धामपुर में कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    0
    3

    धामपुर नगर के मौहल्ला बाड वान स्थित श्री शंकर मंडल शिव मंदिर में आयोजित महर्शि कश्यप एवं भैरव बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत, नगर में विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल पीत वस्त्र धारी, महिलाएं सिरों पर मंगल कलश धारण किए हुए प्रभु का गुणगान करती चल रही थी। कलश शोभा यात्रा का मार्ग पर अनेकों स्थानों पर श्रद्धालु परिवारों द्वारा पुष्प वर्षा आदि से स्वागत किया गया। मौहल्ला बाडबान के प्रमुख चौराहे से प्रारंभ हुई कलश शोभायात्रा में सबसे आगे बच्चे एवं युवा हाथों में केसरिया ध्वज धारण किए हुए चल रहे थे। दरअसल धामपुर के समाजसेवी मुनीश कुमार कश्यप हलवाई एवं कुसुम देवी कश्यप के संयोजन में निकाली गई, इस कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। कश्यप परिवार की संरक्षक माता फूलवती देवी कश्यप के संरक्षण में आयोजित, इस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान मुनीश कुमार कश्यप, कुसुम देवी, बॉबी कश्यप, सुधा कश्यप, मोहित कश्यप, नीतू कश्यप, अमित कश्यप, शीतल कश्यप, ट्विंकल कश्यप, रीना कश्यप, बिट्टू कश्यप, निर्मला कश्यप, जाह्नवी कश्यप, कुंज कश्यप, किट्टू कश्यप, काजल कश्यप, छवि कश्यप, लक्ष्मी कश्यप, अनुराग कुमार, कश्यप अनु कश्यप, सुनील कुमार कश्यप, शोभा रानी कश्यप, सीमा रानी कश्यप, मोनू कश्यप, जूली कश्यप, कैलाश सिंह कश्यप, प्रभादेवी कश्यप आदि शामिल रहे। पूजन कार्यक्रम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य पंडित संजय मिश्रा ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया। कलशधारी महिलाओं में माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन की संस्थापक पूनम सैनी तथा मोनिका सैनी, निर्मला देवी सैनी, सरला देवी, सुशीला देवी, मंजू रानी, सीमा रानी, नितेश चौहान, डोली चौहान, शालू रानी, अर्चना जैन, मंजू सैनी, सीमा सैनी, गुंजन बिश्नोई, मोना बिश्नोई, फूलवती देवी, शीतल रानी, लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, मिथिलेश रानी, नीतू रानी, अलपा देवी, माया देवी, आशा रानी, निर्मला देवी, वैष्णवी देवी आदि शामिल रहीं। कलश शोभा यात्रा निर्धारित मार्गाे की परिक्रमा के बाद श्री शंकर मंडल शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक शिवम सैनी, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अतुल कुमार सैनी, नगर पालिका परिषद धामपुर के सभासद सोमपाल सिंह सैनी उर्फ़ सोनू, पूर्व सभासद बबली देवी सैनी, मीनाक्षी शर्मा, पंकज विश्नोई, संजय शर्मा, युवा समाजसेवी संजय शर्मा, मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, महासचिव अमित कुमार अग्रवाल, प्रबंध समिति के सभी सहयोगियों का समर्पित योगदान रहा।
    ब्यूरो रिपोर्ट

    Leave a Reply