सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 46

पहाड़ों पर बारिश से उफान पर आई खो नदी बढ़ापुर नगीना मार्ग ध्वस्त आवागमन ठप

बिजनौर में पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के चलते बिजनौर की नदियां उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। साथ ही जिले में कई जगह नदी के तेज बहाव के चलते सड़कें कट गई हैं। बढ़ापुर का नगीना से संर्पक कट गया है। आवागमन बंद होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजनौर जिला उत्तराखंड से सटा हुआ जिला है। जब जब उत्तराखंड में तेज बारिश होती है तो बिजनौर जिले से होकर गुजरने वाली कई, नदियां उफान पर आ जाती हैं। जिसके चलते बिजनौर जिले के अधिकांश इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
ताजा मामला बिजनौर के बढ़ापुर इलाके का है। जहां उत्तराखंड में हो रही तेज बारिश के चलते खो नदी उफान पर है। खो नदी के उफान पर होने के चलते नगीना से बढ़ापुर को जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी के तेज बहाव में बह गई है। बढ़ापुर का नगीना से संपर्क कट गया है। सड़क बन्द होने से बढ़ापुर में रहने वाले लोगों व नगीना से बढ़ापुर जाने वाले लोगों को रास्ता बंद होने की वजह से, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बिजनौर जिले की गंगा, मालन, कोटावली और खो नदी सहित कई नदियों तेज बहाव से बह रही हैं। नदियों के उफान के चलते जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। खुद जिले के अफसरों ने मौके का मुआयना कर अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को यह भी हिदायत दी जा रही है कि वह नदियों के पास ना जाएं।

दिन दहाड़े BJP नेता को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

मुरादाबाद में दिन दहाड़े एक बीजपी नेता की हत्या कर दी गई। ये नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी की घटना है। सोसायटी के बाहर टहलते समय बीजेपी नेता अनुज चौधरी को बाइक सवार 3 बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। आनन फानन में घायल अनुज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ये हमला तब हुआ जब भाजपा नेता अपने भाई के साथ सोसायटी के बाहर टहल रहे थे। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसमें दिख रहा है, कि अनुज चौधरी गोली लगने के बाद जमीन पर गिर जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी दो बदमाश उन्हें गोलियां मारते रहे। इसकी सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। बदमाशों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस लगी हुई है। मृतक भाजपा नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी थे, जिनकी उम्र मात्र 35 साल थी। अचानक पीछे से आकर बाइक सवार बदमाशों ने अनुज पर गोलियां चला दीं। साथ में मौजूद भाई कुछ समझ पाता, इतने में बदमाश गोलियां चलाकर फरार हो गया। घायल अनुज को पास के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। बताया ये भी जा रहा है कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने के बाद से ही अनुज की कुछ लोगों से रंजिश चली आ रही थी। हालांकि उस वक्त अनुज वह चुनाव हार गए थे। लेकिन अब उन्होंने मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी थी। घटना के संबंध में एस एस पी हेमराज मीना ने बताया,,,बाइट।

चांदपुर पुलिस ने 7 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, पुलिस की हो रही प्रशंसा

चांदपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों से सात चोरी की घटनाओं का सामान बरामद कर, मामले का खुलासा किया है। सोने चांदी सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस टीम की हो रही प्रशंसा।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं, कि अपराध की रोकथाम के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय रहे। इसी क्रम में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान में तीन शातिर, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त साजिद पुत्र निसार मोहल्ला काजी सराय थाना चांदपुर, रिहान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम मुस्तफाबाद दयालपुर दिल्ली, सुहेल पुत्र अली मोहम्मद न्यू मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली बताए गए हैं। इन अभियुक्तों से एक जोड़ी दस्तबंद चांदी, एक चेन सोने की, एक लोंग सोने की, दो सिक्के चांदी के तथा एक एल इडी टीवी व एक एल इ डी टीवी केबल, 25000 रूपए नकद, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी पायल, एक ड्रिल मशीन, दो ग्राइंडर मशीन एक हैम्मर, तीन चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्तो से की गई पूछताछ में थाना हीमपुर दीपा व थाना चांदपुर क्षेत्र में चोरी की 7 घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष चांदपुर उदय प्रताप सिंह। उप निरीक्षक लोकेश कुमार। उप निरीक्षक नितेंद्र कुमार। उपनिरीक्षक देवी प्रसाद गौतम। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार। पुष्पेंद्र सिंह। पुष्पेंद्र कुमार। कांस्टेबल चरण दास। कांस्टेबल रजनीश रहे। घटनाओं के खुलासे एवं सामान की बरामदगी पर चांदपुर क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह एवं थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहित पूरी टीम की प्रशंसा हो रही है।

खो नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1.40 मीटर ऊपर पहुंचा

शेरकोट में अधीक्षण अभियन्ता एवं उप जिलाधिकारी धामपुर ने किया खो नदी में बाढ़ का निरीक्षण।
दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण, खो नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1.40 मीटर ऊपर पहुँच गया है। खो नदी में बढ़ते जल स्तर की सूचना पर सिंचाई कार्य मण्डल मुरादाबाद के अधीक्षण अभियंता ह्रदय नारायण सिंह ने खो नदी पर, पहुँच कर खो नदी में बाढ़ का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बाढ़ से जनता की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के समय सिंचाई खण्ड मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार। सहायक अभियंता सतपाल सिंह एवं जेई हरवीर सिंह, मनोज कुमार पाल, हरीश तिलाड़ा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता ह्रदय नारायण सिंह ने बताया कि, इस समय खो नदी में 95436 क्यूसेक पानी पास हो रहा है। क्षेत्रीय जनता को बाढ़ से घबराने की कोई आवश्यकता नही है। जनता धैर्य बनाये रखे, खो बैराज से सम्बंधित सहायक अभियंता व अन्य कर्मचारियों द्वारा तटबन्ध की सतत निगरानी की जा रही है तथा तटबन्ध पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं आंगनवाड़ी सीएचओ की ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया

0

स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर, आशाओं आंगनवाड़ी सीएचओ की ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया। जिसमें एक से 19 वर्ष के आयु वाले बच्चों को, 10 अगस्त 2023 से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों। स्कूल। प्राइमरी स्कूल एवं जूनियर हाईस्कूल, मदरसा आदि सभी स्थानों पर, एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। इस प्रोग्राम को सफल बनाने का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर, आंगनबाड़ी आशाओं सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया।

जिले भर के स्कूल प्रबंधकों ने बिजनौर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौंपा

आज़मगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में, एक छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में कॉलेज की प्रिंसिपल, और कक्षा अध्यापिका की गिरफ्तारी के विरोध में, बिजनौर जिले के सभी आई सी एस ई और सी बी एस ई विद्यालय पूरी तरह से बंद रहे। स्कूल फेडरेशन के बैनर तले जिले भर के स्कूल प्रबंधकों ने, बिजनौर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन, अपर जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में छात्रा द्वारा आत्महत्या की घटना को दुखद व्यक्त करते हुए, बिना उचित जांच पड़ताल के स्कूल की प्रिंसिपल और कक्षा अध्यापका की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए। दोनों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई। फेडरेशन के अध्यक्ष ने छात्रा के अभिभावकों के, प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा, कि इस प्रकार की घटनाओं के कारण विद्यालय की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो रही है। अगर भविष्य में इस तरह की कोई घटना होती है, तो बिना जांच किए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया जाए।

गुलदार के पिंजरे में कैद होने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

रेहड़ के सादकपुर में गुलदार के पिंजरे में कैद होने पर, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग ने गुलदार को कानपुर चिड़ियाघर भेजने की बात कही है।
दरअसल, बीती रात सादकपुर में सर्वेश कुमार के खेत पर लगे पिंजरे में गुलदार के फंसने की सूचना पर, सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। रेहड़ क्षेत्र में पांच मौतों के बाद ग्रामीण गुलदार की दहशत में जी रहे थे। सूचना पर पहुंचे वन कर्मी गुलदार को लेकर केहरिपुर आए, जहां हल्का उपचार कराया गया। उधर डी एफ ओ अरुण कुमार सिंह ने बताया की, गुलदार नर वयस्क है, इसकी उम्र चार वर्ष है। गुलदार को कानपुर चिड़ियाघर भेजा जा रहा है। इस अवसर पर डीएफओ बागपत हेमंत सेठ। डॉक्टर आर के सिंह। एस डी ओ अंशुमान मित्तल। एजुकेशन आफिसर, कार्तिक। रेंजर खुशबू उपाध्याय। डिप्टी रेंजर सरोप सिंह रावत। श्याम लाल यादव सहित विवेक मोहन यादव। चालक राजीव कुमार आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

बिजनौर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बिजनौर जिले के हीमपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की, खून से लथपथ लाश मिलने पर मचा हड़कंप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

12 लाख से अधिक रुपए की संपत्ति नियमानुसार कुर्क की कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जनपद बिजनौर की पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए, गैंगस्टर अभियुक्तो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई, 12 लाख से अधिक रुपए की संपत्ति नियमानुसार कुर्क की है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
दरअसल आपको बता दें, थाना हीमपुर दीपा की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा, जनपद में अपराध की रोकथाम एवं गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गई। संपत्ति को कुर्की कराए जाने की निर्देश दिए हैं। थाना अध्यक्ष हीमपुर दीपा ने नियमानुसार मुनादी करा कर ग्रामीणों को एकत्र करके, कुर्की आदेश सुनाया। तथा करन व हरि ओम अभीयुक्तगण की आवासीय संपत्ति जिसकी कीमत 12,64,600 रूपए है, को कुर्क किया। पुलिस के अनुसार करन व हरिओम अभियुक्त गण, अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर लूट व हत्या जैसे जघन्य अपराध कार्य कर, अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु अवैध रूप से धन अर्जित कर, मकान का निर्माण किया था। इसी संपत्ति पर कुकीॅ की कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार करन के ऊपर पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में, अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तथा हरिओम के ऊपर 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हीमपुर दीपा के साथ, प्रशासक मजिस्ट्रेट तहसीलदार चांदपुर, कमलेश कुमार। पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर, सर्वम सिंह। उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र। कांस्टेबल देवेंद्र सिंह तथा महिला कॉन्स्टेबल प्रीति व अर्चना साथ रही।

गुलदार दिखाई देने से किसानो में बना हुआ भय का माहौल

जलीलपुर क्षेत्र के कई गांव जलीलपुर। नवादा। पहाड़पुर। शाहपुर भसौड़ी, में गुलदार दिखाई देने से किसानो में भय का माहौल बना हुआ है। गुलदार के डर से क्षेत्र के किसान रात जागकर गुजार रहे है।
दरअसल, जलीलपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर भसौड़ी में घर मे घुसा गुलदार, परिजनों के शौर मचाने पर जंगल की और गुलदार भाग गया। जलीलपुर क्षेत्र के किसानो ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार विकास खंड जलीलपुर के गांव शाहपुर भसौड़ी मे, बीती रात को लगभग साड़े 8 बजे जयपाल सिंह के घर मे खड़े शहतूत के पेड़ के नीचे गुलदार खड़ा था। जयपाल सिंह का बड़ा बेटा जो गांव से अपने घर आया तो उसने अपने, घर मे शहतूत के पेड़ के नीचे किसी जानवर के खड़े होने की आहट लगी, और उसने तुरंत अपनी बहन प्रिती से टार्च जलाने के लिए कहा। प्रिती ने जैसे ही टार्च जलाई तो सामने गुलदार खड़ा था। गुलदार को देखकर दोनों भाई बहन के होश उड़ गए। फिर उन्होंने शोर मचा दिया शोर सुनकर सैकड़ों की संख्या में, गांव वाले इकठ्ठा हो गए। शौर शराबा होते ही गुलदार जंगल की और भाग गया। गुलदार के गांव में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कपिल कुमार। बिजयपाल सिंह। जिले सिंह। सोमपाल सिंह। शुभम कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया, कि गांव के लोगों ने जागकर रात गुजारी हैं। क्षेत्र के किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की।