कोमल चौहान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता शर्मा ने भी स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवंएकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनिता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, स्कूल कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के वार्षिक पंचांग का किया गया विमोचन

0

भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पावन मेला पर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान धामपुर का द्वितीय स्थापना समारोह तथा वार्षिक पंचांग विमोचन समारोह का स्थानीय दमयंती देवी नर्सिंग होम पर आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर आदित्य अग्रवाल ने संचालन किया। डॉक्टर मोनिका अग्रवाल ने संस्थान के कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व विधायक लव कुश रहे। विशिष्ट अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा के प्रांत अध्यक्ष अनिल गोयल। बनवासी कल्याण आश्रम बिजनौर विभाग के संयोजक इलम सिंह। जिला प्रचारक दीपक, जिला संपर्क प्रमुख हमांशु, जिला प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र, रोशन लाल। डॉक्टर संजय भटनागर, रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष मनीष गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान। प्रियंका मॉडर्न स्कूल की डायरेक्टर अदिति राणा, ब्लॉक प्रमुख क्षमता हेमलता चौहान। सरस्वती कौशिक, ऐश्वर्या चौधरी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की नगर अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, प्रभा गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारम गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा गणेश वंदना के साथ हुआ। शिवानी अग्रवाल, श्रुति जैन, नेहा गुप्ता। अदिति मित्तल, डॉक्टर करिश्मा सक्सेना, सुरभि जैन, सोनीका अग्रवाल, हर्ष गोयल, अनीता गोयल। उमा वर्मा, रजनी अग्रवाल, मनमीत कौर, शशि अरोडा, प्रिया गर्ग, हिमानी अग्रवाल। श्वेता गोयल, श्वेता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, श्वेता मेहरोत्रा, शोभा रस्तोगी, रेनू भारद्वाज, मीनू सिसोदिया। डॉक्टर शंकर दत्त भारद्वाज, पूर्व जिला संचालक रविंद्र, मनोज अग्रवाल, दिनेश चंद नवीन। वीरेश गुप्ता, हरिकांत शर्मा, नरेश वर्मा, मनोज रोहिल्ला, पंकज अग्रवाल, सुभाष चंद्र जैन। अविनाश गोयल, रजनी अग्रवाल, कपिल तुली, आलोक आर्य आदि उपस्थित रहे। सभी ने लगातार लगने वाले साप्ताहिक नि शुल्क चिकित्सा शिविर वार्षिक पंचांग नेत्र परीक्षण शिवरों, मोतियाबिंद के ऑपरेशन ऑन सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम जो के संस्थान द्वारा, निरंतर किया जा रहे हैं उनकी मुक्त कंठ से सराहना की। पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लव कुश ने अध्यक्ष भाषण में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वार्षिक पंचांग विमोचन सभी ने मिलकर किया पंचांग 9000 संख्या में बने हैं। तथा आसपास के नगरों में भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला प्रकोष्ठ तथा दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने दीपोत्सव कार्यक्रम किया तथा हिंदू नव वर्ष हर्षाे उल्लास के साथ मनाया। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान ने निशुल्क कैंपों में निस्वार्थ निरंतर सेवा देने के लिए अमित गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, सतीश वर्मा, साहिल, मदनपाल, पवन चौहान, अखिलेश शर्मा आदि को भी सम्मानित कियज्ञं
ब्यूरो रिपोर्ट

स्योहारा में ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में सुबह 7:30 बजे होगी अदा

0

ईद की नमाज़ को लेकर सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक़ रज़ा के आवास पर की गई बैठक आयोजित।
शहर ईमाम मौलाना क़ामिल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद की नमाज़ ईदगाह में 7ः30 बजे अदा की जायेगी। इसी के साथ ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक़ रज़ा ने बताया साफ सफाई के लिए नगर पालिका को सूचित कर दिया गया है। कमेटी के लोग ईदगाह की साफ सफाई आदि का ध्यान रखेंगे, साथ ही साथ उन्होंने शहर के लोगों से अपील की। ईदगाह में वक़्त पर पहुंच कर ईदगाह के प्रांगण में ही नमाज़ अदा करें। सड़कों पर कोई नमाज़ नहीं पढे। साथ ही उन्होंने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा ईदगाह आपकी है आप सब मिलकर ईदगाह की साफ सफाई का ख़्याल रखें गंदगी न करें न करने दें। इस मोके शहर इमाम मौलाना क़ामिल अंसारी, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष अहसन एडवोकेट, सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक़ रज़ा, पूर्व डिप्टी एस पी इक़बाल उज़्ज़मा, सरफराज़ नवाज, सोहैल ज़फर, डॉक्टर नफीस उर्ररहमान, साबिर सलमानी, आसिफ मंसूरी, नसीम कुरैशी, ज़िया उर्रहमान, मौहम्मद असलम, ज़ाहिद शैख़ सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
स्योहारा से नजम सिद्दीकी की रिपोर्ट।

धामपुर क्षेत्रान्तर्गत डीएम-एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

0

धामपुर क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही क्षेत्रीय लोगो से वार्ता की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, उप जिलाधिकारी धामपुर रीतू रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

0

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर गजुपुरा गांव वासियों के सहयोग से गजेंद्र सिंह की बैठक गांव गजुपुरा में लगाया गया। शिविर का उद्घाटन हिंदू रक्षा सेना की जिला अध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या चौधरी ने फीता काटकर किया। गजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, मनजीत सिंह, संदीप कुमार, संयुक्त रूप से मौजूद रहे। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन ने 120 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां व साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपडे के बने थैले भी 10 रूपए सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को हिमांशु बंसल, कपिल जोगेंद्र, अनुज सफल बनाने में, साहिल, नन्हे, पंकज अग्रवाल, संदीप मोहित, सतीश वर्मा, संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट।

चांदपुर में बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी

0

चचेरी बहन का लग्न रिश्ता करके बाइक से लौट रहे भाई की सडक दुर्घटना में दुखद मौत। बाईक पर सवार चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल। मृतक के परिवार में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के ग्राम नवादा निवासी राजा 17 वर्ष पुत्र विजय सिंह अपनी चचेरी बहन का रिश्ता करने अपने घर वालों के साथ ग्राम सिकंदरपुर गया था। रिश्ता चढाने के बाद अपने घर को वापस लौटते समय चांदपुर जलीलपुर मार्ग पर देर शाम ग्राम अकबरपुर में किसी अज्ञात वाहन से राजा की बाइक से जोरदार टक्कर हुई। दोनों वाहनों की टक्कर में राजा और उसका चचेरा भाई ऋतिक गंभीर रूप से घायल होकर दूर जा पडे। ग्रामीण ने दोनों घायलों की मदद करते हुए सरकारी अस्पताल भिजवाया। राजा के शरीर से अत्यधिक रक्त बहने के कारण चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही अज्ञात वाहन चालक मौका पाकर वाहन सहित फरार हो गया। राजा के चचेरे भाई ऋतिक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर राजा एवं ऋतिक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ पहुंचे। राजा के शव को देखकर उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन कह रहे थे कि राजा को बाइक से जाने के लिए मना किया था परंतु वह नहीं माना। राजा के नाबालिग होने एवं घर में चचेरी बहन की शादी होने के कारण परिजनों ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराया। 3 अप्रैल की शाम की घटना में राजा की मौत के बाद घर से उसकी अर्थी उठी। जिसका रात्रि में अंतिम संस्कार कर दिया गया तथा 4 अप्रैल को उसकी चचेरी बहन की डोली उठेगी। जिसका रिश्ता लेकर राजा बहन की ससुराल गया था। राजा का एक भाई और तीन बहन परिवार में है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।