स्योहारा में ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में सुबह 7:30 बजे होगी अदा

    0
    37

    ईद की नमाज़ को लेकर सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक़ रज़ा के आवास पर की गई बैठक आयोजित।
    शहर ईमाम मौलाना क़ामिल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद की नमाज़ ईदगाह में 7ः30 बजे अदा की जायेगी। इसी के साथ ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक़ रज़ा ने बताया साफ सफाई के लिए नगर पालिका को सूचित कर दिया गया है। कमेटी के लोग ईदगाह की साफ सफाई आदि का ध्यान रखेंगे, साथ ही साथ उन्होंने शहर के लोगों से अपील की। ईदगाह में वक़्त पर पहुंच कर ईदगाह के प्रांगण में ही नमाज़ अदा करें। सड़कों पर कोई नमाज़ नहीं पढे। साथ ही उन्होंने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा ईदगाह आपकी है आप सब मिलकर ईदगाह की साफ सफाई का ख़्याल रखें गंदगी न करें न करने दें। इस मोके शहर इमाम मौलाना क़ामिल अंसारी, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष अहसन एडवोकेट, सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक़ रज़ा, पूर्व डिप्टी एस पी इक़बाल उज़्ज़मा, सरफराज़ नवाज, सोहैल ज़फर, डॉक्टर नफीस उर्ररहमान, साबिर सलमानी, आसिफ मंसूरी, नसीम कुरैशी, ज़िया उर्रहमान, मौहम्मद असलम, ज़ाहिद शैख़ सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
    स्योहारा से नजम सिद्दीकी की रिपोर्ट।

    Leave a Reply